NCERT Solutions of Class 10 SST Geography Chapter-3 Water Resources जल संसाधन
Exercise
Question 1:
Multiple choice questions.
(i) Based on the information given below classify each of the situations as ‘suffering from water scarcity’ or ‘not suffering from water scarcity’.
(a) Region with high annual rainfall.
(b) Region having high annual rainfall and large population.
(c) Region having high annual rainfall but water is highly polluted.
(d) Region having low rainfall and low population.
(i) नीचे दी गयी सूचना के आधार पर स्थितियों को ‘जल की कमी से प्रभावित’ या ‘जल की कमी से अप्रभावित’ में वर्गीकृत कीजिए।
(क) अधिक वर्षा वाले क्षेत्र
(ख) अधिक वर्षा वाले और अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र
(ग) अधिक वर्षा वाले परन्तु अत्यधिक प्रदूषित जल क्षेत्र
(घ) कम वर्षा और कम जनसंख्या वाले क्षेत्र
Answer
(a) Not suffering from water scarcity
(b) Suffering from water scarcity
(c) Suffering from water scarcity
(d) Not suffering from water scarcity
(क) जल की कमी से अप्रभावित
(ख) जल की कमी से प्रभावित
(ग) जल की कमी से प्रभावित
(घ) जल की कमी से अप्रभावित
(ii) Which one of the following statements is not an argument in favour of multipurpose river projects?
(a) Multi-purpose projects bring water to those areas which suffer from water scarcity.
(b) Multi-purpose projects by regulating water flow helps to control floods.
(c) Multi-purpose projects lead to large scale displacements and loss of livelihood.
(d) Multi-purpose projects generate electricity for our industries and our homes.
(ii) निम्नलिखित में कौन सा वक्तव्य बहु-उद्देशीय नदी परियोजनाओं के पक्ष में दिया गया तर्क नहीं है?
(क) बहु-उद्देशीय परियोजनाएँ उन क्षेत्रों में जल लाती है जहाँ जल की कमी होती है।
(ख) बहु-उद्देशीय परियोजनाएँ जल की बहाव को नियंत्रित करके बाढ़ पर काबू पाती है।
(ग) बहु-उद्देशीय परियोजनाओं से वृहत् स्तर विस्थापन होता है और आजीविका खत्म होती है।
(घ) बहु-उद्देशीय परियोजनाएँ हमारे उद्योग और घरों के लिए विद्युत् पैदा करती हैं।
Answer
(c) Multi-purpose projects lead to large scale displacements and loss of livelihood.
(ग) बहु-उद्देशीय परियोजनाओं से वृहत् स्तर विस्थापन होता है और आजीविका खत्म होती है।
(iii) Here are some false statements. Identify the mistakes and rewrite them correctly.
(a) Multiplying urban centres with large and dense populations and urban lifestyles have helped in proper utilisation of water resources.
(b) Regulating and damming of rivers does not affect the river’s natural flow and its sediment flow.
(c) Today in Rajasthan, the practice of rooftop rainwater water harvesting has gained popularity despite high water availability due to the Indira Gandhi Canal.
(iii) यहाँ कुछ गलत वक्तव्य दिए गये हैं। इसमें गलती पहचाने और दोबारा लिखें।
(क) शहरों की बढ़ती संख्या, उनकी विशालता और सघन जनसंख्या तथा शहरी जीवन शैली ने जल संसाधनों के सही उपयोग में सही मदद की है।
(ख) नदियों पर बाँध बनाने और उनको नियंत्रित करने से उनका प्राकृतिक बहाव और तलछट बहाव प्रभावित नहीं होता।
(ग) गुजरात में साबरमती बेसिन में सूखे के दौरान शहरी क्षेत्रों में अधिक जल आपूर्ति करने पर भी किसान नहीं भड़के।
(घ) आज राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर से उपलब्ध पेयजल के बावजूद छत वर्षा जल संग्रहण लोकप्रिय हो रहा है।
Answer
(a) Multiplying urban centres with large and dense populations and urban lifestyles have caused the over exploitation of water resources.
(b) Regulating and damming of rivers affect their natural flow and causes the sediment to settle at the bottom of the reservoir.
(c) In Gujarat, the Sabarmati basin farmers were agitated when higher priority was given to water supply in urban areas, particularly during droughts.
(d) Today in Rajasthan, the practice of rooftop rainwater harvesting is on the decline due to the Rajasthan canal.
(क) शहरों की बढ़ती संख्या, उनकी विशालता और सघन जनसंख्या तथा शहरी जीवन शैली के कारण जल संसाधनों का अतिशोषण हो रहा है।
(ख) नदियों पर बाँध बनाने और उनको नियंत्रित करने से उनका प्राकृतिक बहाव अवरूद्ध होता है जिसके कारण तलछट बहाव कम हो जाता है।
(ग) गुजरात में साबरमती बेसिन में सूखे के दौरान शहरी क्षेत्रों में अधिक जल आपूर्ति करने पर परेशान किसान उपद्रव पर उतारू हो गये।
(घ) आज राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर से उपलब्ध पेयजल के कारण छत वर्षा जल संग्रहण की लोकप्रियता कम होती जा रही है।
NCERT Solutions of Class 10 SST Geography Chapter-3 Water Resources जल संसाधन
Question 2:
Answer the following questions in about 30 words.
(i) Explain how water becomes a renewable resource.
(i) व्याख्या करें कि जल किस प्रकार नवीकरण योग्य संसाधन हैं?
Answer
Water is a renewable resource as it is renewed by water cycle itself, where three processes take place as evaporation, condensation and precipitation. This process of water cycle is never ending and hence, water is a renewable resource.
जल हमें सतही अपवाह और भौमजल स्रोत से प्राप्त होता है जिनका लगातार नवीकरण और पुनर्भरण जलीय चक्र द्वारा होता रहता है। सारा जल जलीय चक्र में गतिशील रहता है जिससे जल का नवीकरण सुनिश्चित होता है।
(ii) What is water scarcity and what are its main causes?
(ii) जल दुर्लभता क्या है और इसके मुख्य कारण क्या हैं?
Answer
Water scarcity or water stress occurs when water availability is not enough to match the demand for water. It is caused by an increase in population, growing demand for water, and unequal access to it.
जल की जितनी माँग है उसके तुलना में जल की कमी होना जल की दुर्लभता कहलाता है। यह बढ़ती जनसंख्या, जल की बढ़ती माँग और उसके असमान वितरण के कारण उत्पन्न होता है।
(iii) Compare the advantages and disadvantages of multi-purpose river projects.
(iii) बहुउद्देशीय परियोजनाओं से होने वाले लाभ और हानियों की तुलना करें।
Answer
Advantages: Irrigation, hydroelectric power, flood control, water supply, inland navigation, and tourism.
Disadvantages: Displacement of people, loss of biodiversity, deforestation, soil erosion, and impact on natural aquatic ecosystems.
लाभ – सिंचाई, जल आपूर्ति, विद्युत उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, परिवहन व पर्यटन।
हानियाँ – लोगों का विस्थापन, पर्यावरण क्षति, जैव विविधता में हानि, वनों की कटाई, मृदा अपरदन व मछलियों की प्रजातियों पर प्रभाव।
NCERT Solutions of Class 10 SST Geography Chapter-3 Water Resources जल संसाधन
Question 3:
Answer the following questions in about 120 words.
(i) Discuss how rainwater harvesting in semi-arid regions of Rajasthan is carried out.
(i) राजस्थान के अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण किस प्रकार किया जाता है? व्याख्या कीजिए।
Answer
In the semi-arid regions of Rajasthan, rainwater harvesting is a traditional practice. People build underground tanks or tankas to store rainwater from rooftops. These tankas are built inside the house or courtyard to prevent evaporation and contamination. The collected water is used for drinking during dry months. Villages also construct johads, nadis, and baoris to collect and store surface water. These practices help in conserving water in areas that receive low and irregular rainfall.
राजस्थान में परंपरागत रूप से वर्षा जल संचयन के लिए घरों में टांके (Underground Tankas) बनाए जाते हैं, जिनमें छत से वर्षा जल एकत्र किया जाता है। ये टांके आँगन या रसोई के पास बनाए जाते हैं और पीने के लिए प्रयोग होते हैं। इसके अलावा गाँवों में जोहड़, नाड़ी, और बावड़ी जैसी संरचनाएँ भी बनाई जाती हैं जो सतही जल को संग्रहित करती हैं। ये तरीके कम वर्षा वाले क्षेत्रों में जल की उपलब्धता बनाए रखने में सहायक होते हैं।
(ii) Describe how modern adaptations of traditional rainwater harvesting methods are being carried out to conserve and store water.
(ii) परम्परागत वर्षा जल संग्रहण की पद्धतियों को आधुनिक काल में अपनाकर जल संरक्षण एवं भंडारण किस प्रकार किया जा रहा है?
Answer
Traditional methods of rainwater harvesting like ‘the rooftop method’ are becoming popular in India. In Gendathur village, Mysore, about 200 households have adopted the rooftop rainwater harvesting method, thereby making the village rich in rainwater. The state of Tamil Nadu has made it compulsory for all the houses to have rooftop rainwater harvesting structures. Defaulters are severely punished.
भारत में वर्षा जल संग्रहण के परम्परागत तरीकों में ‘छत वर्षाजल संग्रहण की व्यवस्था’ काफी लोकप्रिय हो रही है। कर्णाटक के मैसूर जिले में स्थित गंडाथूर गाँव के लगभग 200 घरों में छत वर्षा जल संग्रहण की व्यवस्था हुई है। इस गाँव ने वर्षा जल संपन्न गाँव की ख्याति अर्जित की है। तमिलनाडु देश का एकमात्र राज्य है जहाँ पूरे राज्य में हर घर में छत वर्षाजल संग्रहण ढाँचों का बनाना अवश्यक कर दिया गया है। इस सन्दर्भ में दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
NCERT Solutions of Class 10 SST Geography Chapter-3 Water Resources जल संसाधन