Class 9 Geography Chapter 1 India-Size and Location भारत: आकार और स्थिति
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Exercise
Question 1:
Choose the right answer from the four alternatives given below :
निम्नलिखित चार उत्तरों में से उपयुक्त उत्तर चुनिए:
(i) The Tropic of Cancer does not pass through:
(a) Rajasthan
(b) Chhattisgarh
(c) Odisha
(d) Tripura
कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है?
(क) राजस्थान
(ख) उड़ीसा
(ग) छत्तीसगढ़
(घ) त्रिपुरा
Answer
(c) Odisha
(ii) The eastern-most longitude of India is:
(a) 97°25′E
(b) 68°7′E
(c) 77°6′E
(d) 82°32′E
(ii) भारत का सबसे पूर्वी देशांतर कौन-सा है?
(क) 97°25′ पू○
(ख) 77°6′ पू○
(ग) 68°7′ पू○
(घ) 82°32′ पू○
Answer
(a) 97°25′E
(iii) Uttarakhand, Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal and Sikkim have common frontiers with :
(a) China
(b) Bhutan
(c) Nepal
(d) Myanmar
(iii) उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमाएँ किस देश को छूती हैं?
(क) चीन
(ख) भूटान
(ग) नेपाल
(घ) म्यांमार
Answer
(c) Nepal
(iv) If you intend to visit the island Kavaratti during your summer vacations, which one of the following Union Territory of India you will be going to?
(a) Pondicherry
(b) Lakshadweep
(c) Andaman and Nicobar
(d) Diu and Daman
(iv) ग्रीष्मावकाश में आप यदि कवरत्ती जाना चाहते हैं तो किस केंद्र शासित क्षेत्र में जाएँगे?
(क) पुडुचेरी
(ख) लक्षद्वीप
(ग) अंडमान और निकोबार
(घ) दीव और दमन
Answer
(b) Lakshadweep
(v) My friend hails from a country which does not share land boundary with India. Identify the country.
(a) Bhutan
(b) Tajikistan
(c) Myanmar
(d) Nepal
(v) मेरे मित्र एक ऐसे देश के निवासी हैं जिसे देश की सीमा भारत के साथ नहीं लगती है। आप बताइए, वह कौन-सा देश है?
(क) भूटान
(ख) ताजिकिस्तान
(ग) बांग्लादेश
(घ) नेपाल
Answer
(b) Tajikistan
Class 9 Geography Chapter 1 India-Size and Location भारत: आकार और स्थिति
Question 2:
Answer the following questions briefly.
निम्न प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए:
(i) Name the group of islands lying in the Arabian Sea.
(ii) Name the countries which are larger than India.
(iii) Which island group of India lies to its south-east?
(iv) Which island countries are our southern neighbours?
Answer
(i) Lakshadweep
(ii) Russia, Canada, China, USA, Brazil and Australia.
(iii) Andaman and Nicobar group of islands.
(iv) Maldives, Sri Lanka.
(i) अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी में स्थित द्वीप समूह के नाम बताइए। दक्षिण में कौन-कौन से द्वीपीय देश हमारे पड़ोसी हैं?
(ii) उन देशों के नाम बताइए, जो क्षेत्रफल में भारत से बड़े हैं?
(iii) हमारे उत्तर-पश्चिमी, उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी पडोसी देशों के नाम बताइए।
(iv) भारत में किन-किन राज्यों से कर्क रेखा गुजरती है, उनके नाम बताइए।
Answer
(i) अरब सागर में लक्षद्वीप समूह है तथा बंगाल की खाड़ी में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह स्थित है। दक्षिण में मालदीव और श्रीलंका द्वीपीय देश हमारे पडोसी हैं।
(ii) रूस, कनाडा, चीन, अमेरिका, ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया
(iii) हमारे उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान, उत्तर में चीन (तिब्बत), नेपाल और भूटान तथा उत्तर-पूर्व में बांग्लादेश और म्यांमार हैं।
(iv) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल त्रिपुरा और मिजोरम।
Class 9 Geography Chapter 1 India-Size and Location भारत: आकार और स्थिति
Question 3:
The sun rises two hours earlier in Arunachal Pradesh as compared to Gujarat in the west but the watches show the same time. How does this happen?
सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में गुजरात के पश्चिमी भाग की अपेक्षा 2 घंटे पहले क्यों होता है, जबकि दोनों राज्यों में घडी एक ही समय दर्शाती है? स्पष्ट कीजिए।
Answer
The longitudinal gap between Arunachal Pradesh and Gujarat is about 30°. Due to this, there is time lag of about two hours between these states. Since Arunachal Pradesh is in the east hence the sun rises earlier here compared to in Gujarat. The Indian Standard Time is taken from the time of Standard Meridian of India and hence, the watches show the same time in both the states.
अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के बीच 30° देशांतर का अंतर है। इस कारण इन दोनों राज्यों के बीच दो घंटे का फासला है। चूँकि अरुणाचल प्रदेश पूर्व में है इसलिए वहाँ सूर्योदय गुजरात से पहले होता है। भारतीय मानक समय का समय भारत की मानक याम्यतोर से तय होती है इसलिए दोनों राज्यों की घड़ी एक ही समय दर्शाती है।
Class 9 Geography Chapter 1 India-Size and Location भारत: आकार और स्थिति
Question 4:
The central location of India at the head of the Indian Ocean is considered of great significance. Why?
हिन्द महासागर में भारत की केंद्रीय स्थिति से इसे किस प्रकार का लाभ प्राप्त हुआ है?
Answer
The central location of India at the head of the Indian Ocean is considered of great significance because –
(1) It has given India a strategic advantage due to the Trans Indian ocean routes which connect the countries of Europe in the West and the countries of East Asia.
(2) The Deccan Peninsula protrudes into the Indian Ocean helps India to establish close contact with West Asia, Africa and Europe from the Western coast and with the Southeast and East Asia from the Eastern coast.
(3) The vast coastline and the natural harbours have benefitted India in carrying out trade and commerce with its neighbouring and distant countries.
(4) It has given India a distinct climate than the rest of the Asian Continent.
(1) हिन्द महासागर पश्चिम के यूरोपीय देशों को पूर्वी एशियाई देशों से मिलाता है तथा भारत इन देशों को मिलान वाले मार्ग में स्थित है जिस कारण हिन्द महासागर भारत को केंद्रीय स्थिति प्रदान करता है।
(2) दक्षिण का पठार हिन्द महासागर में शीर्षवत् फैला हुआ है तथा एक लम्बी तठ रेखा प्रदान करता है जिसके माध्यम से भारत पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप के देशों के साथ-साथ पूर्वी एशिया के देशों से भी निकटतम संबंध बनाए हुए है।
Class 9 Geography Chapter 1 India-Size and Location भारत: आकार और स्थिति