NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Exercise
Question 1:
Choose the right answer from the four alternatives given below :
नीचे दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
(i) Which of the following places receives the highest rainfall ?
(a) Guwahati
(b) Mawsynram
(c) Kolkata
(d) None of these
(i) नीचे दिए गए स्थानों में से किस स्थान पर विश्व में सबसे अधिक वर्षा होती है?
(क) सिलचर
(ख) चेरापूंजी
(ग) मासिनराम
(घ) गुवाहाटी
Answer
Mawsynram मासिनराम
(ii) The wind blowing in the northern plains in summers is known as:
(a) Kaalbaisakhi
(b) Loo
(c) Trade winds
(d) None of the above
(ii) ग्रीष्म ऋतू में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(क) काल वैशाखी
(ख) व्यापारिक पवनें
(ग) लू
(घ) इनमें से कोई नहीं
Answer
Loo लू
(iii) Which one of the following causes rainfall during winters in northwestern part of India?
(a) Cyclonic depression
(b) Retreating monsoon
(c) Western disturbances
(d) Southwest monsoon
(iii) निम्नलिखित में से कौन-सा कारण भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीत ऋतू में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है-
(क) चक्रवातीय अवदाब
(ख) पश्चिमी विक्षोभ
(ग) मानसून की वापसी
(घ) दक्षिण-पश्चिम मानसून
Answer
Cyclonic depression चक्रवातीय अवदाब
(iv) Monsoon arrives in India approximately in:
(a) Early May
(b) Early July
(c) Early June
(d) Early August
(iv) भारत में मानसून का आगमन निम्नलिखित में से कब होता है-
(क) मई के प्रारंभ में
(ख) जून के प्रारंभ में
(ग) जुलाई के प्रारंभ में
(घ) अगस्त के प्रारंभ में
Answer
Early June जून के प्रारंभ में
(v) Which one of the following characterises the cold weather in India?
(a) Warm days and warm nights
(b) Warm days and cold nights
(c) Cool days and cold nights
(d) Cold days and warm nights
(v) निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में शीत ऋतू की विशेषता है-
(क) गर्म दिन व गर्म रातें
(ख) गर्म दिन व ठंडी रातें
(ग) ठंडा दिन व ठंडी रातें
(घ) ठंडा दिन व गर्म रातें
Answer
Warm days and cold nights गर्म दिन व ठंडी रातें
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Question 2:
Answer the following questions briefly.
निम्न प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए।
(i) What are the controls affecting the climate of India?
(i) भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक हैं?
Answer
The elements affecting the climate are Latitude, Altitude and Pressure & Winds, distance from the sea, ocean currents and relief features.
भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक हैं – अक्षांश, ऊँचाई और वायु, दाब एवं पवन, समुद्र से दूरी, महासागरीय धाराएँ तथा उच्चावच लक्षण।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(ii) Why does India have a monsoon type of climate?
(ii) भारत में मानसूनी प्रकार की जलवायु क्यों है?
Answer
India have a monsoon type of climate because the climate of India is governed by the monsoon winds which are limited between 20° North and 20° South.
भारत में मानसूनी प्रकार की जलवायु है क्योंकि भारत की जलवायु मानसून पवनों के प्रभाव क्षेत्र के अंतर्गत आता है जो 20° उत्तर से लेकर 20° दक्षिण तक सीमित हैं।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(iii) Which part of India does experience the highest diurnal range of temperature and why?
(iii) भारत के किस भाग में दैनिक तापमान अधिक होता है और क्यों?
Answer
The Indian desert located in the north-western part of India experience the highest diurnal range of temperature because of the sand present there quickly becomes hot during day and cools down rapidly during night.
भारतीय मरुस्थल जो भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में अवस्थित है, में दैनिक तापमान अधिक होता है क्योंकि वहाँ रेत पायी जाती है जो दिन के समय सूरज की रोशनी में बहुत जल्दी गर्म हो जाती है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(iv) Which winds account for rainfall along the Malabar coast?
(iv) किन पवनों के कारण मालबार तट पर वर्षा होती है?
Answer
Malabar Coast gets rains from South-West Monsoon Winds.
दक्षिण-पश्चिम पवनों के कारण मालबार तट पर वर्षा होती है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(v) What are Jet streams and how do they affect the climate of India?
(v) जेट धाराएँ क्या हैं तथा वे किस प्रकार भारत की जलवायु को प्रभावित करती हैं?
Answer
Jet streams are high velocity westerly winds blowing through a narrow zone in the upper troposphere. The westerly flows are responsible for the western disturbances experienced in the north and north-western parts of the country. The easterly jet streams cause tropical depressions during the monsoon as well as October-November months.
जेट धाराएँ पश्चिमी तेज गति की पवनें हैं जो संकरी क्षेत्र में स्थित क्षोभमंडल में बहती हैं। ये लगभग 27° से 30° उत्तर अक्षांशों के स्थित होती हैं, इसलिए इन्हें उपोष्ण कटिबंधीय पश्चिमी जेट धाराएँ कहा जाता है।
भारत में, ये जेट धाराएँ ग्रीष्म ऋतू को छोड़कर पुरे वर्ष हिमालय के दक्षिण में प्रवाहित होती हैं। यह पश्चिमी प्रवाह पश्चिमी विक्षोभ के लिए जिम्मेदार हैं जो देश के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भागों में अनुभव की जाती हैं।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(vi) Define monsoons. What do you understand by “break” in monsoon?
(vi) मानसून को परिभाषित करें। मानसून में विराम से आप क्या समझते हैं?
Answer
Monsoon refers to the seasonal reversal in the wind direction. Monsoon ‘break’ refers to the happening of wet and dry spells during the rainy season. The monsoon rains take place only for a few days at a time.
वायु की दिशा के मौसमी परिवर्तन को मानसून कहा जाता है। मानसून में विराम में एक परिघटना है जिसमें मानसूनी वर्षा एक समय में कुछ दिनों तक ही होती है। इनमें वर्षा रहित अंतराल भी होते हैं। ये विराम मानसूनी गर्त की गति से संबंधित होते हैं।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(vii) Why is the monsoon considered a unifying bond?
(vii) मानसून को एक सूत्र में बाँधने वाला क्यों समझा जाता है?
Answer
The monsoon is considered a unifying bond because:
(1) The Indian landscape, its flora and fauna, etc. are highly influenced by the monsoon.
(2) These monsoon winds bind the whole country by providing water for agricultural activities
(3) Most of the festivals in India that are related to agricultural cycle may be known by different names in different parts of the country, but their celebration is decided by the monsoon.
(4) Year after year, people of India from north to south and from east to west, eagerly await the arrival of the monsoon.
(5) The river valleys which carry this water also unite as a single river valley unit.
निम्नलिखित कारणों से मानसून को एक सूत्र में बाँधने वाला समझा जाता है –
(1) सम्पूर्ण भारतीय भूदृश्य, इसके वनस्पति और जीव, आदि मानसून से प्रभावित हैं।
(2) ये मानसूनी हवाएँ कृषि गतिविधियों के लिए पानी उपलब्ध कराकर पूरे देश को एक सूत्र में बाँधती है।
(3) कृषि चक्र से संबंधित त्यौहार विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं लेकिन उनके उत्सव का समय मानसून तय करता है।
(4) साल दर साल, उत्तर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम के भारत के लोग बेसब्री से मानसून के आने का इंतजार करते हैं।
(5) नदी घाटीयाँ जो मानसून वर्षा का पानी ले जातीं हैं वो भी एक ही नदी घाटी इकाई के रूप में एकजुट हो जातीं हैं।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Question 3:
Why does the rainfall decrease from the east to the west in Northern India.
उत्तर-भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा क्यों घटती जाती है?
Answer
The Bay of Bengal branch of south-west monsoon moves towards northeast carrying more moisture and they give heavy rainfall in this region. As they move further towards west, they carry less moisture content with themselves resulting in decrease in rainfall in the west.
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा अत्यधिक मात्रा में नमी लिए हुए उत्तर-पूर्व की ओर जाती है और इस क्षेत्र में भारी वर्षा लाती है। जैसे-जैसे वे पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हैं, उनकी नमी घटती जाती है जिससे पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा घटती जाती है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Question 4:
Give reasons as to why :
कारण बताएँ-
(i) Seasonal reversal of wind direction takes place over the Indian subcontinent.
(i) भारतीय उपमहाद्वीप में वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन क्यों होता है?
Answer
Seasonal reversal of wind direction over the Indian subcontinent takes place due to pressure differential. El Nino has major role to play in the seasonal reversal of wind direction over the Indian subcontinent.
वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन भारतीय उपमहाद्वीप में वायु दाब में अंतर के कारण होता है। भारतीय उपमहाद्वीप में वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन लाने में एलनीनो प्रमुख भूमिका निभाता है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(ii) The bulk of rainfall in India is concentrated over a few months.
(ii) भारत में अधिकतर वर्षा कुछ ही महीनों में होती है।
Answer
The monsoon begins from the first week of June and advances quite rapidly to cover almost the whole country by mid-July. Hence, the bulk of rainfall in India concentrated over the months of a few months; mainly June to August.
मानसून जून के पहले सप्ताह से शुरू होती है और काफी तीव्र प्रगति कर मध्य जुलाई तक लगभग पूरे देश तक पहुँच जाती हैं। इसलिए, भारत में अधिकतर वर्षा कुछ ही महीनों में होती है; मुख्य रूप से अगस्त से जून के महीने में।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(iii) The Tamil Nadu coast receives winter rainfall.
(iii) तमिलनाडु तट पर शीत ऋतू में वर्षा होती है।
Answer
The Tami Nadu coast receives winter rainfall because of movement of low-pressure conditions to the Bay of Bengal.
निम्न दाब वाली अवस्था बंगाल की खाड़ी पर स्थानांतरित होने के कारण तमिलनाडु तट पर शीत ऋतू में वर्षा होती है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(iv) The delta region of the eastern coast is frequently struck by cyclones.
(iv) पूर्वी तट के डेल्टा वाले क्षेत्र में प्रायः चक्रवात आते हैं।
Answer
The Bay of Bengal is the centre of various pressure changes and hence there is always a chance of development of cyclone. Due to this, the delta region of the eastern coast is frequently struck by cyclones.
बंगाल की खाड़ी विभिन्न दाब परिवर्तन का केंद्र है इसलिए वहाँ हमेशा चक्रवात के विकास का एक मौका है। इस कारण, पूर्वी तट के डेल्टा वाले क्षेत्र में प्रायः चक्रवात आते हैं।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
(v) Parts of Rajasthan, Gujarat and the leeward side of the Western Ghats are drought-prone.
(v) राजस्थान, गुजरात के कुछ भाग तथा पश्चिमी घाट का वृष्टि छाया सूखा प्रभावित क्षेत्र है।
Answer
The parts fall in the rain shadow area of the Aravalli. Hence, they are drought prone as they don’t receive much of rainfall.
कुछ भाग अरावली की बारिश छाया क्षेत्र में आते है इसलिए, वे सूखा प्रभावित क्षेत्र हैं क्योंकि वहाँ बारिश बहुत कम होती है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Question 5:
Describe the regional variations in the climatic conditions of India with the help of suitable examples.
भारत की जलवायु अवस्थाओं की क्षेत्रीय विभिन्नताओं को उदाहरण सहित समझाएँ।
Answer
There is regional variation in the climatic conditions of India. Temperature and Precipitation vary from place to place and season to season.
(1) In summers the temperature rises up to 50°C in parts of Rajasthan, whereas it may be around 20°C in Pahalgam in Kashmir.
(2) In winters night temperature in Drass in Kashmir may be minus 45°C, whereas in Tiruvanantapuram in Kerala may have a temperature of 20°C.
(3) In Andaman Islands the difference between day and night temperature may be hardly 7° – 8°C.
(4) Coastal areas experience less contrast in the temperature, whereas seasonal contrasts are more in the interior of the country.
(5) There is decrease in rainfall generally from east to west in the northern plains.
(6) Most part of India recieve rainfall from June – September, whereas some parts like the Tamil Nadu coast gets a large portion of its rain during October and November.
भारत की जलवायु परिस्थितियों में क्षेत्रीय भिन्नता है। तापमान और वर्षन एक स्थान से दूसरे स्थान पर तथा एक मौसम से दूसरे मौसम में भिन्न हैं।
(1) गर्मियों में, राजस्थान के मरुस्थल में कुछ स्थानों का तापमान लगभग 50° सेल्सियस तक पहुँच जाता है, जबकि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में तापमान लगभग 20° सेल्सियस रहता है।
(2) सर्दी की रात में, जम्मू-कश्मीर में द्रास का तापमान -45° सेल्सियस तक हो सकता है, जबकि थिरुवनंथपुरम् में यह 22° सेल्सियस हो सकता है।
(3) केरल या अंडमान एवं निकोबार में दिन तथा रात का तापमान लगभग समान ही रहता है।
(4) सामान्य रूप से तटीय क्षेत्रों के तापमान में अंतर कम होता है तथा देश के आंतरिक भागों में मौसमी या ऋतूनिष्ठ अंतर अधिक होता है।
(5) उत्तरी मैदान में वर्षा की मात्रा सामान्यतः पूर्व से पश्चिम की ओर घटती जाती है।
(6) देश के अधिकतर भागों में जून से सितंबर तक वर्षा होती है, लेकिन कुछ क्षेत्रों जैसे तमिलनाडु तट पर अधिकतर वर्षा अक्टूबर एवं नवंबर में होती है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Question 6:
Discuss the mechanism of monsoons.
मानसून अभिक्रिया की व्याख्या करें।
Answer
Following are the factors responsible for the mechanism of monsoon:
(1) The differential heating and cooling of land and water creates low pressure on the landmass of India while the seas around experience comparatively high pressure.
(2) The Inter Tropical Convergence Zone (ITCZ) is normally positioned about 5°N of the equator. It shifts over the Ganga plains during summer. It is also known as the monsoon trough during the monsoon season.
(3)The high pressure area, east of Madagascar is approximately 20°S over the Indian Ocean. This area affects the Indian Monsoon.
(4) The Tibetan plateau gets intensely heated during summer. This results in strong vertical air currents and formation of high pressure over the plateau. This high pressure zone is about 9 km above the sea level.
(5) The westerly jet stream move to the north of the Himalayas, and the tropical easterly jet stream moves over the Indian Peninsula during summer.
निम्नलिखित कारक मानसून की अभिक्रिया के लिए जिम्मेदार हैं:
(1) स्थल तथा जल के गर्म एवं ठंडे होने की विभ्रेदी प्रक्रिया के कारण भारत के स्थल भाग पर निम्न दाब का क्षेत्र उतपन्न होता है, जबकि इसके आसपास के समुद्रों के ऊपर उच्च दाब का क्षेत्र बनता है।
(2) अंतः उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र प्रायः विषुवत् वृत्त से 5° उत्तर में स्थिति होता है। ग्रीष्म ऋतू के दिनों में अंतः उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र की स्थिति गंगा के मैदान की ओर खिसक जाती है। इसे मानसून ऋतू में में मानसून गर्त के नाम से भी जाना जाता है।
(3) हिन्द महासागर में मेडागास्कर के पूर्व लगभग 20° दक्षिण अक्षांश के ऊपर उच्च दाब वाल क्षेत्र होता है। इस उच्च दाब वाले क्षेत्र की स्थिति एवं तीव्रता भारतीय मानसून को प्रभावित करती है।
(4) ग्रीष्म ऋतू में, तिब्बत का पठार बहुत अधिक गर्म हो जाता है, जिसके परिमाणस्वरूप पठार के ऊपर समुद्र तल से लगभग 9 किलोमीटर की ऊँचाई पर तीव्र ऊर्ध्वाधर वायु धाराओं एवं उच्च दाब का निर्माण होता है।
(5) ग्रीष्म ऋतू में हिमालय के उत्तर-पश्चिमी जेट धाराओं का तथा भारतीय प्रायद्वीप के ऊपर उष्ण कटिबंधीय पूर्वी जेट धाराओं का प्रभाव होता है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Question 7:
Give an account of weather conditions and characteristics of the cold season.
शीत ऋतू की अवस्था एवं उसकी विशेषताएँ बताएँ।
Answer
Following are the features of the cold season:
(1) The winter season begins from mid-November and till February; in northern India.
(2) December and January are the coldest months in the northern part of India.
(3) The temperature ranges between 10°-15°C in the northern plains, while it ranges between 24°-25°C in Chennai.
(4) Days are warm and nights are cold.
(5) Frost is common in the north and the higher slopes of the Himalayas experience snowfall.
(6) The northeast trade winds prevail over the country in this season. As these winds blow from land to sea, most parts of the country experience a dry season.
(7) The weather is usually marked by clear sky, low temperatures and low humidity and weak variable winds.
शीत ऋतू की अवस्था एवं उसकी विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:
(1) उत्तरी भारत में शीत ऋतू मध्य नवंबर से आरम्भ होकर फरवरी तक रहती है।
(2) भारत के उत्तरी भाग में दिसंबर एवं जनवरी सबसे ठंडे महीने होते हैं।
(3) तापमान दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ने पर घटता जाता है। पूर्वी तठ पर चेन्नई का औसत तापमान 24° सेल्सियस से 25° सेल्सियस के बीच होता है, जबकि उत्तरी मैदान में यह 10° सेल्सियस से 15° सेल्सियस के बीच होता है।
(4) दिन गर्म तथा रातें ठंडी होती हैं।
(5) उत्तर में तुषरापात सामान्य है तथा हिमालय के ऊपरी ढालों पर हिमपात होता है।
(6) देश में उत्तरी-पूर्वी व्यापारिक पवनें प्रवाहित होती हैं। चूँकि, ये पवनें स्थल से समुद्र की ओर बहती हैं तथा इसलिए देश के अधिकतर भाग में शुष्क मौसम होता है।
(7) सामन्यतः इस मौसम में आसमान साफ, तापमान तथा आद्रता कम एवं पवनें शिथिल तथा परिवर्तित होती हैं।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Question 8:
Give the characteristics and effects of the monsoon rainfall in India.
भारत में होने वाली मानसूनी वर्षा एवं उसकी विशेषताएँ बताएँ।
Answer
Characteristics of the monsoon rainfall in India:
(1) The duration of the monsoon varies from 100 to 120 days from early June to mid- September.
(2) Around the time of its arrival, the normal rainfall increase suddenly and continues regularly for several days. This is called the ‘burst’ of the monsoon.
(3) They are distinguished from the pre-monsoon showers because of their increase in rainfall amount and regularity.
(4) The monsoon arrives at the southern tip of the Indian Peninsular generally by the first week of June.
(5) The rainfall is unevenly distributed across the country.
Effects of the monsoon rainfall in India:
(1) Agriculture in India largely depends on Indian monsoons for water. Late, Low or excessive rains have a negative impact on crops.
(2) Due to uneven distribution of rainfall across the country, there are few places that are drought prone and few are flood affected.
(3) The monsoon provides India with a diverse climatic pattern. Hence, in spite of the presence of great regional variations, it has a unifying influence upon the country and its people.
मानसून की विशेषताएँ –
(1) मानसून का समय जून के आरंभ से लेकर मध्य सितंबर तक, 100 से 120 दिनों के बीच होता है।
(2) इसके आगमन के समय सामान्य वर्षा में अचानक वृद्धि हो जाती है तथा लगातार कई दिनों तक यह जारी रहती है। इसे मानसून प्रस्फोट (फूटना) कहते हैं।
(3) सामान्यतः जून के प्रथम सप्ताह में मानसून भारतीय प्रायद्वीप के दक्षिणी छोर से प्रवेश करता है जो बाद में दो भागों में बँट जाता है – अरब सागर शाखा और बंगाल की खाड़ी शाखा।
(4) देश भर में वर्षा का असमान वितरण होता है।
मानसूनी वर्षा के प्रभाव –
(1) भारत में कृषि काफी हद तक पानी के लिए भारतीय मानसून पर निर्भर रहता है। देर से, कम या अत्यधिक बारिश फसलों पर एक नकारात्मक प्रभाव डालता है।
(2) देश भर में वर्षा के असमान वितरण के कारण कुछ स्थान सूखा प्रभावित रहते हैं तो कुछ बाढ़ प्रभावित।
(3) मानसून भारत को एक विविध जलवायु स्वरूप प्रदान करता है जिस कारण महान क्षेत्रीय रूपों की उपस्थिति के बावजूद, यह देश और लोगों के लिए यह एकता का परिचारक है।
Class 9 Geography Ch-4 Climate भूगोल पाठ 4 जलवायु
Pingback: NCERT Solutions For Class 9 Social Science