NCERT Solution for Class 11 Sociology-2 Chapter 5 Indian Sociologists भारतीय समाजशास्त्री
Question 1:
अनंतकृष्ण अय्यर और शरतचंद्र रॉय ने सामाजिक मानव विज्ञान के अध्ययन का अभ्यास कैसे किया?
Answer
अनंतकृष्ण अय्यर (1861-1931) भारत मेंसमाजशास्त्र के अग्रदूत थे।
(1) अनंतकृष्ण अय्यर को कोचीन के दीवान द्वारा राज्य के नृजातीय सर्वेक्षण मेंमदद के लिए कहा गया।
(2) महाप्रान्त क्षेत्र के अतिरिक्त ब्रिटिश सरकार इसी प्रकार का सर्वेक्षण सभी रजवाड़ों मेंकरवाना चाहती थी। ये क्षेत्र विशेषतः उनके नियंत्रण में आते थे।
(3) अनंतकृष्ण अय्यर नेइस कार्यको पूर्णरूप सेएक स्वयंसेवी के रूप में किया। अनंतकृष्ण अय्यर संभवतः पहलेस्वयं शिक्षित मानव विज्ञानी थे जिन्होंने एक विद्धान और शिक्षाविद् के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्री य स्तर की ख्याति प्राप्त की।
शरतचंद्र रॉय के द्वारा समाजशास्त्र का प्रयोगः
(1) ओराव, मुंडा और खरिया जनजातियों पर किया गया सर्वप्रसिद्ध प्रबन्ध लेखन कार्यके अतिरिक्त रॉय ने सौ से अधिक लेख राष्ट्रीय और ब्रिटिश शैक्षिक जर्नल में प्रकाशित किये।
(2) सन् 1922 ई० में उन्होंने मैन इन इंडिया नामक जर्नल की स्थापना की। भारत मेंयह अपनेसमय का पहला जर्नल था।

