Important Questions for Class 10 Economics Chapter 1 Development विकास
2 Marks
Question 1:
Define Gross Domestic Product.
सकल घरेलू उत्पाद को परिभाषित कीजिए।
Question 2:
Mention any two possible goals of development of ‘landless rural labourers’.
‘भूमिहीन ग्रामीण मज़दूर’ के विकास के किन्हीं दो संभावित लक्ष्यों को लिखिए।
Question 1:
Write any two possible goals of development of rich farmers.
‘समृद्ध किसान’ के विकास के किन्हीं दो संभावित लक्ष्यों को लिखिए।
Question 2:
‘The money in your pocket cannot buy all the goods and services you may need for a better life.’ Do you agree with this statement? Discuss.
जेब में रखा रुपया वे सब वस्तुएँ और सेवाएँ नहीं खरीद सकता है जिसकी आवश्यकता आपको एक बेहतर जीवन के लिए हो सकती हैं। क्या आप इस कथन से सहमत है? विवेचना कीजिए।
5 Marks
Question 1:
Evaluate the statement on overuse of groundwater in the context of sustainability of development.
“हाल के प्रमाण बताते हैं कि देश के कई भागों में भूमिगत जल का अति उपयोग एक गंभीर संकट बनता जा रहा है।” विकास की धारणीयता के संदर्भ में इस कथन का मूल्यांकन कीजिए।
Question 2:
Evaluate the statement: “The development goals of different categories of people may differ.”
“विभिन्न श्रेणियों के लोगों के विकास के लक्ष्य भिन्न हो सकते हैं।” इस कथन का मूल्यांकन कीजिए।