NCERT Solution of Class 9 Geography Ch-6 Population जनसंख्या
Exercise
Question 1:
Choose the right answer from the four alternatives given below :
(i) Migrations change the number, distribution and composition of the population in:
(a) the area of departure
(b) both the area of departure and arrival
(c) the area of arrival
(d) none of the above
(i) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवास, आबादी में संख्या, वितरण एवं संरचना में परिवर्तन लाता है
(क) प्रस्थान करने वाले क्षेत्र में
(ख) आगमन वाले क्षेत्र में
(ग) प्रस्थान व आगमन दोनों क्षेत्रों में
(घ) इनमें से कोई नहीं
Answer
(b) both the area of departure and arrival
(ii) A large proportion of children in a population is a result of
(a) high birth rates
(b) high life expectancies
(c) high death rates
(d) more married couples
(ii) जनसंख्या में बच्चों का एक बहुत बड़ा अनुपात निम्नलिखित में से किसका परिणाम है?
(क) उच्च जन्म दर
(ख) उच्च मृत्यु दर
(ग) उच्च जीवन दर
(घ)अधिक विवाहित जोड़े
Answer
(a) high birth rates
(iii) The magnitude of population growth refers to:
(a) the total population of an area
(b) the number of persons added each year
(c) the rate at which the population increases
(d) the number of females per thousand males
(iii) निम्नलिखित में से कौन-सा एक जनसंख्या वृद्धि दर का परिमाण दर्शाता है?
(क) एक क्षेत्र की कुल जनसंख्या
(ख)प्रत्येक वर्ष लोगों की संख्या में होने वाली वृद्धि
(ग) जनसंख्या वृद्धि की दर
(घ) प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या
Solution
(b) the number of persons added each year
(iv) According to the Census 2001, a literate person is one who
(a) can read and write his/her name
(b) can read and write any language
(c) is 7 year old and can read and write any language with understanding
(d) knows 3 Rs (reading, writing, arithmetic)
(iv) 2001 की जनगणना के अनुसार एक ‘साक्षर’ व्यक्ति वह है
(क) जो अपने नाम को पढ़ एवं लिख सकता है।
(ख) जो किसी भाषा में पढ़ एवं लिख सकता है।
(ग) जिसकी उम्र 7 वर्ष है तथा वह किसी भी भाषा को समझ के साथ पढ़ एवं लिख सकता है।
(घ) जो पढना-लिखना व अंकगणित तीनों जानता है।
Answer
(c) is 7 year old and can read and write any language with understanding
Class 9 Geography Ch-6 Population
Question 2:
Answer the following questions briefly.
निम्नलिखित के उत्तर संक्षेप में दें।
(i) Why is the rate of population growth in India declining since 1981?
(i) 1981 से भारत में जनसंख्या की वृद्धि दर क्यों घट रही है?
Answer
The rate of population growth has been declining as a result of greater use of birth control measures.
1981 से भारत में गर्भ निरोधक उपायों को अपनाने के कारण जन्म दर में तेजी से कमी आई है जिसके कारण जनसंख्या की वृद्धि दर घट रही है।
(ii) Discuss the major components of population growth.
(ii) जनसंख्या वृद्धि के महत्वपूर्ण घटकों की व्याख्या करें।
Answer
The major components of population growth are Birth Rate, Death Rate and Migration. The difference between birth rate and death rate accounts for natural increase in population. Immigration refers to the inflow of people into a region from other regions
जनसंख्या वृद्धि तीन प्रमुख घटक हैं- जन्म दर, मृत्यु दर एवं प्रवास| जन्म दर एवं मृत्यु दर के बीच का अंतर जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि है। लोगों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चले जाने को प्रवास कहते हैं।
(iii) Define age structure, death rate and birth rate.
(iii) आयु संरचना, जन्म दर एवं मृत्यु दर को पारिभाषित करें।
Answer
(1) The age structure of a population refers to the number of people in different age groups in that population.
(2) Birth rate is the number of live births per thousand persons in a year.
(3) Death rate is the number of deaths per thousand persons in a year.
(1) किसी देश में, जनसंख्या की आयु संरचना वहाँ के विभिन्न आयु समूहों के लोगों की संख्या को बतलाता है।
(2) एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में जितने जीवित बच्चों का जन्म होता है, उसे जन्म दर कहते हैं।
(3) एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में मरने वालों की संख्या को ‘मृत्यु दर’ कहा जाता है।
(iv) How is migration a determinant of population change?
(iv) प्रवास, जनसंख्या परिवर्तन का एक कारक।
Answer
Migration is the movement of people across regions and territories. It is a determinant factor of population change as it changes the demographics (size and composition) of both the areas of departure and arrival.
लोगों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चले जाने को प्रवास कहते हैं। प्रवास जनसंख्या परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण घटक है। ये केवल जनसंख्या के आकार को ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि उम्र एवं लिंग के दृष्टिकोण से नगरीय एवं ग्रामीण जनसंख्या की संरचना को भी परिवर्तित करता है।
Class 9 Geography Ch-6 Population
Question 3:
Distinguish between population growth and population change.
जनसंख्या वृद्धि एवं जनसंख्या परिवर्तन के बीच अंतर स्पष्ट करें।
Answer
Population Growth | Population Change |
It refers to the increase in the number of inhabitants of a region during a specific period of time. | It refers to the change in the distribution, composition or size of a population during a specific period of time. |
Natural increase of population and immigration are the major components causing population growth. | Natural increase, immigration and emigration are the major components causing population change. |
जनसंख्या वृद्धि | जनसंख्या परिवर्तन |
इसका अर्थ होता है किसी विशेष समय अन्तराल में, किसी देश/राज्य के निवासियों की संख्या में परिवर्तन। | यह किसी विशेष समयावधि के दौरान वितरण, संरचना और आबादी के आकार में परिवर्तन को दर्शाता है। |
जनसंख्या वृद्धि को प्रभावित करने वाले प्रमुख घटक हैं- जनसंख्या में प्राकृतिक वृद्धि तथा अप्रवास। | जनसंख्या परिवर्तन को प्रभावित करने वाले प्रमुख घटक हैं- जनसंख्या में प्राकृतिक वृद्धि, प्रवास तथा अप्रवास। |
Class 9 Geography Ch-6 Population
Question 4:
What is the relation between occupational structure and development?
व्यावसयिक संरचना और विकास के बीच क्या संबंध है?
Answer
Development is related to occupational structure of the population. Countries are less developed where a higher percentage of population is engaged in primary occupations like agriculture, animal husbandry, forestry and fishing.
As development takes place more people move into secondary occupations like manufacturing.In highly developed societies, there are a high percentage of people involved in tertiary occupations like banking, commerce, transport and administration.
किसी भी देश का विकास उसके आबादी की व्यावसायिक संरचना से संबंधित है। विकासशील देशों में प्राथमिक क्रियाकलापों (कृषि, पशुपालन, वानिकी तथा मछलीपालन) में कार्यरत लोगों का अनुपात अधिक होता है जबकि विकसित देशों में द्वितीयक एवं तृतीयक क्रियाकलापों (उद्योग, भवन एवं निर्माण कार्य तथा परिवहन, संचार, वाणिज्य, प्रशासन तथा सेवाएँ) में कार्य करने वाले लोगों की संख्या का अनुपात अधिक होता है।
Class 9 Geography Ch-6 Population
Question 5:
What are the advantages of having a healthy population?
स्वस्थ जनसंख्या कैसे लाभकारी है?
Answer
The advantages of having a healthy population are:
(1) A healthy individual is much more efficient and productive than an unhealthy individual.
(2) He or she is able to realise his or her potential, and play an important role in social and national development.
(3) Absenteeism is low where the workers are healthy.
स्वस्थ जनसंख्या के निम्नलिखित लाभ हैं :
(1) एक अस्वस्थ व्यक्ति की तुलना में एक स्वस्थ व्यक्ति बहुत अधिक कुशल और उत्पादक होता है।
(2) एक स्वस्थ व्यक्ति अपनी क्षमता पहचानने के काबिल होता है तथा सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
(3) स्वस्थ कर्मचारियों की अनुपस्थिति कम होती है।
Class 9 Geography Ch-6 Population
Question 6:
What are the significant features of the National Population Policy 2000?
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
Answer
The National Population Policy 2000 provides a policy framework for:
(1) Imparting free and compulsory school education up to 14 years of age.
(2) Reducing infant mortality rate to below 30 per 1000 live births.
(3) Achieving universal immunisation of children against all vaccine-preventable diseases.
(4) Promoting delayed marriage and child bearing.
(5) Making family welfare a people-centred programme.
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं :
(1) 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना।
(2) शिशु मृत्यु दर को प्रति 1000 में 30 से कम करना।
(3) व्यापक स्तर पर टीकारोधी बीमारियों से बच्चों को छुटकारा दिलाना।
(4) लड़कियों की शादी की उम्र को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना।
(5) परिवार नियोजन को एक जन केन्द्रित कार्यक्रम बनाना।
Class 9 Geography Ch-6 Population