NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
Question 1:
Explain the following:
निम्नलिखित की व्याख्या करें-
a) Women workers in Britain attacked the Spinning Jenny.
(क) ब्रिटेन की महिला कामगारों ने स्पिनिंग जेनी मशीनों पर हमले किए।
Answer
Women workers in Britain attacked the Spinning Jenny because it speeded up the spinning process, and consequently, reduced labour demand. This caused a valid fear of unemployment among women working in the woollen industry. Till date, they had survived on hand spinning, but this was placed in peril by the new machine.
जेम्स हरग्रीव्ज़ द्वारा 1764 में बनाई गई स्पिनिंग जेनी मशीन ने ऊन उद्योग में कताई की प्रक्रिया तेज कर दी और मजदूरों की माँग घटा दी। ब्रिटेन के हथकरघा कारीगरों को लगने लगा कि इस नई मशीन से उनका रोजगार छिन जायेगा। इस मशीन को वे अपने अस्तित्व के लिये खतरा समझने लगे। इसलिए ब्रिटेन की महिला कामगारों ने स्पिनिंग जेनी मशीनों पर हमले किये और तोड़-फोड़ किया।
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
b) In the seventeenth century merchants from towns in Europe began employing peasants and artisans within the villages.
(ख) सत्रहवीं शताब्दी में यूरोपीय शहरों के सौदागर गाँवों में किसानों और कारीगरों से काम करवाने लगे।
Answer
The trade and commerce guild controlled the market, raw materials, employees, and also production of goods in the towns. This created problems for merchants who wanted to increase production by employing more men. Therefore, they turned to peasants and artisans who lived in villages.
सत्रहवीं शताब्दी में यूरोपीय शहरों शहरी क्षेत्रों में गिल्ड हुआ करते थे जो बहुत प्रभावशाली थे। इनका काम किसी भी क्षेत्र में उत्पादन और कीमत दोनों को नियंत्रित करना था जिस कारण किसी भी नये व्यवसायी के लिए व्यवसाय में शुरुआत करना बहुत मुश्किल होता था। इसलिए सत्रहवीं और अठारहवीं शताब्दी में यूरोपीय शहरों के सौदागर गाँवों की तरफ रुख़ करने लगे थे। वे किसानों और कारीगरों को पैसा देते थे और उनसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए उत्पादन करवाते थे।
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
c) The port of Surat declined by the end of the eighteenth century.
(ग) सूरत बंदरगाह अठारहवीं सदी के अंत तक हाशिये पर पहुँच गया था।
Answer
The port of Surat declined by the end of the eighteenth century on account of the growing power of European companies in trade with India. They secured many concessions from local courts as well as the monopoly rights to trade. This led to a decline of the old ports of Surat and Hoogly from where local merchants had operated. Exports slowed and local banks here went bankrupt.
यूरोपीय कंपनियों की ताकत बढ़ती जा रही थी। पहले उन्होंने स्थानीय दरबारों से कई तरह की रियायतें हासिल कीं और उसके बाद उन्होंने व्यापार पर इज़ारेदारी अधिकार प्राप्त कर लिए। जिससे सूरत जैसे बंदरगाहों से होने वाले निर्यात में नाटकीय कमी आई। पहले निर्यात वव्यापार के इस नेटवर्क में बहुत सारे व्यापारी और बैंकर सक्रिय थे| परन्तु जिस कर्जे से व्यापार चलता था वह खत्म होने लगा। धीरे-धीरे स्थानीय बैंकर दिवालिया हो गए|
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
d) The East India Company appointed gomasthas to supervise weavers in India.
(घ) ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में बुनकरों पर निगरानी रखने के लिए गुमाश्तों को नियुक्त किया था।
Answer
The English East India Company appointed Gomasthas for:
(1) To eliminate the existence of traders and brokers and establish a direct control over the weavers.
(2) To eliminate weavers from dealing with other buyers by means of advances and control. In this manner, weavers who took loans and fees in advance were obligated to the British.
ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में बुनकरों पर निगरानी रखने के लिए गुमाश्तों को नियुक्त किया था क्योंकि-
(1) ईस्ट इंडिया कम्पनी परंपरागत बिचौलियों और व्यवसायियों को समाप्त करना चाहती थी।
(2) कंपनी को माल बेचने वाले बुनकरों को अन्य खरीदारों के साथ कारोबार करने पर पाबंदी लगा दी गई। इसके लिए उन्हें पेशगी रकम दी जाती थी। एक बार काम का ऑर्डर मिलने पर बुनकरों को कच्चा माल खरीदने के लिए कर्जा दे दिया जाता था। जो कर्जा लेते थे उन्हें अपना बनाया हुआ कपड़ा गुमाश्ता को ही देना पड़ता था। उसे वे किसी और व्यापारी को नहीं बेच सकते थे।
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
Question 2:
Write True or False against each statement:
प्रत्येक के आगे ‘सही’ या ‘गलत’ लिखें:
a) At the end of the nineteenth century, 80 per cent of the total workforce in Europe was employed in the technologically advanced industrial sector.
(क) उन्नीसवीं सदी के आखिर में यूरोप की कुल श्रम शक्ति का 80 प्रतिशत तकनीकी रूप से विकसित औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहा था।
b) The international market for fine textiles was dominated by India till the eighteenth century.
(ख) अठारहवीं सदी तक महीन कपड़े के अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर भारत का दबदबा था।
c) The American Civil War resulted in the reduction of cotton exports from India.
(ग) अमेरिकी गृहयुद्ध के फलस्वरूप भारत के कपास निर्यात में कमी आई।
d) The introduction of the fly shuttle enabled handloom workers to improve their productivity.
(घ) फ्लाई शटल के आने से हथकरघा कामगारों की उत्पादकता में सुधार हुआ।
Answer
(a) False; (b) True; (c) False; (d) True
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
Question 3:
Explain what is meant by proto-industrialisation.
पूर्व औद्योगीकरण का मतलब बताएँ।
Answer
Proto-industrialisation is the phase of industrialisation that was not based on the factory system. Before the coming of factories, there was large-scale industrial production for an international market. This part of industrial history is known as proto-industrialisation.
इंग्लैंड और यूरोप में फैक्ट्रियों की स्थापना से भी पहले ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए बड़े पैमाने पर औद्योगिक उत्पादन होने लगा था। यह उत्पादन फैक्ट्रियों पर आधारित नहीं था।
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
Question 4:
Why did some industrialists in nineteenth-century Europe prefer hand labour over machines?
उन्नीसवीं सदी के यूरोप में कुछ उद्योगपति मशीनों की बजाय हाथ से काम करने वाले श्रमिकों को प्राथमिकता क्यों देते थे?
Answer
Some industrialists in nineteenth-century Europe prefer hand labour over machines because:→ Machines were costly, ineffective, difficult to repair, and needed huge capital investments.
(1) Labour was available at low wages at that period of time.
(2) In seasonal industries only seasonal labour was required.
(3) Market demands of variety of designs and colour and specific type could not be fulfilled by machine made clothes. Intricate designs and colours could be done by human-skills only.
(4) In Victorian age, the aristocrats and other upper class people preferred articles made by hand only.
(1) उद्योगपतियों को श्रमिकों की कमी या वेतन के मद में भारी लागत जैसी कोई परेशानी नहीं थी। उन्हें ऐसी मशीनों में कोई दिलचस्पी नहीं थी जिनके कारण मजदूरों से छुटकारा मिल जाए और जिन पर बहुत ज्यादा’ खर्चा आने वाला हो।
(2) बहुत सारे उद्योगों में श्रमिकों की माँग मौसमी आधार पर घटती बढ़ती रहती थी। जैसे गैस घरों और शराबखानों में जाड़ों के दौरान खास काम रहता था। इस दौरान उन्हें ज्यादा मजदूरों की जरूरत होती थी। क्रिसमस के समय बुक बाइंडरों और प्रिंटरों को भी दिसम्बर से पहले अतिरिक्त मजदूरों की दरकार रहती थी। वहाँ उद्योगपति मशीनों की बजाय मशदूरों को ही काम पर रखना पसंद करते थे।
(3) बहुत सारे उत्पाद केवल हाथ से ही तैयार किए जा सकते थे। मशीनों से एक जैसे तय किस्म के उत्पाद ही बड़ी संख्या में बनाए जा सकते थे। लेकिन विक्टोरिया कालीन ब्रिटेन में उच्च वर्ग के लोग-कुलीन और पूँजीपति वर्ग- हाथों से बनी चीजों को तरजीह देते थे।
(4) हाथ से बनी चीजों को परिष्कार और सुरुचि का प्रतीक माना जाता था। उनकी फिनिश अच्छी होती थी। उनको एक-एक करके बनाया जाता था और उनका डिजाईन अच्छा होता था।
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
Question 5:
Why did industrial production in India increase during the First World War?
पहले विश्व युद्ध के समय भारत का औद्योगिक उत्पादन क्यों बढ़ा?
Answer
ndia witnessed increased industrial production during the First World War due to following reasons:
(1) British industries became busy in producing and supplying war-needs. Hence, they stopped exporting British goods or clothes for colonial markets like that in India.
(2) It was a good opportunity for Indian industries to fill in empty Indian markets with their products. It was done so. Therefore, industrial production in India increased.
(3) Also the British colonial government asked Indian factories to supply the war needs like – jute bags, cloth or army uniforms, tents and leather boots, horse and mule saddle, etc.
(1) पहले विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन की मिलें सेना की जरूरतों का सामान बनाने में व्यस्त हो गईं। इससे ब्रिटेन से भारत को आने वाला आयात घट गया। इसके कारण घरेलू बाजार की माँग को पूरा करने के लिए भारत के उद्योगों को अधिक उत्पादन करना पड़ा। भारत के उद्योगों से भी ब्रिटेन की सेना के लिए सामान बनाने के लिये कहा गया। इस तरह से भारत के उत्पादों की माँग बढ़ गई और भारत का औद्योगिक उत्पादन बढ़ गया।
(2) युद्ध लंबा खिंचा तो भारतीय कारखानों में भी फ़ौज के लिए जूट की बोरियाँ, फ़ौजियों के लिए वर्दी के कपड़े, टेंट और चमड़े के जूते, घोड़े व खच्चर की जीन तथा बहुत सारे अन्य सामान बनने लगे। नए कारखाने लगाए गए|
(3) पुराने कारखाने कई पालियों में चलने लगे। बहुत सारे नए मज़दूरों को काम पर रखा गया और हरेक को पहले से भी ज़्यादा समय तक काम करना पड़ता था। युद्ध के दौरान औद्योगिक उत्पादन तेज़ी से बढ़ा।
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
Question 6:
How did the East India Company procure regular supplies of cotton and silk textiles from Indian weavers?
ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारतीय बुनकरों से सूती और रेशमी कपड़े की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्या किया?
Answer
The English East India Company used different means to procure silk and cotton from the weavers:
(1) Appointment of paid supervisors called Gomasthas. They also collected supplies and examined cloth quality of the weavers.
(2) Prevention of Company weavers from dealing with other buyers through a system of advances and loans.
ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारतीय बुनकरों से सूती और रेशमी कपड़े की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पेशगी रकम दी जाती थी। एक बार काम का ऑर्डर मिलने पर बुनकरों को कच्चा माल खरीदने के लिए कर्जा दे दिया जाता था। जो कर्जा लेते थे उन्हें अपना बनाया हुआ कपड़ा गुमाश्ता को ही देना पड़ता था। उसे वे किसी और व्यापारी को नहीं बेच सकते थे।
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
Question 7:
Imagine that you have been asked to write an article for an encyclopaedia on Britain and the history of cotton. Write your piece using information from the entire chapter.
कल्पना कीजिए कि आपको ब्रिटेन तथा कपास के इतिहास के बारे में विश्वकोश (Encyclopaedia) के लिए लेख लिखने को कहा गया है। इस अध्याय में दी गई जानकारियों के आधार पर अपना लेख लिखिए।
Answer
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग
NCERT Solution of Class 10 History Chapter 4 The Age of Industrialisation औद्योगीकरण का युग