Class 10

Blog, Class 10

MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 1 Surdas Ke Pad

MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 1 Surdas Ke Pad क्षितिज पाठ 1 सूरदास के पद प्रश्न 1:सूरदास के पदों के आधार पर उद्धव हैं –(a) निर्गुण ब्रह्म के उपासक, कृष्ण-सखा, योग के विरोधी(b) सगुण ईश्वर के भक्त, कृष्ण-सखा, योग के प्रचारक(c) निर्गुण ब्रह्म के उपासक, कृष्ण सखा, योग-मार्गी(d) निर्गुण ईश्वर के विरुद्ध, सगुण-कृष्ण के भक्त, योग-मार्गीउत्तर (a) निर्गुण ब्रह्म के उपासक, कृष्ण-सखा, योग के विरोधी प्रश्न 2:गोपियों द्वारा कृष्ण को राजनीतिज्ञ क्यों कहा गया ?(A) अपनों का अच्छे से ख़्याल रखने के कारण(B) प्रेम में छल–कपटपूर्ण व्यवहार करने के कारण(C) कृष्ण के राजनीति संबंधी गहन ज्ञान के कारण(D) कृष्ण के एक आदर्श राजा होने के कारणउत्तर:(B) प्रेम में छल–कपटपूर्ण व्यवहार करने के कारण प्रश्न 3:‘एक अति चतुर ……’ पंक्ति के माध्यम से गोपियों द्वारा श्रीकृष्ण की/पर ______ किया गया है।रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विकल्प द्वारा कीजिए :(A) कटाक्ष(B) उपहास(C) प्रशंसा(D) निंदाउत्तर:(A) कटाक्ष प्रश्न 4:काव्यांश में “मधुक्कर” के माध्यम से किसकी ओर संकेत किया गया है ?(A) भौंरे की ओर(B) उद्धव की ओर(C) कृष्ण की ओर(D) योगी की ओरउत्तर:(B) उद्धव की ओर प्रश्न 5:गोपियों को छलपूर्ण क्या प्रतीत होता है ?(A) उद्धव का कृष्ण के प्रति प्रेम(B) कृष्ण का राजनीति में प्रवेश(C) उद्धव और कृष्ण की मित्रता(D) कृष्ण का उनके प्रति व्यवहारउत्तर:(D) कृष्ण का उनके प्रति व्यवहार प्रश्न 6:गोपियों के अनुसार उद्धव द्वारा किन लोगों को योग की शिक्षा दी जानी चाहिए?(A) जिनके मन में कृष्ण के प्रति भक्ति हो(B) जो योग के बारे में जानना चाहते हों(C) जो भक्ति मार्ग को हृदय से अपनाना चाहते हों(D) जिनका मन कृष्ण के प्रति स्थिर न होउत्तर: (D) जिनका मन कृष्ण के प्रति स्थिर न हो प्रश्न 7:‘हारिल’ और ‘हारिल की लकड़ी’ किनके प्रतीक हैं?(A) कृष्ण — कृष्ण(B) कृष्ण — गोपियाँ(C) गोपियाँ — कृष्ण(D) कृष्ण — उद्धवउत्तर: (C) गोपियाँ — कृष्ण प्रश्न 8:पद्यांश में व्यर्थ किसे बताया गया है?(A) कृष्ण के मित्र उद्धव को(B) उद्धव के बताए योग को(C) कलुष स्वाद वाला ककड़ी को(D) कृष्ण के प्रति अन्य प्रेम कोउत्तर: (B) उद्धव के बताए योग को प्रश्न 9:दिए गए पद्यांशों में से कथनों के संदर्भ में सही विकल्प का चयन कीजिए :(A) गोपियाँ उद्धव के योग को मान्यता देती हैं।(B) गोपियाँ उद्धव को भी योग मार्ग का रसास्वादन करा देती हैं।(C) गोपियाँ उद्धव को भी भक्ति मार्ग अपनाने को कहती हैं।(D) गोपियाँ कृष्ण को प्रेम करके बहुत पछता रही हैं।उत्तर: (C) गोपियाँ उद्धव को भी भक्ति मार्ग अपनाने को कहती हैं। प्रश्न 10:प्रस्तुत पद में ‘राजनीति’ का प्रयोग हुआ है:(A) चतुराई के अर्थ में(B) अच्छे कर्मों के उदाहरण में(C) कर्तव्यपालन के अर्थ में(D) कृष्ण की प्रशंसा के संदर्भ मेंउत्तर:(A) चतुराई के अर्थ में प्रश्न 12:इस पद में गोपियों ने श्रीकृष्ण पर कौन-कौन से आक्षेप लगाए हैं?I. उन्होंने राजनीति सीख ली है।II. पहले से ही चतुर थे, अब तो बड़े-बड़े ग्रंथ भी पढ़ लिए।III. योग-संदेश भेजने का अर्थ है कि उनकी चालाकी और बढ़ गई है।विकल्प:(A) I और II दोनों(B) I और III दोनों(C) I, II और III तीनों(D) II और III दोनोंउत्तर:(C) I, II और III तीनों प्रश्न 13:‘राजधर्म’ क्या है?(A) स्वयं अन्याय करना(B) दूसरों के अन्याय को रोकना(C) प्रजा को न सताना(D) गोपियों को योग-संदेश भिजवानाउत्तर:(C) प्रजा को न सताना

MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 1 Surdas Ke Pad Read Post »

Scroll to Top