Important Questions for Class 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

MCQ (1 Marks)
Question 1:
Identify the reducing agent in the following reactions:
नीचे दी गयी अभिक्रियाओं में अपचायी एजेंट पहचानिए:
(i) 4NH3 + 5O2 –> 4NO + 6H2O
(ii) H2O + F2 –> HF + HOF
(iii) Fe2 O3 + 3CO –> 2Fe + 3 CO2
(iv) 2 H2 + O2 –> 2 H2 O
Question 2:
The values of a, b, c and d in the following balanced chemical equation are respectively:
\(\
\mathbf{a}\,\mathrm{Pb(NO_3)_2} \xrightarrow{\text{heat}} \mathbf{b}\,\mathrm{PbO} + \mathbf{c}\,\mathrm{NO_2} + \mathbf{d}\,\mathrm{O_2}\)
(A) 1, 1, 2, 1
(B) 1, 1, 1, 2
(C) 2, 2, 1, 4
(D) 2, 2, 4, 1
Question 3:
Select from the following a decomposition reaction in which source of energy for decomposition is heat:
निम्नलिखित में से एक वियोजन अभिक्रिया का चयन करें जिसमें वियोजन के लिए ऊर्जा का स्रोत ऊष्मा है:
(a) 2H₂O → 2H₂ + O₂
(b) 2AgBr → 2Ag + Br₂
(c) Zn + CuSO₄ → ZnSO₄ + Cu
(d) 2FeSO₄ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃
Question 4:
From the following, select a process in which combination reaction occurs :
(A) Black and white photography
(B) Burning of carbon (coal)
(C) Burning of methane
(D) Refining of copper
निम्नलिखित में से वह प्रक्रम चुनिए जिसमें संयोजन अभिक्रिया होती है:
(A) श्वेत-श्याम फोटोग्राफी
(B) कार्बन (कोयले) का दहन
(C) मेथेन का दहन
(D) कॉपर का परिष्करण
Question 5:
Select exothermic processes from the following :
(i) Dilution of acid
(ii) Burning of natural gas
(iii) Evaporation of water
(iv) Electrolysis of water
(A) (i) and (ii)
(B) (ii) and (iii)
(C) (iii) and (iv)
(D) (i) and (iv)
निम्नलिखित में से ऊष्माक्षेपी प्रक्रियाएं चुनिए:
(i) अम्ल का तनुकरण
(ii) प्राकृतिक गैस का दहन
(iii) जल का वाष्पन
(iv) जल का विद्युत-अपघटन
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (iii) और (iv)
(D) (i) और (iv)
Question 6:
When 2 mL of sodium hydroxide solution is added to few pieces of granulated zinc in a test tube and then warmed, the reaction that occurs can be written in the form of a balanced chemical equation as :
जब किसी परखनली में दानेदार जिंक के कुछ टुकड़ों में 2 ml सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन मिलाकर उसे गर्म किया जाता है, तो होने वाली रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित रासायनिक समीकरण के रुप में इस प्रकार लिखा जा सकता है:
(a) NaOH + Zn → NaZnO₂ + H₂O
(b) 2NaOH + Zn → Na₂ZnO₂ + H₂
(c) 2NaOH + Zn → NaZnO₂ + H₂
(d) 2NaOH + Zn → Na₂ZnO₂ + H₂O
Question 7:
Select from the following a decomposition reaction in which source of energy for decomposition is light :
निम्नलिखित में से एक वियोजन (अपघटन) अभिक्रिया चुनिए जिसमे वियोजन के लिए ऊर्जा का स्रोत प्रकाश हो:
(a) 2FeSO₄ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃
(b) 2H₂O → 2H₂ + O₂
(c) 2AgBr → 2Ag + Br₂
(d) CaCO₃ → CaO + CO₂
Question 8:
The products formed when Aluminium and Magnesium are burnt in the presence of air respectively are :
वायु की उपस्थिति में ऐलुमिनियम और मैग्नीशियम के दहन होने पर बनने वाले उत्पाद क्रमशः है:
(A) Al3O4 and MgO2
(B) Al2O3 and MgO
(C) Al3O4 and MgO
(D) Al2O3 and MgO2
Question 9:
Select from the following a statement which is not true about burning of magnesium ribbon in air :
(A) It burns with a dazzling white flame.
(B) A white powder is formed on burning.
(C) It is an endothermic reaction.
(D) It is an example of a combination reaction.
नीचे दिए गए कथनों में से उसे चुनिए जो मैग्नीशियम रिबन के वायु में दहन करने (जलाने) के विषय में सही नहीं है:
(A) यह श्वेत चमकदार लौ के साथ जलता है।
(B) दहन करने पर श्वेत पाउडर बनता है।
(C) यह ऊष्माशोषी अभिक्रिया है।
(D) यह संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण है।
Question 10:
The colour of the solution observed after about 1 hour of placing iron nails in copper sulphate solution is
कॉपर सल्फेट विलयन में लोहे की किलों को 1 घण्टे पश्चात विलयन का प्रेक्षित रंग होता है।
(A) Blue नीला
(B) Pale green फीका हरा
(C) Yellow पीला
(D) Reddish brown रक्ताभ भूरा
Important Questions for Class 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Assertion-Reason (1 Marks)
Question 1:
Assertion (A): CaO + H₂O→ Ca(OH₂) + Heat is an Exothermic reaction.
Reason (R): In the above reaction heat energy is absorbed.
अभिकथन (A) : CaO + H₂O→ Ca(OH₂) + ऊष्मा एक ऊष्मासेपी अभिक्रिया है।
कारण (R): उपरोक्त अभिक्रिया में ऊष्मा ऊर्जा अवशोषित होती है।
Question 2:
Assertion (A) : Decomposition of vegetable matter into compost is an exothermic reaction.
Reason (R) : Decomposition reactions need energy to break down the reactants.
अभिकथन: (A) : वनस्पति द्रव्य का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है ।
कारण: (R) : वियोजन (अपघटन) अभिक्रियाओं में अभिकारकों को अपघटित करने के लिए ऊर्जा का आवश्यकता होती है ।
Important Questions for Class 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
2 Marks
Question 1:
Write the type of reaction occurs in following cases:
(a) When Calcium oxide mixed in water
(b) When Silver chloride is kept in sunlight for some time.
निम्नलिखित स्थितियों में होने वाली अभिक्रियाओं का प्रकार लिखे:
(a) जब कैल्शियम ऑक्साइड पानी में मिलाया जाता है।
(b) जब सिल्वर क्लोराइड को कुछ समय के लिये सूर्य के प्रकाश में रखा जाता है।
Question 2:
(a) Write one example of Displacement reaction with its chemical equation.
(b) Define redox reaction.
(a) विस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण लिखिए।
(b) रेडॉक्स अभिक्रिया को परिभाषित करे।
Question 3:
A student performs the following experiment in his school laboratory.

List two observations to justify that in this experiment a chemical change has taken place.
कोई छात्र अपने विद्यालय की प्रयोगशाला में निम्नलिखित प्रयोग करता है ।

ऐसे दो प्रेक्षणों की सूची बनाइए जो यह पुष्टि करते हैं कि इस प्रयोग में कोई रासायनिक परिवर्तन हुआ है ।
Question 4:
Iron Nails are dipped in Copper Sulphate solution. How will you prove that chemical change has taken place here? Support your response with two reasons.
लोहे की किलों को कॉपर सल्फेट के घोल में डुबोया जाता है। आप कैसे सिद्ध करेंगे कि यहाँ रसायनिक परिवर्तन हुआ है? अपने उत्तर को दो कारण लिखकर बताइए।
Question 5:
Translate the following statements into balanced chemical equations :
(a) Aluminium reacts with copper chloride to form aluminium chloride and copper.
(b) Zinc reacts with sodium hydroxide to give sodium zincate and hydrogen gas.
नीचे दिए गए कथनों को संतुलित रासायनिक समीकरणों के रुप में परिवर्तित कीजिए:
(क) ऐलुमिनियम कॉपर क्लोराइड से अभिक्रिया करके ऐलुमिनियम क्लोराइड और कॉपर बनाता है ।
(ख) जिंक सोडियम हाइड्रॉक्साइड से अभिक्रिया करके सोडियम जिंकेट और हाइड्रोजन गैस बनाता है ।
Question 6:
Name the type of chemical reaction in which calcium oxide reacts with water. Justify your answer by giving balanced chemical equation for the chemical reaction.
उस रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार का नाम लिखिए जिसमें कैल्सियम ऑक्साइड पानी से अभिक्रिया करता है। अपने उत्तर की पुष्टि के लिए रासायनिक अभिक्रिया का संतुलित रासायनिक समीकरण दीजिए।
Important Questions for Class 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
3 Marks
Question 1:
Define a displacement reaction. Name a displacement reaction which is highly exothermic and has its use in joining railway tracks. Explain the process with a balanced chemical equation of the reaction that occurs.
विस्थापन अभिक्रिया की परिभाषा लिखिए। किसी ऐसी विस्थापन अभिक्रिया का नाम लिखिए जो अत्यधिक ऊष्माक्षेपी है तथा जिसका उपयोग रेल की पटरियों की दरारों को जोड़ने में किया जाता है। इस प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए तथा इसमे होने वाली अभिक्रिया का संतुलित रासायनिक समीकरण भी लिखिए ।
Question 2:
Write one chemical equation each for the chemical reaction in which the following have taken place:
(i) Change in colour
(ii) Change in temperature
(iii) Formation of precipitate
Mention color change/temperature change (rise/fall) compound precipitated along with equation.
निम्नलिखित में प्रत्येक की रासायनिक अभिक्रिया के लिए एक-एक रासायनिक समीकरण दीजिए:
(i) रंग में परिवर्तन
(ii) ताप में परिवर्तन
(iii) अवक्षेप का बनना
समीकरण के साथ रंग में परिवर्तन / ताप में परिवर्तन (बढ़ना/घटना)/ अवक्षेपित यौगिक का उल्लेख भी कीजिए।
Important Questions for Class 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
4 Marks
Question 1:
What is observed when aqueous solutions of potassium iodide and lead nitrate are mixed together? Name the type of reaction and write the chemical equation for the reaction that occurs.
जब पोटेशियम आयोडाइड और लैड नाइट्रेट के जलीय विलयनों को मिलाया जाता है तो क्या प्रेक्षण किया जाता है ? होने वाली अभिक्रिया के प्रकार का नाम तथा अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए ।
Important Questions for Class 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
5 Marks
Question 1:
Name and state in brief the process used to obtain sodium hydroxide from brine. In this process, along with the main product (i.e., sodium hydroxide), two gases A and B are also produced at the two electrodes. Name A and B specifying the name of their respective electrodes. One of these gases, when reacting with dry calcium hydroxide, produces a compound C which is used as an oxidising agent in many chemical industries as well as to make drinking water free from germs. Name C and write the chemical equation for the reaction in its formation.
लवण जल से सोडियम हाइड्रॉक्साइड प्राप्त करने की प्रक्रिया का नाम लिखिए और संक्षेप में इसका उल्लेख कीजिए। इस प्रक्रिया में मुख्य उत्पाद (सोडियम हाइड्रॉक्साइड) के साथ ही इलेक्ट्रोडों पर दो गैस A और B भी उत्पन्न होती हैं। A और B के नामों का उल्लेख उनके इलेक्ट्रोडों के नामों सहित कीजिए। इनमें से एक गैस शुष्क कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड से अभिक्रिया करके कोई यौगिक C निर्मित करती है जिसका उपयोग कई रासायनिक उद्योगों में ऑक्सीकारक के रूप में तथा पेय जल को रोगाणु मुक्त बनाने में किया जाता है। यौगिक C का नाम लिखिए तथा इसके निर्मित होने में होने वाली अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
Question 2:
When dry crystals of ferrous sulphate were heated in a dry boiling tube, some tiny water droplets were observed in the tube after some time.
(i) State the source of these water droplets.
(ii) Write the colour change observed during heating.
(iii) Write the balanced chemical equation of the reaction that occurs during heating.
(iv) How many water molecules are attached per formula unit of ferrous sulphate crystal?
(v) Write the molecular formula of crystalline form of (I) copper sulphate, and (II) sodium carbonate.
जब फेरस सल्फेट के शुष्क क्रिस्टलों को शुष्क परीक्षण नली में गर्म किया गया, तो कुछ समय पश्चात् नली में जल की सूक्ष्म बूँदें दिखाई दीं।
(i) इन सूक्ष्म बूँदों के स्रोत का उल्लेख कीजिए।
(ii) गर्म करने समय देखे गए रंग में होने वाले परिवर्तन को लिखिए।
(iii) गर्म करने समय होने वाली अभिक्रिया का संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
(iv) फेरस सल्फेट क्रिस्टल के एक सूत्र इकाई में जल के कितने अणु उपस्थित होते हैं?
(v) (I) कॉपर सल्फेट और (II) सोडियम कार्बोनेट के क्रिस्टलीय रूप के आणविक सूत्र लिखिए।
Important Questions for Class 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण