Important Questions for Class 9 Economics Chapter 2 People As Resources संसाधन के रूप में लोग
MCQ
Question 1:
In case of urban areas, ____ has become a common phenomenon.
(a) Disguised unemployment
(b) Seasonal unemployment
(c) Uneducated unemployment
(d) Educated unemployment
शहरी क्षेत्र के मामले में _________ एक सामान्य परिघटना बन गयी है।
(a) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(b) मौसमी बेरोजगारी
(c) अशिक्षित बेरोजगारी
(d) शिक्षित बेरोजगारी
Question 2:
Which of the following statements is NOT correct about unemployment?
(a) Unemployment tends to decrease economic overload.
(b) The qualit of life of society is adversely affected.
(c) The family has to live on a bare subsistence level.
(d) The health level of the family declines.
निम्नलिखित में से कौन सा कथन बेरोजगारी के विषय में सही नहीं है?
(a) बेरोजगारी से आर्थिक बोझ में कमी आती है।
(b) समाज की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव होना।
(c) परिवार मात्र जीवन निर्वाह के स्तर पर रहना।
(d) परिवार के स्वास्थ्य स्तर में गिरावट आना।
3 Marks
Question 1:
Read the following situations and state whether the persons concerned are unemployed or Not?
निम्नलिखित स्थितियों की पढ़िए और बताइए कि संबंधित व्यक्ति बेरोज़गार है अथवा नहीं।
(a) Poonam is a daily wage labourer in Jaipur. She earns ₹250 per day while the going wages are more than this.
(a) पूनम, जयपुर में दिहाड़ी मज़दूर है और प्रति दिन ₹250 कमाती है जबकि प्रचलित मज़दूरी दर इससे अधिक है।
(b) Seema has done B.A. and works in a multinational company.
(b) सीमा ने बी.ए किया है और वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती है।
(c) Ajay sells coconut water in Delhi.
(c) अजय दिल्ली में नारियल पानी बेचता है।
Question 2:
Differentiate between economic and non-economic activities.
आर्थिक एवं गैर-आर्थिक क्रियाओं में अंतर स्पष्ट कीजिए।