NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Table of Contents
Page No. 40
Question 1:
Give an example of a metal which
(i) is a liquid at room temperature.
(ii) can be easily cut with a knife.
(iii) is the best conductor of heat.
(iv) is a poor conductor of heat.
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो
(i) कमरे के ताप पर द्रव होती है|
(ii) चाकू से आसानी से काटा जा सकता है|
(iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है|
(iv) ऊष्मा की कुचालक होती है|
Answer
(i) Mercury मर्करी
(ii) Sodium सोडियम
(iii) Silver सिल्वर
(iv) Mercury and Lead मर्करी तथा लेड
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 2:
Explain the meanings of malleable and ductile.
आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए|
Answer
Malleable:Substances that can be beaten into thin sheets are called malleable.
Ductile: Substances that can be drawn into thin wires are called ductile.
आघातवर्ध्य: वैसे पदार्थ जिन्हें पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है, आघातवर्ध्य कहलाते हैं| उदाहरण के लिए अधिकतर धातुएँ आघातवर्ध्य होती हैं|
तन्य : वैसे पदार्थ जिन्हें पतले तार के रूप में खींचा जा सकता है, तन्य कहलाते हैं| उदाहरणतः अधिकतर धातुएँ तन्य होते हैं|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Page No. 46
Question 1:
Why is sodium kept immersed in kerosene oil?
सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता है?
Answer
Sodium is high reactive element. If it is kept in open it can explosively react with oxygen to catch fire. Hence to prevent accidental damage sodium is immersed in kerosene oil.
सोडियम में उच्च अभिक्रियाशीलता पाई जाती है| यदि इसे खुले में रखा जाता है तो ऑक्सीजन से तेजी से अभिक्रिया पर आग पकड़ लेती है| इसलिए इसे सुरक्षित रखने तथा आकस्मिक आग को रोकने के लिए किरोसिन तेल में डुबो कर रखा जाता है|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 2:
Write equations for the reactions of
(i) iron with steam
(ii) calcium and potassium with water
इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए:
(i) भाप के साथ आयरन|
(ii) जल के साथ कैल्शियम तथा पोटैशियम|
Answer
(i) 3Fe (s) + 4H2O (g) → Fe3O4 (aq) + 4H2 (g)
(ii) Ca (s) + 2H2O (l) → Ca(OH)2 (aq) + H2 (g) + Heat
\(\quad\) 2K (s) + 2H2O (l) → 2KOH (aq) + H2 (g) + Heat
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 3:
Samples of four metals A, B, C and D were taken and added to the following solution one by one. The results obtained have been tabulated as follows.

Use the Table above to answer the following questions about metals A, B, C and D.
(i) Which is the most reactive metal?
(ii) What would you observe if B is added to a solution of Copper(II) sulphate?
(iii) Arrange the metals A, B, C and D in the order of decreasing reactivity.
A, B, C एवं D चार धातुओं को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया| इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:
इस सारणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

(i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन सी है?
(ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?
(iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए|
Answer
(i) B is most reactive metal.
(ii) B will displace copper from copper sulphate.
(iii) Arrangement of metals in the order of decreasing reactivity B>A>C>D.
(i) B सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है|
(ii) धातु B कॉपर सल्फेट से कॉपर को विस्थापित करेगा|
(iii) धातुओं की अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्था B>A>C>D
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 4:
Which gas is produced when dilute hydrochloric acid is added to a reactive metal? Write the chemical reaction when iron reacts with dilute H2SO4.
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए|
Answer
Hydrogen gas is evolved when dilute hydrochloric acid is added to a reactive metal.
When iron reacts with dilute H2SO4, iron (II) sulphate with the evolution of hydrogen gas is formed.
Fe (s) + H2SO4 (aq) → FeSO4 (aq) + H2 (g)
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो हाइड्रोजन गैस निकलती है| जब आयरन तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल H2SO4 के साथ अभिक्रिया करता है तो आयरन (II) के साथ हाइड्रोजन गैस बनता है|
Fe (s) + H2SO4 (aq) → FeSO4 (aq) + H2 (g)
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 5:
What would you observe when zinc is added to a solution of iron(II) sulphate? Write the chemical reaction that takes place.
जिंक को आयरन (III) सल्फेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए|
Answer
When zinc is added to iron (II) sulphate then it will displace the iron from iron sulphate solution as shown in the following chemical reaction.
Zn (s) + FeSO4 (aq) → ZnSO4 (aq) + Fe (s)
जिंक को आयरन (III) सल्फेट के विलयन में डाला जाता है तो यह आयरन सल्फेट विलयन से आयरन को विस्थापित करता है|
Zn (s) + FeSO4 (aq) → ZnSO4 (aq) + Fe (s)
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Page No. 49
Question 1:
(i) Write the electron-dot structures for sodium, oxygen and magnesium.
(ii) Show the formation of Na2O and MgO by the transfer of electrons.
(iii) What are the ions present in these compounds?
(i) सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए|
(ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा एवं का निर्माण दर्शाइए|
(iii) इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?
Answer
(i) The representation of elements with valence electrons as dots around the elements is referred to as electron-dot structure for elements.

(ii)

(iii) The ions present in Na2O are Na+ and O2– ions and in MgO are Mg2+ and O2– ions.
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 2:
Why do ionic compounds have high melting points?
आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?
Answer
Ionic compounds have strong electrostatic forces of attraction between the ions. Therefore, it requires a lot of energy to overcome these forces. That is why ionic compounds have high melting points.
आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च होता है क्योंकि मजबूत अंतर-आयनिक आकर्षण को तोड़ने के लिए ऊर्जा की पर्याप्त मात्रा की आवश्यकता होती है|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Page No. 53
Question 1:
Define the following terms.
(i) Mineral (ii) Ore (iii) Gangue
निम्न पदों की परिभाषा दीजिए :
(i) खनिज (ii) अयस्क (iii) गैंग
Answer
(i) Mineral: The naturally occurring compounds of elements are known as Mineral.
(ii) Ore: Minerals from which metals can be extracted profitably are known as ores.
(iii) Gangue: The impurities present in the ore such as sand, rocks etc are non as gangue.
(i) खनिज- पृथ्वी की भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्वों या यौगिकों को खनिज कहते हैं|
(ii) अयस्क- वे खनिज जिसमें कुछ विशेष धातु काफी मात्रा में होते हैं और जिन्हें निकालना लाभकारी होता है, अयस्क कहलाते हैं|
(iii) गैंग- पृथ्वी से खनित अयस्कों में मिट्टी, रेत आदि जैसी कई अशुद्धियाँ होती हैं जिन्हें गैंग कहते हैं|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 2:
Name two metals which are found in nature in the free state.
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं?
Answer
Gold, Silver, and Platinum.
सोना और प्लैटिनम
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 3:
What chemical process is used for obtaining a metal from its oxide?
धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
Answer

NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Page No. 55
Question 1:
Metallic oxides of zinc, magnesium and copper were heated with the following metals.

In which cases will you find displacement reactions taking place?
जिंक, मैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइडों को निम्न धातुओं के साथ गर्म किया गया:
Answer
Metal | Zinc | Magnesium | Copper |
Zinc oxide | No reaction | Displacement | No reaction |
Magnesium oxide | No reaction | No reaction | No reaction |
Copper oxide | Displacement | Displacement | No reaction |
धातु | जिंक | मैग्नीशियम | कॉपर |
जिंक ऑक्साइड | – | विस्थापन | विस्थापन नहीं |
मैग्नीशियम ऑक्साइड | विस्थापन नहीं | – | विस्थापन नहीं |
कॉपर ऑक्साइड | विस्थापन | विस्थापन | – |
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 2:
Which metals do not corrode easily?
कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?
Answer
Metals which have low reactivity such as silver, gold does not corrode easily.
वे धातुएँ जो कम अभिक्रियाशील होती हैं, आसानी से संक्षारित नहीं होती है| जैसे- सोना, प्लैटिनम तथा चाँदी|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 3:
What are alloys?
मिश्रातु क्या होते हैं?
Answer
An alloy is the homogeneous mixture of two or more metals or metals and non metals.
For example brass is an alloy of copper and zinc.
दो या दो से अधिक धातुओं (धातु या अधातु) के समांगी मिश्रण को मिश्रातु कहते हैं|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Page No. 56 Exercise
Question 1:
Which of the following pairs will give displacement reactions?
(a) NaCl solution and copper metal
(b) MgCl2 solution and aluminium metal
(c) FeSO4 solution and silver metal
(d) AgNO3 solution and copper metal.
निम्न में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है:
(a) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
(b) MgCl2 विलयन एवं एलुमिनियम धातु
(c) FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु
(d) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु
Answer
(d) AgNO3solution and copper metal.
(d) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 2:
Which of the following methods is suitable for preventing an iron frying pan from rusting?
(a) Applying grease
(b) Applying paint
(c) Applying a coating of zinc
(d) All of the above.
लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:
(a) ग्रीज़ लगाकर
(b) पेंट बनाकर
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
(d) ऊपर के सभी
Answer
(c) Applying a coating of zinc
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
Question 3:
An element reacts with oxygen to give a compound with a high melting point. This compound is also soluble in water. The element is likely to be
(a) calcium
(b) carbon
(c) silicon
(d) iron.
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है| यह यौगिक जल में विलेय है| यह तत्व क्या हो सकता है?
(a) कैल्शियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकन
(d) लोहा
Answer
(a) calcium
(a) कैल्शियम
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 4:
Food cans are coated with tin and not with zinc because
(a) zinc is costlier than tin.
(b) zinc has a higher melting point than tin.
(c) zinc is more reactive than tin.
(d) zinc is less reactive than tin.
खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि
(a) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है|
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है|
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है|
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है|
Answer
(c) zinc is more reactive than tin.
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 5:
You are given a hammer, a battery, a bulb, wires and a switch.
(a) How could you use them to distinguish between samples of metals and non-metals?
(b) Assess the usefulness of these tests in distinguishing between metals and non-metals.
आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:
(a) इनका उपयोग कर धातुओं और अधातुओं के नमूने के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
(b) धातुओं और अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए|
Answer
(a) With the hammer, we can beat the sample and if it can be beaten into thin sheets (that is, it is malleable), then it is a metal otherwise a non-metal. Similarly, we can use the battery, bulb, wires, and a switch to set up a circuit with the sample. If the sample conducts electricity, then it is a metal otherwise a non-metal.
(b) The above tests are useful in distinguishing between metals and non-metals as these are based on the physical properties. No chemical reactions are involved in these tests.
(a) धातुओं और अधातुओं के नमूने के बीच विभेद करने के लिए हथौड़े का उपयोग कर सकते हैं| दिए गए पदार्थ को हथौड़े से पीटने से यदि वह टूटकर बिखरकर जाता है तो अधातु है और यदि थोड़ा फ़ैल जाता है तो वह धातु है| धातु में आघातवर्ध्यता गुणधर्म पाया जाता है| इसी प्रकार हम बैटरी, बल्ब, तारों और नमूने के साथ एक विद्युत् परिपथ तैयार करने के लिए स्विच का उपयोग कर सकते हैं। यदि बल्ब जलता है तो दिया गया नमूना धातु है अन्यथा एक अधातु है|
(b) उपरोक्त परीक्षण धातुओं और गैर-धातुओं के बीच विभेद करने में उपयोगी हैं क्योंकि ये भौतिक गुणों पर आधारित होते हैं| इन परीक्षणों में कोई रासायनिक अभिक्रियाएँ शामिल नहीं हैं|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 6:
What are amphoteric oxides? Give two examples of amphoteric oxides.
उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? दो उभयधर्मी ऑक्साइडों का उदाहरण दीजिए|
Answer
Those oxides that behave as both acidic and basic oxides are called amphoteric oxides.
Examples: aluminium oxide (Al2O3), zinc oxide (ZnO)
ऐसे धातु ऑक्साइड जो अम्ल तथा क्षारक दोनों से अभिक्रिया करके लवण तथा जल प्रदान करते हैं, उभयधर्मी ऑक्साइड कहलाते हैं|
जैसे- एलुमिनियम ऑक्साइड, जिंक ऑक्साइड|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 7:
Name two metals which will displace hydrogen from dilute acids, and two metals which will not.
दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं|
Answer
Iron and aluminium will displace hydrogen from dilute acids as they more reactive then hydrogen.
Mercury and copper cannot displace hydrogen from dilute acids as they are less reactive than hydrogen.
आयरन तथा एलुमिनियम तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे क्योंकि वे हाइड्रोजन से अधिक अभिक्रियाशील हैं|
मर्करी तथा ताँबा तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर सकते क्योंकि वे हाइड्रोजन से कम अभिक्रियाशील हैं |
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 8:
In the electrolytic refining of a metal M, what would you take as the anode, the cathode and the electrolyte?
किसी धातु M के विद्युत् अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विद्युत् अपघट्य किसे बनाएँगे?
Answer
In the electrolytic refining of a metal M:
Anode → Impure metal M
Cathode → Thin strip of pure metal M
Electrolyte → Solution of salt of the metal M
किसी धातु M के विद्युत् अपघटनी परिष्करण में :
ऐनोड- अशुद्ध के रूप में
कैथोड- शुद्ध धातु की पतली परत
विद्युत् अपघट्य- धातु M के लवण विलयन
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 9:
Pratyush took sulphur powder on a spatula and heated it. He collected the gas evolved by inverting a test tube over it, as shown in figure below.

(a) What will be the action of gas on
(i) dry litmus paper?
(ii) moist litmus paper?
(b) Write a balanced chemical equation for the reaction taking place.
प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया| चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उत्सर्जित गैस को एकत्र किया।

(a) गैस की क्रिया क्या होगी
(i) सूखे लिटमस पत्र पर?
(ii) आर्द्र लिटमस पत्र पर?
(b) ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए|
Answer
(a) (i) There will be no action on dry litmus paper.
(ii) The colour of litmus paper will turn red because sulphur is a non-metal and the oxides of non-metal are acidic in nature.
(b) S (s) + O2(g) → SO2 (g)
(a)
(i) सूखे लिटमस पत्र पर कोई क्रिया नहीं होती|
(ii) आर्द्र लिटमस पत्र का रंग लाल हो जाएगा क्योंकि परखनली में जमा सल्फर गैस अधातु है और उसकी ऑक्साइड प्रकृति अम्लीय होती है|
(b) रासायनिक अभिक्रिया- S (s) + O2(g) → SO2(g)
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 10:
State two ways to prevent the rusting of iron.
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए|
Answer
Two ways to prevent the rusting of iron are:
(1) Oiling, greasing, or painting: By applying oil, grease, or paint, the surface becomes water proof and the moisture and oxygen present in the air cannot come into direct contact with iron. Hence, rusting is prevented.
(2) Galvanisation:An iron article is coated with a layer of zinc metal, which prevents the iron to come in contact with oxygen and moisture. Hence, rusting is prevented.
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके निम्नलिखित हैं:
(1) पेंट करके, तेल लगाकर, ग्रीज़ लगाकर : तेल, ग्रीज़ या पेंट लगाने से हवा में मौजूद नमी और ऑक्सीजन लोहे से सीधे संपर्क में नहीं आ सकता है| इस प्रकार, लोहे को जंग लगने से बचाया जा सकता है|
(2) यशद्लेपन : लोहे की वस्तुओं पर जस्ते की पतली परत चढ़ाकर उसे ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में आने से रोका जाता है| इस प्रकार लोहे को जंग लगने से बचाया जा सकता है
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 11:
What type of oxides are formed when non-metals combine with oxygen?
ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती हैं?
Answer
When non-metals are combined with oxygen then neutral or acidic oxides are formed.
Examples of acidic oxides are NO2, SO2 and
examples of neutral oxides are NO, CO etc.
ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ अम्लीय और उदासीन ऑक्साइड बनाती हैं|
अम्लीय ऑक्साइड- NO2, SO2
उदासीन ऑक्साइड- NO, CO
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 12:
Give reasons
(a) Platinum, gold and silver are used to make jewellery.
(b) Sodium, potassium and lithium are stored under oil.
(c) Aluminium is a highly reactive metal, yet it is used to make utensils for cooking.
(d) Carbonate and sulphide ores are usually converted into oxides during the process of extraction.
कारण बताइए :
(a) प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है|
(b) सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है|
(c) ऐलुमिनियम अत्यंत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है|
(d) निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है|
Answer
(a) Platinum, gold, and silver are used to make jewellery because they are very lustrous. Also, they are very less reactive and do not corrode easily.
(b) Sodium, potassium, and lithium are very reactive metals and react very vigorously with air as well as water.Therefore, they are kept immersed in kerosene oil in order to prevent their contact with air and moisture.
(c) Though aluminium is a highly reactive metal, it is resistant to corrosion. This is because aluminium reacts with oxygen present in air to form a thin layer of aluminium oxide. This oxide layer is very stable and prevents further reaction of aluminium with oxygen. Also, it is light in weight and a good conductor of heat. Hence, it is used to make cooking utensils.
(d) Carbonate and sulphide ores are usually converted into oxides during the process of extraction because metals can be easily extracted from their oxides rather than from their carbonates and sulphides.
(a) प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि ये चमकीले होते हैं| इसके अतिरिक्त, वे कम अभिक्रियाशील होते हैं और आसानी से संक्षारित नहीं होते|
(b) सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम अत्यंत ही अभिक्रियाशील धातु हैं तथा ऑक्सीजन और नमी के साथ तेजी से अभिक्रिया करते हैं| इसलिए इन्हें किरोसिन तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है ताकि उन्हें ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में आने से रोका जा सके|
(c) यद्यपि एलुमिनियम एक उच्च अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी यह संक्षारणरोधी है| ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर इस पर बनी एलुमिनियम ऑक्साइड की पतली परत बनती है जो इसके संक्षारण होने से रोकती है| इसके साथ ही यह हल्की और ऊष्मा की सुचालक है| इसलिए इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है|
(d) निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है क्योंकि कार्बोनेट एवं सल्फाइड की तुलना में धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करना आसान है|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 13:
You must have seen tarnished copper vessels being cleaned with lemon or tamarind juice. Explain why these sour substances are effective in cleaning the vessels.
आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा| यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी है?
Answer
Copper reacts with moist carbon dioxide in air to form copper carbonate and as a result, copper vessel loses its shiny brown surface forming a green layer of copper carbonate. The citric acid present in the lemon or tamarind neutralises the basis copper carbonate and dissolves the layer. That is why, tarnished copper vessels are cleaned with lemon or tamarind juice to give the surface of the copper vessel its characteristic lustre.
वायु में उपस्थित CO2, O2 व नमी से अभिक्रिया के कारण ताँबे की सतह पर एक हरे रंग की परत बन जाती है तथा ताँबा अपनी चमक खो देता है| नींबू या इमली के रस में उपस्थित अम्ल क्षारीय कॉपर कार्बोनेट की परत से अभिक्रिया करके घुलनशील लवण बना देते हैं, जिन्हें जल से धोकर अलग कर दिया जाता है| इस प्रकार ताँबे की सतह पुनः चमकीली हो जाती है|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 14:
Differentiate between metal and non-metal on the basis of their chemical properties.
रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं और अधातुओं में विभेद कीजिए|
Answer
Metal | Non-metal |
(1) Metals are electropositive. | (1) Non-metals are electronegative. |
(2) Oxides of metal are basic in nature. | (2) Oxides of non-metals are acidic in nature. |
(3) Metals displace hydrogen from dilute acids. | (3) They can’t replace hydrogen from dilute acids. |
(4) Metals form chlorides which are electrovalent or ionic compounds. | (4) Non-metals form chlorides which are covalent compounds. |
(5) They react with water to form oxides and hydroxides. Some metals react with cold water, some with hot water, and some with steam. | (5)They do not react with water. |
धातु | अधातु |
(1) धातुएँ विद्युत धनात्मक होती हैं| | (1) अधातुएँ विद्युत् ऋणात्मक होती हैं| |
(2) ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर धातुएँ क्षारकीय ऑक्साइड बनाती हैं| | (2) ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ अम्लीय ऑक्साइड बनाती हैं| |
(3) धातुएँ तनु अम्लों से हाइड्रोजन गैस को विस्थापित करती हैं| | (3) अधातुएँ तनु अम्लों से हाइड्रोजन गैस को विस्थापित नहीं कर सकती| |
(4) धातुएँ क्लोरीन से अभिक्रिया करके आयनिक क्लोराइड का निर्माण करती है| | (4) अधातुएँ क्लोरीन से अभिक्रिया करके सहसंयोजक क्लोराइड का निर्माण करती है| |
(5) ऑक्साइड और हाइड्रॉक्साइड बनाने के लिए जल से अभिक्रिया करते हैं। कुछ धातुएँ ठंडे जल के साथ, कुछ गर्म पानी से, और कुछ भाप के साथ अभिक्रिया करती हैं| | (5) ये जल के साथ कोई अभिक्रिया नहीं करते| |
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 15:
A man went door to door posing as a goldsmith. He promised to bring back the glitter of old and dull gold ornaments. An unsuspecting lady gave a set of gold bangles to him which he dipped in a particular solution. The bangles sparkled like new but their weight was reduced drastically. The lady was upset but after a futile argument the man beat a hasty retreat. Can you play the detective to find out the nature of the solution he had used?
एक व्यक्ति प्रत्येक घर में सुनार बनकर आता है| उसने पुराने एवं मलीन सोने के आभूषणों में पहले जैसी चमक पैदा करने का ढोंग रचाया| कोई संदेह किए बिना ही एक महिला अपने सोने के कंगन उसे देती है जिसे वह एक विशेष विलयन में डाल देता है| कंगन नए की तरह चमकने लगते हैं लेकिन उसका वजन अत्यंत कम हो जाता है| वह महिला बहुत दुखी होती है तथा तर्क वितर्क के पश्चात उस व्यक्ति को झुकना पड़ता है| एक जासूस की तरह क्या आप उस विलयन की प्रकृति के बारे में बता सकते हैं?
Answer
The solution he had used was Aqua regia. Aqua regia is Latin word which means ‘Royal Water’. It is the mixture of concentrated Hydrochloric acid and concentrated nitric acid in the ratio of 3:1. It is capable of dissolving metals like Gold and Platinum. Since the outer layer of the gold bangles is dissolved in aqua regia so their weight was reduced drastically.
वह व्यक्ति एक्वारेजिया का प्रयोग करता है जो 3 भाग सांद्र HCl तथा 1 भाग सान्द्र HNO3 का मिश्रण है| यह सोने और प्लैटिनम जैसे धातु को भी घोलने की क्षमता रखता है| इसी विलयन में डुबोने से सोने के कंगनों का वजन कम हो जाता है|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Question 16:
Give reasons why copper is used to make hot water tanks and not steel (an alloy of iron).
गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परन्तु इस्पात (लोहे की मिश्रातु) का नहीं| इसका कारण बताइए|
Answer
Copper does not react with cold water, hot water, or steam. However, iron reacts with steam. If the hot water tanks are made of steel (an alloy of iron), then iron would react vigorously with the steam formed from hot water.
3Fe + 4H2O → Fe3O4 + H2O
That is why copper is used to make hot water tanks, and not steel.
ताँबा उबलते या गर्म जल या भाप से अभिक्रिया नहीं करता है जबकि इस्पात में उपस्थित लोहा जलवाष्प से अभिक्रिया करता है| ताँबा का गलनांक इस्पात की अपेक्षा अधिक है| साथ ही ताँबा लोहे की अपेक्षा ऊष्मा का अच्छा सुचालक है| इसलिए गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परन्तु इस्पात (लोहे की मिश्रातु) का नहीं|
NCERT Solutions for Class 10 Science Ch 3 Metals and Non-Metals धातु एवं अधातु
Read Also: Important Questions of Chapter 3 Metals and Non-Metals धातु एवं आधातु