Important Questions for Class 10 Civics Chapter 1 Power-Sharing सत्ता की साझेदारी
MCQ ( 1 Marks)
Question 1:
Belgium solved its problem of majoritarianism by strengthening which of the following types of government ?
(A) Unitary (B) Presidential (C) Federal (D) Parliamentary
बेल्जियम ने अपनी बहुसंख्यकवाद की समस्या का समाधान निम्नलिखित में से किस प्रकार की शासन व्यवस्था को सुदृष्ट करके किया?
(A) एकात्मक (B) अध्यक्षात्मक (C) संघात्मक (D) संसदात्मक
Question 2:
Which of the following countries is an example of sharing of power between the national and state governments to account for internal diversity?
(A) United States of America
(B) Australia
(C) Belgium
(D) Switzerland
निम्नलिखित में से कौन-सा देश आंतरिक विविधता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय और राज्य सरकारों के बीच सत्ता का बँटवारा करने का एक उदाहरण है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) बेल्जियम
(D) स्विट्ज़रलैंड
Question 3:
Which of the following group is in majority in Sri Lanka ?
(A) Tamil-speakers (B) Sinhala-speakers (C) Telugu-speakers (D) English-speakers
निम्नलिखित में से कौन -सा समूह श्रीलंका में बहुसंख्यक है?
(A) तमिल-भाषी (B) सिंहली-भाषी (C) तेलुगु-भाषी (D) अंग्रेजी-भाषी
Question 4:
Read the arguments given in the favour of power sharing and choose the correct option.
I. Reduces the likelihood of bias.
II. Barricades the decision-making process.
III. Accommodates diversities.
IV. Increases the participation of people in power.
Options :
(A) Only I, II and III are correct.
(B) Only II, III and IV are correct.
(C) Only I, III and IV are correct.
(D) Only I, II and IV are correct.
सत्ता के बँटवारे के पक्ष में दिए गए तर्कों को पढिए और सही विकल्प का चयन कीजिए।
I. पक्षपात की संभावना को कम करता है।
II. निर्णय लेने की प्रक्रिया को अवरुद्ध करता है।
III. विविधताओं में सामंजस्य स्थापित करता है।
IV. सत्ता में लोगों की भागीदारी को बढ़ाता है।
विकल्प:
(A) केवल I, II व III सही हैं।
(B) केवल II, III व IV सही हैं।
(C) केवल I, III व IV सही हैं।
(D) केवल I, II व IV सही हैं।
Important Questions for Class 10 Civics Chapter 1 Power-Sharing सत्ता की साझेदारी
2 Marks
Question 1:
Why is power sharing desirable? Explain.
सत्ता की साझेदारी क्यों जरूरी है? स्पष्ट कीजिए।
Question 2:
Why is horizontal distribution of power sharing important? Explain.
सत्ता की साझेदारी का क्षैतिज वितरण क्यों महत्त्वपूर्ण है? स्पष्ट कीजिए।
Question 3:
How is horizontal power sharing different from vertical? Explain.
क्षैतिज सत्ता की साझेदारी ऊर्ध्वाधर से किस प्रकार भिन्न है? व्याखया कीजिए।
Important Questions for Class 10 Civics Chapter 1 Power-Sharing सत्ता की साझेदारी