Class 9 Economics Ch-1 The Story of Village Palampur

NCERT Solution of Class 9 Economics Ch-1 The Story of Village Palampur पालमपुर गाँव की कहानी अर्थशास्त्र

image 16
image 17

भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गाँव का सर्वेक्षण किया जाता है। पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका को भरिएः
(क) अवस्थिति क्षेत्र
(ख) गाँव का कुल क्षेत्र
(ग) भूमि का उपयोग (हेक्टेयर में)

image 18

Answer
(क) अवस्थिति क्षेत्रः पालमपुर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित एक काल्पनिक गाँव है।
(ख) गाँव का कुल क्षेत्र: 300 हेक्टेयर
(ग) भूमि का उपयोग (हेक्टेयर में)

image 19

(घ) सुविधाएँ:

शैक्षिकइस गाँव में दो प्राथमिक विद्यालय तथा एक हाई स्कूल है।
चिकित्साइस गाँव में एक राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एक निजी औषधालय भी है जिसमें रोगियों का उपचार किया जाता है।
बाज़ारपालमपुर में बाज़ार ज़्यादा विकसित नहीं हैं। लोग शहरों के थोक बाज़ारों से कई प्रकार की वस्तुएँ खरीदते हैं और उन्हें गाँव में लाकर बेचते हैं। गाँव में केवल छोटे-छोटे जनरल स्टोर हैं जिसमें आवश्यक वस्तुएँ मिलती हैं।
बिजली पूर्तिगाँव के सभी घरों में बिजली की पूर्ति होती है। इसके अतिरिक्त बिजली की पूर्ति नलकूप चलाने तथा छोटे व्यवसायों में भी होती है।
संचारएक बड़ा गाँव, रायगंज, पालमपुर से तीन किलोमीटर की दूरी पर है। प्रत्येक मौसम में यह सड़क गाँव को रायगंज और उससे आगे निकटतम छोटे कस्बे शाहपुर से जोड़ती है। इस सड़क पर गुड़ और अन्य वस्तुओं से लपी हुई बैलगाड़ियाँ, भैंसाबग्घी से लेकर अन्य कई तरह के वाहन जैसे, मोटरसाइकिल, जीप, ट्रैक्टर और ट्रक तक देखे जा सकते हैं।
निकटतम कस्बाशाहपुर








परिवारों की संख्याभूमि (हेक्टेयर में)
150भूमिहीन
2402 हेक्टेयर से कम
602 हेक्टेयर से ज्यादा





















Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top