NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-5 Natural Vegetation and Wildlife प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Exercise
Question 1:
Choose the right answer from the four alternatives given below:
(i) To which one of the following types of vegetation does rubber belong to?
(a) Tundra (b) Tidal (c) Himalayan (d) Tropical Evergreen
(i) रबड़ का संबंध किस प्रकार की वनस्पति है?
(क) टुंड्रा (ख) हिमालय (ग) मैन्ग्रोव (घ) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
Answer
(d) Tropical Evergreen
(ii) Cinchona trees are found in the areas of rainfall more than:
(a) 100 cm (b) 50 cm (c) 70 cm (d) Less than 50 cm
(ii) सिनकोना के वृक्ष कितनी वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं?
(क) 100 से.मी. (ख) 70 से.मी. (ग) 50 से.मी. (घ) 50 से.मी. से कम वर्षा
Answer
(a) 100 cm
(iii) In which of the following states is the Simplipal bioreserve located?
(a) Punjab (b) Delhi (c) Odisha (d) West Bengal
(iii) सिमलीपाल जीव मंडल निचय कौन-से राज्य में स्थित है?
(क) पंजाब (ख) दिल्ली (ग) उड़ीसा (घ) पश्चिम बंगाल
Answer
(c) Odisha
(iv) Which one of the following bio-reserves of India is not included in the world network of bioreserve?
(a) Manas (b) Nilgiri (c) Gulf of Mannar (d) Nanda Devi
(iv) भारत के कौन-से जीव मंडल निचय विश्व के जीव मंडल निचयों में लिए गए हैं?
(क) मानस (ख) मन्नार की खाड़ी (ग) नीलगिरी (घ) नंदादेवी
Answer
(a) Manas
NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-5 Natural Vegetation and Wildlife प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Question 2:
Answer the following questions briefly.
संक्षिप्त उत्तर वाले प्रश्न:
(i) Define an ecosystem.
(i) पारिस्थितिक तंत्र किसे कहते हैं?
Answer
All the plants and animals in an area are interdependent on each other. The plants and animals, alongwith their physical environment make the ecosystem. Interrelation between plants and animals in the natural environment is called Ecosystem.
किसी भी क्षेत्र के पादप तथा प्राणी आपस में तथा अपने भौतिक पर्यावरण से अंतर्सबंधित होते हैं और एक पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण करते हैं। पादप और प्राणी के बीच के अंतर्संबंध को ही पारिस्थितिक तंत्र कहते हैं।
(ii) What factors are responsible for the distribution of plants and animals in India?
(ii) भारत में पादपों तथा जीवों का वितरण किन तत्त्वों द्वारा निर्धारित होता है?
Answer
Factors responsible for the distribution of plants and animals in India are:
(a) Relief: Land and soil
(b) Climate: Temperature, Humidity, Photoperiod and Precipitation.
पादपों तथा जीवों का वितरण इन तत्त्वों द्वारा निर्धारित होता है-
(a) धरातल- भूभाग, मृदा।
(b) जलवायु- तापमान. वर्षण तथा सूर्य का प्रकाश।
(iii) What is a bio-reserve? Give two examples.
(iii) जीव मंडल निचय से क्या अभिप्राय है? कोई दो उदहारण दो।
Answer
Bio-reserves are the large areas where vegetation, wildlife and the environment are conserved to preserve the biological diversity. In totality there are 14 bio-reserves in India. For e.g. Sunderbans Bio-reserve in West Bengal and Nanda Devi Bio-reserve in Uttaranchal.
जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए जीव मंडल निचय एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ वनस्पति तथा वन्य जीवन को संरक्षण दिया जाता है। भारत में चौदह जीव मंडल निचय स्थापित किये गए हैं। उदहारणस्वरुप, पश्चिम बंगाल में सुंदरवन तथा उत्तरांचल में नंदादेवी।
(iv) Name two animals having habitat in different types of vegetation.
(iv) कोई दो वन्य प्राणियों के नाम बताइए जो उष्ण , कटिबंधीय वर्षा और पर्वतीय वनस्पति में मिलते हैं।
Answer
Tropical animals: Tiger, Elephant
Montane animals: Snow Leopard, Spotted dear
उष्ण कटिबंधीय वर्षा- हाथी और बाघ।
पर्वतीय वनस्पति- हिम तेंदुआ तथा चितरा हिरण।
NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-5 Natural Vegetation and Wildlife प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Question 3:
Distinguish between
निम्नलिखित में अंतर कीजिए :
(i) Flora and Fauna
(i) वनस्पति तथा प्राणी जगत
Answer
Flora | Fauna |
The Plant species of particular region or period are called Flora. | The animal species of particular region or period are called Fauna. |
वनस्पति जगत | प्राणी जगत |
वनस्पति-जगत शब्द का अर्थ किसी विशेष क्षेत्र में पौधों की उत्पत्ति से है। | प्राणी जगत का अर्थ किसी विशेष क्षेत्र में जानवरों की प्रजाति है। |
(ii) Tropical Evergreen and Deciduous forests
(ii) सदाबहार और पर्णपाती वन
Answer
Tropical Evergreen Forests | Tropical Deciduous Forests |
These are also called Rain Forest | These are also called Monsoon Forest. |
Since the region is warm and wet throughout the year, there is no definite time for the trees to shed their leaves | The trees shed their leaves for about six to eight weeks in dry summer |
Examples: ebony, mahogany, rubber, rosewood | Examples: teak, bamboo, sandalwood, peepal, neem |
Common animals found in these forests are elephants and monkeys. | Common animals found in these forests are lions and tigers |
Present in areas receiving more than 200 cm of rainfall | Present in areas receiving rainfall between 200 cm and 70 cm |
सदाबहारी वन | पर्णपाती वन |
इन्हें वर्षा वन भी कहा जाता है। | इन्हें मानसून वन भी कहा जाता है। |
चूँकि ये क्षेत्र वर्ष भर गर्म तथा आर्द्र रहते हैं, वृक्षों के पतझड़ होने का कोई निश्चित समय नहीं होता। | इस प्रकार के वनों में वृक्ष शुष्क ग्रीष्म ऋतु में छः से आठ सप्ताह के लिए अपनी पत्तियाँ गिरा देते है। |
उदहारण- आबनूस, महोगनी, रोजवुड, रबड़ और सिंकोना है। | उदहारण- सागोन, साल, पीपल तथा नीम। |
इन वनों में सामान्य रूप से पाए जाने वाले जानवर हैं- हाथी और बंदर। | इन वनों में सामान्य रूप से पाए जाने वाले जानवर हैं- बाघ और सिंह। |
इन क्षेत्रों में 200 सेमी. से अधिक वर्षा होती है। | इन क्षेत्रों में 70 से.मी. से 200 से.मी. तक वर्षा होती है। |
NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-5 Natural Vegetation and Wildlife प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Question 4:
Name different types of vegetation found in India and describe the vegetation of high altitudes.
भारत में विभिन्न प्रकार की पाई जाने वाली वनस्पति के नाम बताएँ और अधिक ऊँचाई पर पाई जाने वाली वनस्पति का ब्यौरा दीजिए।
Answer
The different types of vegetation found in India are:
(i) Tropical Evergreen Forests
(ii) Tropical Deciduous Forests
(iii) Tropical Thorn Forests and Scrubs
(iv) Montane Forests
(v) Mangrove Forests
Alpine vegetation is found at places over 3,600 m in height. The trees common to these are silver fir, junipers, pines and birches. The trees get stunted as they reach the snow line. There are shrubs and scrubs that ultimately merge into Alpine grasslands. Tundra vegetation is limited to lichens and mosses.
हमारे देश में निम्न प्रकार की प्राकृतिक वनस्पतियाँ पाई जाती हैं :
(i) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
(ii) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
(iii) उष्ण कटिबंधीय कंटीले वन तथा झाड़ियाँ
(iv) पर्वतीय वन
(v) मैन्ग्रोव
प्रायः 3,600 मी. से अधिक ऊँचाई पर शीतोष्ण कटिबंधीय वनों तथा घास के मैदानों का स्थान अल्पाइन वनस्पति ले लेती है। सिल्वर फर, जूनिपर, पाइन व बर्च इन वनों के मुख्य वृक्ष हैं। हिमरेखा के निकट पहुँचते ही ये वृक्ष झाड़ियों के रूप में अल्पाइन घास के मैदानों में विलीन हो जाते हैं। अधिक ऊँचाई वाले भागों में मॉस, लिचन घास, टुंड्रा वनस्पति का एक भाग है।
NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-5 Natural Vegetation and Wildlife प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Question 5:
Quite a few species of plants and animals are endangered in India. Why?
भारत में बहुत संख्या में जीव और पादप प्रजातियाँ संकटग्रस्त हैं- उदहारण सहित कारण दीजिए।
Answer
Few species of plants and animals are endangered in India because of:
(1) Increase in population.
(2) Urbanization and Industrialization.
(3) Large scale deforestation.
(4) Pollution.
(5) Hunting for pleasure and commercial purpose, etc.
भारत में बहुत संख्या में जीव और पादप प्रजातियाँ संकटग्रस्त है क्योंकि :
(1) लालची व्यापारियों का अपने व्यवसाय के लिए अत्यधिक शिकार।
(2) रासायनिक और औद्योगिक अवशिष्ट तथा तेजाबी जमाव के कारण प्रदूषण।
(3) विदेशी प्रजाति का प्रवेश।
(4)कृषि तथा निवास के लिए वनों की अंधाधुंध कटाई।
(5) जनसंख्या में लगातार वृद्धि।
NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-5 Natural Vegetation and Wildlife प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Question 6:
Why has India a rich heritage of flora and fauna?
भारत वनस्पति जगत तथा प्राणी जगत की धरोहर में धनी क्यों है?
Answer
India has a rich heritage of flora and fauna due to following reasons:
(1) India is a diverse country with different relief features (i.e. mountains, plateaus, plains, etc.) Different types of vegetations are found in these regions and the vegetations support different type of animals.
(2) Availability of different types of soil providing base for different type of vegetations.
(3) Variation in the climatic conditions (Temperature, humidity, etc.). Climate of India differs from north to south and east to west. Thus, supporting large variety of flora and fauna.
(4) India has a monsoon type of climate where rainfall varies from 20 cms to 300 cms distributed through out the year supporting large amount of flora and fauna.
(5) Variation in the duration of sunlight at different places due to difference in the latitude and altitude.
भारत वनस्पति जगत तथा प्राणी जगत की धरोहर में धनी निम्नलिखित कारणों से है:
(1) भारत एक विविधतापूर्ण देश है जहाँ विभिन्न प्रकार की धरातलीय विशेषताएँ (पर्वत, पठार तथा मैदान) पाई जाती हैं| इन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियाँ पाई जाती हैं जिनमें वन्य प्राणियों को आश्रय मिलता है।
(2) विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग प्रकार की मृदा पाई जाती है, जो विविध प्रकार की वनस्पति का आधार है।
(3) वनस्पति की विविधता तथा विशेषताएँ तापमान और वायु की नमी पर भी निर्भर करता है। भारत की जलवायु उत्तर से दक्षिण तक अलग-अलग है, जो विविध प्रकार की वनस्पति तथा प्राणी जगत को आश्रय देता है।
(4) भारत की जलवायु मानसूनी है जहाँ अधिकांश क्षेत्रों में जून से सितम्बर तक पर्याप्त मात्रा में वर्षा होती है जो अधिक संख्या में वनस्पति तथा प्राणी जगत के आश्रय का आधार बनता है।
(5) किसी भी स्थान पर सूर्य के प्रकाश का समय, उस स्थान के अक्षांश, समुद्र तल से ऊँचाई एवं ऋतु पर निर्भर करता है जो कि भारत में विभिन्न प्रकार के वनस्पति जगत तथा प्राणी जगत के आश्रय के लिए उपयुक्त है।
NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-5 Natural Vegetation and Wildlife प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी