MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 7 Netaji Ka Chashma क्षितिज पाठ 7 स्वयं प्रकाश (नेताजी का चश्मा)
प्रश्न 1:
हवलदार साहब किस बात पर आश्चर्यचकित रह गए?
(A) पानवाले द्वारा कैप्टन का मज़ाक उड़ाने पर
(B) कैप्टन की शारीरिक अवस्था को देखकर
(C) कैप्टन को चश्मा बेचते हुए देखकर
(D) ड्राइवर को बेचैन होते देखकर
उत्तर
(C) कैप्टन को चश्मा बेचते हुए देखकर
प्रश्न 2:
दिव्यांग होते हुए भी कैप्टन द्वारा फेरी लगाकर अपना गुजर-बसर करना दर्शाता है कि वह ______ था। (रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए:)
(A) आत्मविश्वासी
(B) स्वाभिमानी
(C) सक्षम
(D) स्वावलंबी
उत्तर
(B) स्वाभिमानी
प्रश्न 3:
पानवाला किसका मज़ाक उड़ा रहा था?
(A) हवलदार साहब का
(B) नेताजी का
(C) रघुवंशी बाबू का
(D) दुकानदारों का
उत्तर:
(B) नेताजी का
प्रश्न 4:
हवलदार साहब ने बैठकर क्यों सोचा नहीं? – इस प्रश्न के उत्तर के लिए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) पानवाले के विषय में और अधिक बात करने की इच्छा नहीं थी।
(ii) कैप्टन की शारीरिक अवस्था देखकर चकित रह गए थे।
(iii) उन्हें अपने कार्यस्थल कार्यालय जाना आवश्यक था।
(iv) ड्राइवर बेचैन हो रहा था।
विकल्प:
(A) (i) और (ii) दोनों
(B) (ii) और (iv) दोनों
(C) (i) और (iv) दोनों
(D) केवल (ii)
उत्तर:
(B) (ii) और (iv) दोनों
प्रश्न 5:
नेताजी की मूर्ति किससे बनी थी?
(क) पत्थर की
(ख) संगमरमर की
(ग) लोहे की
(घ) लकड़ी की
उत्तर:
(ख) संगमरमर की
प्रश्न 6:
पहली बार कस्बे से गुजरने पर हवलदार मूर्ति पर क्या देखकर चौंके?
(क) टोपी
(ख) छाता
(ग) चश्मा
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(ग) चश्मा
प्रश्न 7:
नेताजी की बगैर चश्मे वाली मूर्ति किसे बुरी लगती थी?
(क) हवल्दार को
(ख) क्स्बेवालों को
(ग) पानवाले को
(घ) चश्मे वाले को
उत्तर:
(घ) चश्मे वाले को
प्रश्न 8:
लोग चश्मे वाले को किस नाम से बुलाते थे?
(क) सिपाही
(ख) कैप्टन
(ग) पुलिस
(घ) थानेदार
उत्तर:
(ख) कैप्टन
प्रश्न 9:
एक बार कस्बे से गुजरते समय हवलदार को मूर्ति में क्या अंतर दिखाई दिया?
(क) मूर्ति पर चश्मा नहीं था|
(ख) मूर्ति टूटी हुई थी|
(ग) मूर्ति गंदी थी|
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(क) मूर्ति पर चश्मा नहीं था|
प्रश्न 10:
हवलदार को किसका मजाक उड़ाना अच्छा नहीं लगा?
(क) मूर्ति का
(ख) पानवाले का
(ग) चश्मेवाले का
(घ) देश का
उत्तर:
(ग) चश्मेवाले का
प्रश्न 11:
चश्मेवाले को पानवाला क्या समझता था?
(क) कैप्टन
(ख) पागल
(ग) ईमानदार
(घ) गरीब
उत्तर:
(ख) पागल
प्रश्न 12:
नेताजी की मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
(क) 4 फुट
(ख) 3 फुट
(ग) 5 फुट
(घ) 2 फुट
उत्तर:
(घ) 2 फुट
प्रश्न 13:
किसे देखकर हवलदार के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान फ़ैल गई?
(क) पानवाले को
(ख) बच्चे को
(ग) मूर्ति के चेहरे को
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(ग) मूर्ति के चेहरे को
प्रश्न 14:
हवलदार साहब किस बात पर दुखी हो गए?
(क) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर
(ख) नेताजी की मूर्ति को देखकर
(ग) पानवाले को देखकर
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(क) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर
प्रश्न 15:
चश्मेवाले के प्रति पानवाले के मन में कैसी भावना थी?
(क) घृणा
(ख) उत्साह
(ग) उपेक्षा
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ग) उपेक्षा
प्रश्न 16:
हवलदार का स्वभाव कैसा था?
(क) सनकी
(ख) पागल
(ग) भावुक
(घ) देशभक्त
उत्तर
(घ) देशभक्त
प्रश्न 17:
नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?
(क) पानवाले ने
(ख) लेखक ने
(ग) हवलदार ने
(घ) किसी बच्चे ने
उत्तर
(घ) किसी बच्चे ने
प्रश्न 18:
हालदार साहब को कौन-सी आदत पड़ गई थी?
(क) चैराहे पर रुकने की
(ख) नेताजी की मूर्ति देखने की
(ग) चैराहे पर रुककर पान खाने व नेताजी की मूर्ति देखने की
(घ) चैराहे पर रुककर पान खाने की
उत्तर:
(ग) चैराहे पर रुककर पान खाने व नेताजी की मूर्ति देखने की
प्रश्न 19:
अंत में नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा देखकर क्या लगता है?
(क) हमारी नई पीढ़ी के मन में भी नेता जी की वही इज़्ज़त बरकरार है
(ख) हमारी नई पीढ़ी को कुछ भी सीखा दो वे याद रखते है
(ग) हमारी नई पीढ़ी किसी भी तरह अपने हुनर को दिखा देती है
(घ) हमारी नई पीढ़ी के मन में भी देशभक्ति की भावना बरकरार है
उत्तर:
(घ) हमारी नई पीढ़ी के मन में भी देशभक्ति की भावना बरकरार है
प्रश्न 20:
“कैप्टन चश्मे वाला”, सभी को कहानी में सबसे अधिक प्रभावित क्यों करता है?
(क) अपने व्यवहार के कारण
(ख) अपनी देशभक्ति के कारण
(ग) अपने व्यक्तित्व के कारण
(घ) अपने स्वभाव के कारण
उत्तर
(घ) अपने स्वभाव के कारण