Important Questions for Class 9 History Chapter 1 The French Revolution फ़्रांसीसी क्रांति
MCQ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Question 1:
Arrange the following events in chronological order and choose the correct option from the following:
(i) Louis XVI of the Bourbon family of kings ascended the throne of France.
(ii) Napoleon becomes emperor of France, annexes large parts of Europe.
(iii) The newly elected assembly was called the Conention. It abolished the monarchy and declared France a republic.
(iv) Slavery was finally abolished in French colonies in 1848.
निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें और निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(i) बूर्बों राजवंश के लुई सोलहवें ने फ्रांस की गद्दी संभाली।
(ii) नेपोलियन फ्रांस का सम्राट बना, यूरोप के बड़े हिस्से पर कब्जा किया।
(iii) नव निर्वाचित असेम्बली को कन्वेंशन का नाम दिया गया। इसने राजतंत्र का अंत कर दिया और फ्रांस को एक गणतंत्र घोषित किया।
(iv) 1848 में फ्रांसीसी उपनिवेशों में दास प्रथा को अंततः समाप्त कर दिया गया।
Options:
(a) (i), (ii), (iii) and (iv)
(b) (i), (iii), (ii) and (iv)
(c) (ii), (iii), (iv) and (i)
(d) (ii), (iv), (iii) and (i)
Question 2:
Who among the following prepared the Declaration of the Rights of Women and Citizens?
(a) Olympe de Gouges (b) Jean-Paul Marat (c) Mirabeau (d) Abbe Sieye
निम्नलिखित में से किसने महिला एवं नागरिक अधिकार घोषणापत्र तैयार किया?
(a) ओलम्प दे गूज (b) ज्याँ-पॉल मरा (c) मिराब्यो (d) आबे सिए
Question 3:
Arrange the following events in chronological order and choose the correct option:
I. Convocation of Estates General
II. Bastille is stormed
III. Third Estate forms National Assembly
IV. Peasant revolts in the countryside
Options:
(a) I, II, III, IV (b) I, III, II, IV (c) I, IV, II, III (d) II, III, IV, I
निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए :
I. एस्टेट्स जेनराल का आह्वान
II. बास्तील किले पर हमला
III. तृतीय एस्टेट द्वारा नेशनल असेंबली का गठन
IV. देहात में किसानों का विद्रोह
विकल्प:
(a) I, II, III, IV (b) I, III, II, IV (c) I, IV, II, III (d) II, III, IV, I
Question 4:
Which of the following statement is not correct in the context of the French Revolution?”
(a) On the morning of 14 July 1789, the city of Paris was in a state of alarm.
(b) The king had commanded troops to move into the city.
(c) Men and women gathered in front of the Palace of Versailles.
(d) The public decided to form a people’s militia.
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन फ्रांसीसी क्रांति के सन्दर्भ में सही नहीं है?
(a) 14 जुलाई 1789 की सुबह पेरिस नगर में आतंक का माहौल था।
(b) सम्राट ने सेना को शहर में जाने का आदेश दिया था।
(c) पुरुष और स्त्रियाँ वर्साय महल के सामने एकत्र हुए।
(d) जनता ने जन-सेना का गठन करने का निर्णय किया।
Question 5:
Which of the following pair is not correctly matched in context of France?
(a) Livre – Modern Currency of France
(b) Nobility – Second Estate
(c) Tithe – Religious tax
(d) Taille – Direct tax
फ्रांस के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है –
(a) लीव्रे – फ्रांस की आधुनिक मुद्रा
(b) कुलीन वर्ग – द्वितीय एस्टेट
(c) टाइथ – धार्मिक कर
(d) टाइल – प्रचलन कर
Question 6:
Which new social group emerged in France in the Eighteenth Century.
अठारहवीं शताब्दी में फ्रांस में किस नए सामाजिक समूह का उदय हुआ?
(a) Working Class श्रमिक वर्ग
(b) Elite Class कुलीन वर्ग
(c) Middle Class मध्यम वर्ग
(d) Clergy Class पादरी वर्ग
Question 7:
Which of the following statement is incorrect about the Third Estate?
(a) Richer members of the Third Estate owned lands.
(b) Lawyers were the part of the Third Estate.
(c) The Third Estate consists of poor people only.
(d) The poor peasants of the Third Estate were obliged to serve in the army or build roads.
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन तीसरे एस्टेट के सन्दर्भ में गलत है?
(a) तृतीय एस्टेट के अमीर सदस्यों के पास भूमि का स्वामित्व था।
(b) वकील तृतीय एस्टेट के भाग थे।
(c) तृतीय एस्टेट में केवल गरीब लोग सम्मिलित थे।
(d) तीसरे एस्टेट के गरीब किसानों को सेना में सेवा करने या सड़कों का निर्माण करने के लिए बाध्य किया जाता था।
Question 8:
Whose rule is known as the ‘Reign of Terror’?
(a) Napoleon
(b) Robespierre
(c) Bismarck
(d) None of these
निम्नलिखित में से किसके शासन काल को ‘आतंक का युग’ कहा जाता है?
(a) नेपोलियन
(b) रोब्स्पिएर
(c) बिस्मार्क
(d) इनमें से कोई नहीं
Important Questions for Class 9 History Chapter 1 The French Revolution फ़्रांसीसी क्रांति
2 Marks
Question 1:
Mention any two orders passed by the National Assembly after getting recognition from the Monarch.
सम्राट से मान्यता मिलने के उपरांत नेशनल असेम्बली के द्वारा पारित किन्हीं दो आदेशों का उल्लेख कीजिए।
Question 2:
Explain any two main causes of the French Revolution.
फ्रांसीसी क्रांति के किन्हीं दो मुख्य कारणों को स्पष्ट कीजिए।
Question 3:
Name any two philosophers who inspired the French people to revolt against old regime.
किसी दो दार्शनिकों के नाम बताइए जिन्होंने फ्रांसीसी लोगों को प्राचीन राजतंत्र के खिलाफ विद्रोह के लिए प्रेरित किया।
Question 4:
Explain the economic condition of France in Eighteenth Century at the time of Louis XVI ascendance to the throne.
अठारहवीं शताब्दी में लुई XVI के राज्यारोहण के समय फ्रांसीसी साम्राज्य की आर्थिक स्थिति का वर्णन कीजिए।
Question 5:
Describe any two groups included in the Third Estate in France in 18th century.
अठारहवीं शताब्दी में फ्रांस में तृतीय-एस्टेट में शामिल किन्हीं दो समहों का वर्णन कीजिए।
Question 6:
What were the main ideas of Montesquieu?
मॉन्टेस्क्यू के मुख्य विचार क्या थे?
Question 7:
What was the Estates General?
एस्टेट्स जनरल क्या था?
Important Questions for Class 9 History Chapter 1 The French Revolution फ़्रांसीसी क्रांति
5 Marks
Question 1:
‘The ideas generated from the French revolution influenced the world.’ Evaluate the statement.
‘‘फ्रांसीसी क्रांति से निकले विचारों ने संसार को प्रभावित किया।’’ कथन की समीक्षा कीजिए।
Question 2:
Highlight any five features of the constitution of 1791 in France.
फ्रांस में 1791 के संविधान की किन्हीं पांच विशेषताओं पर प्रकाश डालें।
Question 3:
Describe the far-reaching effects of the French Revolution on the world.
फ्रांसीसी क्रांति के संसार पर पड़े दूरगामी प्रभावों का वर्णन कीजिए।
Question 4:
“French Revolution didn’t fulfil the aspiration of all the sections of the society.” Give any five arguments in support of your answer.
“फ्रांसीसी क्रांति ने समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया।” अपने उत्तर के समर्थन में कोई पाँच तर्क दीजिए।
Important Questions for Class 9 History Chapter 1 The French Revolution फ़्रांसीसी क्रांति
Assertion-Reason
Question 1:
Assertion (A): Tithe was a tax levied by the church.
Reason (R): It comprised of 20% of the agricultural produce.
अभिकथन (A) : टाइथ चर्च द्वारा लगाया गया कर था।
कारण (R) : यह कर कृषि उपज का 20% था।
Question 2:
Assertion (A) : Tax collected by the church was called Tithe.
Reason (R) : Tax collected by the state was called Taille.
अभिकथन (A) : चर्च द्वारा वसूल किए जाने वाला कर टाइथ कहलाता है।
कारण (R) : राज्य को अदा किए जाने वाला कर टाइल कहलाता है।
Important Questions for Class 9 History Chapter 1 The French Revolution फ़्रांसीसी क्रांति