NCERT Solution Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
Exercise
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Question 1:
Choose the right answer from the four alternatives given below:
दिए गए चार विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए।
(i) Which one of the following describes the drainage patterns resembling the branches of a tree?
(a) Radial
(b) Dendritic
(c) Centrifugal
(d) Trellis
(i) निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष की शाखाओं के समान अपवाह प्रतिरूप प्रणाली को दर्शाता है?
(क) अरीय
(ख) केन्द्राभिमुख
(ग) द्रुमाकृतिक
(घ) जालीनुमा
Answer
(b) Dendritic
(ii) In which of the following States is the Wular Lake located?
(a) Rajasthan
(b) Uttar Pradesh
(c) Punjab
(d) Jammu and Kashmir
(ii) वूलर झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(क) राजस्थान
(ख) पंजाब
(ग) उत्तर प्रदेश
(घ) जम्मू कश्मीर
Answer
(d) Jammu and Kashmir
(iii) The river Narmada has its source at:
(a) Satpura
(b) Brahmagir
(c) Amarkantak
(d) Slopes of the Western Ghats
(iii) नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है?
(क) सतपुड़ा
(ख) अमरकंटक
(ग) ब्र्ह्मगिरी
(घ) पश्चिमी घाट के ढाल
Answer
(c) Amarkantak
(iv) Which one of the following lakes is a salt water lake?
(a) Sambhar
(b) Dal
(c) Wular
(d) Gobind Sagar
(iv) निम्नलिखित में से कौन-सी लवणीय जल वाले झील है?
(क) सांभर
(ख) वूलर
(ग) डल
(घ) गोबिंद सागर
Answer
(a) Sambhar
(v) Which one of the following is the longest river of the Peninsular India?
(a) Narmada
(b) Krishna
(c) Godavari
(d) Mahanadi
(v) निम्नलिखित में से कौन-सी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है?
(क) नर्मदा
(ख) गोदावरी
(ग) कृष्णा
(घ) महानदी
Answer
(c) Godavari
(vi) Which among the following rivers flows through a rift valley?
(a) Damodar
(b) Tungabhadra
(c) Krishna
(d) Tapi
(vi) निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(क) महानदी
(ख) कृष्णा
(ग) तुंगभद्रा
(घ) तापी
Answer
(d) Tapi
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
Question 2:
Answer the following questions briefly.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए-
(i) What is meant by a water divide? Give an example.
(i) जल विभाजक का क्या कार्य है? एक उदाहरण दीजिए।
Answer
Any upland or a mountain separating two adjoining drainage basins is known as water divide. An example of water divide is the Western Ghats.
कोई भी ऊँचा क्षेत्र जैसे – पर्वत या उच्च भूमि दो पड़ोसी अपवाह द्रोणियों को एक-दूसरे से अलग करती है, उसे अपवाह कहते हैं। पश्चिमी घाट जल विभाजक का एक उदाहरण है।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
(ii) Which is the largest river basin in India?
(ii) भारत में सबसे विशाल नदी द्रोणी कौन-सी है?
Answer
The Ganga river basin is the largest river basin in India.
भारत में सबसे विशाल नदी द्रोणी गंगा नदी की है।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
(iii) Where do the rivers Indus and Ganga have their origin?
(iii) सिंधु एवं गंगा नदियाँ कहाँ से निकलती हैं?
Answer
The Indus river has its origin in Tibet near the Mansarovar Lake while the Ganga River has its origin in Gangotri Glacier in Uttaranchal.
सिंधु नदी का उद्गम मानसरोवर झील के निकट तिब्बत में तथा गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री हिमानी से होता है।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
(iv) Name two headstreams of the Ganga. Where do they to form the Ganga?
(iv) गंगा की दो मुख्य धाराओं के नाम लिखिए? ये कहाँ पर एक-दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं?
Answer
Alaknanda and Bhagirathi are the two headstreams of the Ganga. They both meet to form the Ganga at Devprayag.
अलकनंदा और भागीरथी गंगा की दो मुख्य धाराएँ हैं। ये दोनों देवप्रयाग में मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
(v) Why does Brahmaputra in the Tibetan part have less silt despite a longer course?
(v) लंबी धारा होने के बावजूद तिब्बत के क्षेत्रों में ब्र्ह्मपुत्र में कम गाद (सिल्ट) क्यों है?
Answer
The Brahmaputra river, which is known as Tsangpo in Tibet, carries a smaller volume of water and less silt as it is a cold and dry area. But once it enters India, Brahmaputra is fed by heavy rains, and it carries lot of water and silt.
तिब्बत एक शीत और शुष्क क्षेत्र है इसलिए लंबी धारा होने के बावजूद तिब्बत के क्षेत्रों में ब्र्ह्मपुत्र में कम गाद (सिल्ट) है।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
(vi) Which two peninsular rivers flow through troughs? What features do they form while entering the sea?
(vi) कौन-सी दो प्रायद्वीपीय नदियाँ गर्त से होकर बहती हैं? समुद्र में प्रवेश में करने से पहले वे किस प्रकार की आकृतियों का निर्माण करती हैं?
Answer
The two rivers that flow through troughs are Narmada and Tapi. They form estuaries while entering the sea.
दो प्रायद्वीपीय नदियाँ जो गर्त से होकर बहती हैं वे नर्मदा और तापी हैं। वे समुद्र में प्रवेश में करने से पहले ज्वारनदमुख का निर्माण करती हैं।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
(vii) State some economic benefits of rivers and lakes.
(vii) नदियों तथा झीलों के कुछ आर्थिक महत्व को बताएँ?
Answer
River is very beneficial for agricultural purpose and generating hydro-electricity. It provides fisheries, inland channels for transport. Lakes like the Sambhar Lake provide edible salt. They also help develop tourism and provide recreation.
नदियाँ कृषि प्रयोजन और जलविद्युत के उत्पादन के लिए उपयोगी हैं। ये सिंचाई और नौसंचालन में सहायक हैं। सांभर जैसी झीलों के जल का उपयोग नमक के निर्माण के लिए किया जाता है। झीलें पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देती हैं और मनोरंजन का साधन हैं। इनका प्रयोग जलविद्युत के उत्पादन के लिए भी किया जा सकता है।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
Question 3:
Below are given names of a few lakes of India. Group those under two categories – natural and created by human beings.
(a) Wular (b) Dal (c) Nainital (d) Bhimtal (e) Gobind Sagar (f) Loktak (g) Barapani (h) Chilika (i) Sambhar (j) Rana Pratap Sagar (k) Nizam Sagar (l) Pulicat (m) Nagarjuna Sagar (n) Hirakud
(i) नीचे भारत की कुछ झीलों के नाम दिए गए हैं। इन्हें प्राकृतिक तथा मानव निर्मित वर्गों में बांटिए।
(क) वूलर (ख) डल (ग) नैनीताल (घ) भीमताल (ड़) गोबिंद सागर (च) लोकताक (छ) बारापानी (ज) चिल्का
(झ) सांभर (य) राणा प्रताप सागर (ट) निज़ाम सागर (ठ) पुलिकट (ड) नागार्जुन सागर (ढ) हीराकुंड
Answer
Natural Lakes: Wular, Dal, Nainital, Bhimtal, Chilika, Pulicat, Sambhar, Barapani, Loktak
Created by human beings: Gobind Sagar, Hirakud, Rana Pratap Sagar, Nagarjuna Sagar, Nizam Sagar
प्राकृतिक झीलें: वूलर, डल, नैनीताल, भीमताल, चिल्का, पुलिकट, सांभर, बारापानी, लोकताक।
मानव निर्मित झीलें: गोबिंद सागर, हीराकुंड, राणा प्रताप सागर, नागार्जुन सागर, निज़ाम सागर।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
Question 4:
Discuss the significant difference between the Himalayan and the Peninsular rivers.
हिमालय तथा प्रायद्वीपीय नदियों के मुख्य अंतरों को स्पष्ट कीजिए।
Answer
Himalayan Rivers | Peninsular Rivers |
Originate from Himalayas | Originate in the Western Ghats |
These are perennial rivers. | These are seasonal rivers. |
They receive water from rain as well as from melted snow from the lofty mountains. | These rivers are dependent upon rainfall. During the dry season, even the large rivers have reduced flow of water |
हिमालय नदियाँ | प्रायद्वीपीय नदियाँ |
हिमालय से उत्पत्ति | पश्चिमी घाट से उत्पत्ति |
ये नदियाँ बारहमासी होती हैं। | ये नदियाँ मौसमी होती हैं। |
ये नदियाँ वर्षा के साथ-साथ ऊँचे पर्वतों से पिघलते हए बर्फ़ से पानी प्राप्त करती हैं। | ये नदियाँ पानी के लिए सिर्फ वर्षा पर आधारित हैं। सूखे मौसम में बड़ी नदियों का जल भी घटकर छोटी-छोटी धाराओं में बहने लगता है। |
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
Question 5:
Compare the east-flowing and the west-flowing rivers of the Peninsular Plateau.
प्रायद्वीपीय पठार के पूर्व एवं पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों की तुलना कीजिए।
Answer
East Flowing Rivers | West Flowing Rivers |
Major rivers flowing eastwards: Mahanadi, Godavari, Krishna, Kaveri | Only two long rivers flow westwards: Narmada, Tapi |
These rivers drain in the Bay of Bengal. | These rivers drain in the Arabian sea. |
Carry greater amount of sediments, so form deltas at their mouths | Carry lesser amount of sediments, so form estuaries at their mouths |
Greater number of tributaries | Lesser number of tributaries |
These river flow not through very deep canals. | These rivers flow in troughs. |
पूर्व की ओर बहने वाली नदियाँ | पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ |
महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी पूर्व की ओर बहने वाली प्रमुख नदियाँ हैं। | नर्मदा और तापी ही पश्चिम ओर बहने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं। |
ये नदियाँ बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती हैं। | ये नदियाँ अरब सागर की तरफ बहती हैं। |
ज्यादा मात्रा में गाद का संवहन करती हैं इसलिए डेल्टा का निर्माण करती हैं। | कम मात्रा में गाद का संवहन करती हैं इसलिए ज्वारनदमुख का निर्माण करती हैं। |
ज्यादा सहायक नदियाँ | कम सहायक नदियाँ |
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह
Question 6:
Why are rivers important for the country’s economy?
किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए नदियाँ महत्वपूर्ण क्यों हैं?
Answer
The rivers important for the country’s economy because:
(1) It is source of natural fresh water which is required for the survival of most of the animals including human.
(2) The water from the rivers is used for various domestic, industrial and agricultural purposes.
(3) The presence of rivers boosts trade and commerce by helping in the easy transport of goods. They are also a potential source of energy.
(4) The water from rivers is used for running hydro-electric dams.
(5) It is also used for navigation and transport thus, important for commercial activities.
(6) It also provides fishing and great scenic and recreational value. Thus,serve as good tourist spots.
किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए नदियाँ महत्वपूर्ण इसलिए हैं क्योंकि:
(1) इनका जल मूल प्राकृतिक संसाधन है तथा अनेक मानवीय क्रियाकलापों के लिए अनिवार्य है।
(2) नदियों के जल का प्रयोग घरेलू, औद्योगिक तथा कृषि के लिए किया जाता है।
(3) इनका प्रयोग जलविद्युत के उत्पादन के लिए किया जाता है।
(4) इनका उपयोग नौसंचालन तथा परिवहन के लिए किया जाता है।
(5) ये मछली पालन जैसे उद्योगों में भी सहायक हैं।
Class 9 Geography Ch-3 Drainage आपवाह