Important Questions for Class 9 Science Chapter 10 Work and Energy कार्य तथा ऊर्जा
Question 1:
Meenu observed that as an object falls freely from a height, its potential energy gets converted into kinetic energy. Therefore, this potential energy decreases and kinetic energy starts increasing. As this object touches ground, all the potential energy is converted to kinetic energy.
(a) What is the total energy of stone at near the ground?
(b) Which type of energy possessed by a stretched spring?
(c) Write the energy transformation takes place in a wind turbine providing electricity.
(d) What are various forms of energy that we observe around us? (Any four)
मीनू ने देखा कि जैसे-जैसे एक वस्तु ऊपर से नीचे की ओर गिरती है, उसकी स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में बदलती है। इसलिए वस्तु के गिरते समय उसकी स्थितिज ऊर्जा घटती रहती है और गतिज ऊर्जा बढ़ती रहती है। जैसे ही यह वस्तु ज़मीन पर पहुँचती है, सारी स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में रूपांतरित हो जाती है। निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
(a) ज़मीन के नज़दीक वस्तु की कुल ऊर्जा क्या होगी?
(b) एक तनित स्प्रिंग में कौन-सी ऊर्जा होगी?
(c) विद्युत बनाने वाली पवन चक्की में ऊर्जा रूपांतरण लिखिए।
(d) हमारे आसपास उपस्थित ऊर्जा के अनेक रूप क्या हैं? (कोई चार)