Important Questions for Class 9 Economics Chapter 4 Food Security in India भारत में खाद्य सुरक्षा
Table of Contents
MCQ
Question 1:
What is the alternative name for government regulated ration shops?
(a) Fair Price Shops
(b) Grain Shops
(c) Distribution Shops
(d) Cloth Shops
सरकार द्वारा संचालित राशन की दुकानों का वैकल्पिक नाम क्या है?
(a) उचित मूल्य की दुकानें
(b) अनाज की दुकानें
(c) वितरण दुकानें
(d) कपड़े की दुकान
Question 2:
Assertion (A): India has adopted various measures to achieve self-sufficiency in food grains.
Reason (R): Food grains availability in adverse conditions has been ensured by the government through a food security system.
अभिकथन (A): भारत ने खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए विभिन्न उपाय अपनाए हैं।
कारण (R): सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रणाली के माध्यम से प्रतिकूल परिस्थितियों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
Question 3:
Choose the correct option to fill in the blanks:
The new sustaibable development goals of the United Nations (UN) proposes ending poverty of all types by __
options:
(a) Year 2027 (b) Year 2028 (c) Year 2029 (d) Year 2030
रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
संयुक्त राष्ट्र के नये सतत् विकास के लक्ष्य में _______ तक सभी प्रकार की गरीबी खत्म करने का प्रस्ताव
विकल्प :
(a) वर्ष 2027 (b) वर्ष 2028 (c) वर्ष 2029 (d) वर्ष 2030
Important Questions for Class 9 Economics Chapter 4 Food Security in India भारत में खाद्य सुरक्षा
2 Marks
Question 1:
आपदा के दौरान खाद्य सुरक्षा कैसे प्रभावित होती है?
How is food security affected during a calamity?