MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 2 Ram Lakshman Parshuram क्षितिज पाठ 2 तुलसीदास (राम लक्ष्मण परशुराम संवाद)
प्रश्न 1:
परशुराम ने अपना परिचय क्या कहकर दिया?
(A) मैं क्षत्रिय कुल का प्रसिद्ध संरक्षक हूँ।
(B) मैं अत्यंत उग्र स्वभाव का हूँ।
(C) मैं सहस्रबाहु का संहारक हूँ।
(D) मैं ब्राह्मण कुल का संहारक हूँ।
उत्तर:
(D) मैं ब्राह्मण कुल का संहारक हूँ।
प्रश्न 2:
पद्यांश में ‘जड़’ का अर्थ है :
(A) मूल
(B) स्रोत
(C) नींव
(D) मूर्ख
उत्तर:
(D) मूर्ख
प्रश्न 3:
लक्ष्मण की वाणी कैसी थी?
(A) व्यंग्यपूर्ण – भयपूर्ण
(B) गंभीर – भयपूर्ण
(C) व्यंग्यपूर्ण – भय रहित
(D) भयपूर्ण – हास्यपूर्ण
उत्तर:
(C) व्यंग्यपूर्ण – भय रहित
प्रश्न 4:
पद्यांश में बाल ब्रह्मचारी किसे कहा गया है?
(A) परशुराम को
(B) लक्ष्मण को
(C) रघुपति को
(D) महिदेव को
उत्तर:
(A) परशुराम को