Important Questions of Maths Class 10 Probability Chapter 14
1 Marks (MCQ)
Question 1:
In a random experiment of throwing a die, which of the following is a sure event ?
(A) Getting a number between 1 and 6
(B) Getting an odd number < 7
(C) Getting an even number < 7
(D) Getting a natural number < 7
पासा फेंकने के एक यादृच्छिक प्रयोग में, निम्नलिखित में से कौन-सी घटना निश्चित है?
(A) 1 से 6 के बीच की संख्या प्राप्त होना
(B) 7 से कम एक विषम संख्या प्राप्त होना
(C) 7 से कम एक सम संख्या प्राप्त होना
(D) 7 से कम एक प्राकृतिक संख्या प्राप्त होना
Question 2:
A bag contains 3 red, 4 white and 7 green balls. A ball is drawn at random. The probability that the ball drawn is not of red colour is :
एक थैले में 3 लाल, 4 सफेद और 7 हरी गेंदें हैं। एक गेंद यादृच्छया निकाली जाती है। निकाली गई गेंद का रंग लाल न होने की प्रायिकता है :
(A) \(\;\frac{1}{11} \quad\) (B) \(\;\frac{3}{14} \quad\) (C) \(\;\frac{11}{14}\quad\) (D) \(\;\frac{3}{11}\)
Question 3:
In an experiment of throwing a pair of dice, the probability of not getting a doublet is :
एक प्रयोग के अंतर्गत पासों का युग्म फेंका जाता है। एक द्विक न प्राप्त करने की प्रायिकता है :
(A) \(\;\frac{1}{6} \quad\) (B) \(\;\frac{5}{6} \quad\) (C) \(\;\frac{1}{5}\quad\) (D) \(\;\frac{1}{30}\)
Question 4:
The probability of drawing an even prime number out of numbers from 1 to 30 is :
1 से 30 तक की संख्याओं में से एक संख्या निकालने पर एक सम अभाज्य संख्या आने की प्रायिकता है :
(A) \(\;\frac{1}{30} \quad\) (B) \(\;\frac{4}{15} \quad\) (C) \(\;\frac{7}{30}\quad\) (D) \(\;0\)
Question 5:
In a cricket match, a batsman hits the boundary 7 times out of the 42 balls he plays. The probability of his not hitting a boundary is :
एक क्रिकेट मैच में, एक बल्लेबाज खेली गई 42 गेंदों में से 7 बार बाउंड्री हिट करता है। उसकी बाउंड्री हिट न करने की प्रायिकता है :
(A) \(\;\frac{1}{7} \quad\) (B) \(\;\frac{2}{7} \quad\) (C) \(\;\frac{5}{6}\quad\) (D) \(\;\frac{1}{6}\)
Question 6:
If all the red face cards are removed from the deck of 52 playing cards, then the probability of getting a black jack from the remaining cards is :
यदि 52 पत्तों की ताश की गड्डी में से सभी लाल रंग के तस्वीर वाले पत्ते निकाल दिए जाएँ, तो शेष पत्तों में से यादृच्छया एक काले रंग का गुलाम का पत्ता निकालने की प्रायिकता है :
(A) \(\;\frac{1}{7} \quad\) (B) \(\;\frac{2}{7} \quad\) (C) \(\;\frac{5}{6}\quad\) (D) \(\;\frac{1}{6}\)
Important Questions of Maths Class 10 Probability Chapter 14
2 Marks
Question 1:
A card is drawn at random from a pack of 50 cards numbered 1 to 50. Find the probability of drawing a number which is a perfect square.
1 से 50 तक की संख्याएँ लिखे हुए 50 कार्डों की गड्डी में से यादृच्छया एक कार्ड निकाला गया। निकाले गए कार्ड पर की संख्या के एक पूर्ण वर्ग संख्या होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Question 2:
A piggy bank contains fifty ₹1 coins, hundred ₹2 coins and one hundred and fifty ₹5 coins. If it is equally likely any one of the coins will fall out when the bank is turned upside down, find the probability that ₹2 coin has not fallen out, when the bank is turned upside down.
एक गुल्लक में ₹1 के 50 सिक्के, ₹2 के 100 सिक्के तथा ₹5 के 150 सिक्के हैं तथा गुल्लक को उलटा करने पर प्रत्येक सिक्के की बाहर गिरने की प्रायिकता समान है। गुल्लक को उलटाने पर ₹2 के सिक्के न गिरने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Question 3:
A die is thrown twice. Find the probability that 5 will come up atleast once.
एक पासा दो बार फेंका उछाला गया। संख्या 5 के कम से कम एक बार आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Important Questions of Maths Class 10 Probability Chapter 14
3 Marks
Question 1:
A lot consists of 200 pens of which 180 are good and the rest are defective. A customer will buy a pen if it is not defective. The shopkeeper draws a pen at random and gives it to the customer. What is the probability that the customer will not buy it ? Another lot of 100 pens containing 80 good pens is mixed with the previous lot of 200 pens. The shopkeeper now draws one pen at random from the entire lot and gives it to the customer. What is the probability that the customer will buy the pen ?
200 पेनो के एक समूह में 180 पेन अच्छे हैं और बाकी के पेन खराब हैं। एक ग्राहक पेन जब ही खरीदता है जब वह खराब न हो। दुकानदार एक पेन इस समूह से यादृच्छया निकालता है और ग्राहक को देता है। ग्राहक इस पेन को नहीं खरीदता है, इसकी प्रायिकता क्या है? 100 पेनो का एक और समूह है जिसमें 80 पेन अच्छे हैं, उसको 200 पेनो के पहले वाले समूह में मिला दिया जाता है। तत्पश्चात दुकानदार अब पूरे समूह से एक पेन यादृच्छया निकालता है और इस पेन को ग्राहक को देता है। ग्राहक इस पेन को खरीदेगा, इसकी प्रायिकता क्या है?
Important Questions of Maths Class 10 Probability Chapter 14