Important Questions for Class 12 History Chapter 1 Bricks, Beads and Bones ईंटें, मनके तथा अस्थियाँ
Question 1:
Which of the following is correct regarding Harappan script?
हड़प्पा की लिपि के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) This script was alphabetical. यह लिपि वर्णानुक्रमिक थी।
(B) It was written from left to right. यह बाएं से दाएं लिखी जाती थी।
(C) This script has not been deciphered so far. इस लिपि को अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है।
(D) This script has a few signs or symbols. इस लिपि में कुछ ही चिह्न या प्रतीक हैं।
Question 2:
In which of the following sites of Harappan civilization, the terracotta models of plough have been discovered?
हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल पर मिट्टी के बने हल के प्रतिरूप मिले हैं?
(A) Kalibangan and Dholavira कालीबंगा और धौलावीरा
(B) Shortughai and Lothal शोर्टुगाई और लोथल
(C) Banawali and Cholistan बनावली और चोलिस्तान
(D) Sanghol and Rakhigarhi सांघोल और राखीगढ़ी
Question 3:
One Who among the following was the first Director General of the Archaeological Survey of India and often called as the Father of Indian Archaeology question mark
(A) R.E.M. Wheeler
(B) Alexander Cunningham
(C) John Marshall
(D) G.F. Dales
निम्नलिखित में से कौन भारतीय पुरातात्त्विक सर्वेक्षण के पहले महानिदेशक थे और जिन्हें भारतीय पुरातत्व का जनक भी कहा जाता है ?
(A) आर. ई. एम. व्हीलर
(B) अलेक्जैण्डर कनिंघम
(C) जॉन मार्शल
(D) जी. एफ. डेल्स
Question 4: