NCERT Solutions for Class 11 History Chapter 7 Paths to Modernisation आधुनिकीकरण के रास्ते
Question 1:
What were the major developments before the Meiji restoration that made it possible for Japan to modernise rapidly?
मेजी पुनस्र्थापना से पहले की वे अहम् घटनाएँ क्या थीं, जिन्होंने जापान के तीव्र आधुनिकीकरण को संभवकिया?
Question 2:
Discuss how daily life was transformed as Japan developed.
जापान के विकास के साथ-साथ वहाँ की रोजमर्रा की जिंदगी में किस तरह बदलाव आए? चर्चा कीजिए |
Question 3:
How did the Qing dynasty try and meet the challenge posed by the Western powers?
पश्चिमी ताकतों द्वारा पेश की गई चुनौतियों का सामना छींग राजवंश ने कैसे किया?
Question 4:
What were Sun Yat-sen’s Three Principles?
सन यात सेन के तीन सिद्धांत क्या थे?
Question 5:
कोरिया ने 1997 में विदेशी मुद्रा संकट का सामना किस प्रकार किया?
Question 6:
Did Japan’s policy of rapid industrialisation lead to wars with its neighbours and destruction of the environment?
क्या पड़ोसियों के साथ जापान के युद्ध और उसके पर्यावरण का विनाश तीव्र औद्योगीकरण की जापानी नीति के चलते हुआ?
Question 7:
Do you think that Mao Zedong and the Communist Party of China were successful in liberating China and laying the basis for its current success?
क्या आप मानते हैं कि माओ त्सेतुंग और चीन के साम्यवादी दल ने चीन को मुक्ति दिलाने और इसकी मौजूदा कामयाबी की बुनियाद डालने में सफलता प्राप्त की?