MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 6 Mangalesh Dabaral क्षितिज पाठ 6 मंगलेश डबराल (संगतकार)
प्रश्न 1:
‘संगतकार’ कौन हो सकता है ?
I. मुख्य गायक का पुत्र
II. मुख्य गायक का छोटा भाई
III. मुख्य गायक का कोई दूर का रिश्तेदार
IV. मुख्य गायक का कोई शिष्य
विकल्प :
(A) I, II और III
(B) I, II और IV
(C) I, III और IV
(D) II, III और IV
उत्तर:
(D) II, III और IV
प्रश्न 2:
गायक अंतरे की जटिल तानों में खो चुका होता है — का आशय है :
(A) गायक गाने की जटिलता में सुर खो देता है।
(B) गायक गाने की पंक्ति को बीच में ही भूल जाता है।
(C) गायक अंतरे को गाने में सरगम और तानों की जटिलता भूल जाता है।
(D) गायक अंतरे की तानों की गहराई और जटिलता में सुध-बुध खो देता है।
उत्तर:
(D) गायक अंतरे की तानों की गहराई और जटिलता में सुध-बुध खो देता है।
प्रश्न 3:
मुख्य गायक के प्रतिभावान होने के बावजूद संगतकार का होना क्यों आवश्यक है ?
(A) स्थायी और अनुप्रासिक मुश्किलों को सँभालने के लिए
(B) उसके बचपन की याद दिलाने के लिए
(C) सुरों और सरगम की सीख लेने के लिए
(D) पीछे छूटने वाले सामान को समेटने के लिए
उत्तर:
(A) स्थायी और अनुप्रासिक मुश्किलों को सँभालने के लिए
प्रश्न 4:
पद्यांश में वर्णित पंक्तियों के आधार पर मुख्य गायक के बारे में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) मुख्य गायक कभी-कभी अपनी सरगम में बेसुध होकर अनहद में खो जाता है।
(B) उच्च सुरों में उसका गला थकने लगता है और आवाज़ बुझने भी लगती है।
(C) संगतकार मुख्य गायक की गरजती हुई आवाज़ में अपनी गूँज मिलाकर उसे और पुष्ट करता है।
(D) मुख्य गायक अपने नौसिखिएपन को याद कर प्रेरणाहीन हो थकने लगता है।
उत्तर:
(D) मुख्य गायक अपने नौसिखिएपन को याद कर प्रेरणाहीन हो थकने लगता है।