NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources खाद्य संसाधनों में सुधार विज्ञान
Page No. 141
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Question 1:
What do we get from cereals, pulses, fruits and vegetables?
अनाज, दाल, फल तथा सब्जियों से हमें क्या प्राप्त होता है?
Answer
(1) Cereals such as wheat, rice, maize, millets and sorghum provide us carbohydrates for energy requirement.
(2) Pulses like gram, pea, black gram, green gram, pigeon pea, lentil provide us with protein.
(3) Vegetables and fruits provide a range of vitamins and minerals.
(1) ऊर्जा की आवश्यकता के लिए अनाज जैसे गेहूँ, चावल, मक्का, बाजरा तथा ज्वार से कार्बोहाइड्रेट प्राप्त होता है|
(2) दालें जैसे चना, मटर, उड़द, मूंग, अरहर, मसूर से से प्रोटीन प्राप्त होती है|
(3) फल और सब्जियों में विटामिन और खनिज तथा कुछ मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा भी प्राप्त होते हैं|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 142
Question 1:
How do biotic and abiotic factors affect crop production?
जैविक तथा अजैविक कारक किस प्रकार फसल उत्पादन को प्रभवित करते हैं?
Answer
Biotic factors (pests, insects and diseases) reduce the crop production. A pest causes damage to our crops by feeding. Weeds also reduce crop productivity by competing with the main crop for nutrients and light.
Similarly, abiotic factors (temperature, wind, rain etc.) affect the net crop production. For example droughts and floods have a great impact on crops sometimes, destroying the entire crop.
जैविक कारक (रोग, कीट तथा निमेटोड) के कारण फसल उत्पादन कम हो सकता है| कीड़ें हमारे फसल को खाकर नुकसान पहुँचाते हैं| खर-पतवार पोषक तत्वों तथा प्रकाश के लिए स्पर्धा करते हैं जिससे फसलों की वृद्धि कम हो जाती है|
उसी तरह, अजैविक कारक (सूखा, क्षारता, जलाक्रान्ति, गरमी तथा ठंड) फसल उत्पादन को प्रभावित करते हैं| उदाहरण के लिए, कभी-कभी सूखे और बाढ़ का फसल पर काफी प्रभाव पड़ता है, फसल नष्ट हो जाता है|
Question 2:
What are the desirable agronomic characteristics for crop improvements?
फसल सुधार के लिए ऐच्छिक सस्य विज्ञान गुण क्या हैं?
Answer
The desirable agronomic characteristics for crop improvements are:
(a) Tallness and profuse branching in any fodder crop.
(b) Dwarfness in cereals.
फसल सुधार के लिए ऐच्छिक सस्य विज्ञान गुण हैं :
(a) चारे वाली फसलों के लिए लंबी तथा सघन शाखाओं वाली फसलें|
(b) अनाज के लिए बौने पौधे|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 143
Question 1:
What are macro-nutrients and why are they called macro-nutrients?
वृहत् पोषक क्या हैं और इन्हें वृहत्-पोषक क्यों कहते हैं?
Answer
There are several nutrients which are essential for plants. Air supplies carbon and oxygen, hydrogen comes from water, and soil supplies the other thirteen nutrients to plants. Amongst these, some are required in large quantities and are therefore called macro-nutrients. The other nutrients are used by plants in small quantities and are therefore called micro-nutrients.
वृहत् पोषक उन पोषक तत्वों को कहते हैं, जो पौधों की वृद्धि तथा विकास के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक होते हैं| चूँकि इनकी बड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है इसलिए ये वृहत् पोषक कहलाते हैं| पौधों द्वारा आवश्यक छह वृहत् पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और सल्फर हैं|
Question 2:
How do plants get nutrients?
पौधे अपना पोषक कैसे प्राप्त करते हैं?
Answer
Plants get nutrients from air, water and soil. There are, sixteen nutrients essential for the growth of plants. Carbon and Oxygen are supplied by water. The remaining thirteen nutrients are supplied by soil.
पौधे अपना पोषक जल, वायु तथा मिट्टी से प्राप्त करते हैं| पोषक का मुख्य स्रोत मिट्टी है| 13 पोषक पदार्थ मिट्टी से प्राप्त होते हैं तथा शेष तीन पोषक तत्व (कार्बन, ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन) हवा तथा पानी से प्राप्त होते हैं|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 144
Question 1:
Compare the use of manure and fertilizers in maintaining soil fertility.
मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के लिए खाद तथा उर्वरक के उपयोग की तुलना कीजिए|
Answer
Manures increase soil fertility by enriching the soil with organic matter and nutrients as it is prepared by the decomposition of animal excreta and plant wastes.
On the other hand, fertilizers are mostly inorganic compounds whose excessive use is harmful to the symbiotic micro-organisms living in soil. Their excessive use also reduces soil fertility. Hence, fertilizers are considered good for only short term use.
खाद मिट्टी को पोषकों तथा कार्बनिक पदार्थों से परिपूर्ण करके उसकी उर्वरता बढ़ाती है क्योंकि यह जंतुओं के अपशिष्ट तथा पौधों के कचरे के अपघटन से तैयार किया जाता है| वहीँ दूसरी ओर, उर्वरक अकार्बनिक यौगिक होते हैं, जिसका अधिक उपयोग मिट्टी में रहने वाले सहजीवी सूक्ष्मजीवों के लिए हानिकारक होते हैं| इसका अत्यधिक उपयोग भी मिट्टी की उर्वरता कम कर देता है| इसलिए, उर्वरक का उपयोग अल्पकाल के लिए अच्छा माना जाता है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 145
Question 1:
Which of the following conditions will give the most benefits? Why?
(a) Farmers use high-quality seeds, do not adopt irrigation or use fertilizers.
(b) Farmers use ordinary seeds, adopt irrigation and use fertilizer.
(c) Farmers use quality seeds, adopt irrigation, use fertilizer and use crop protection measures.
निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति में सबसे अधिक लाभ होगा? क्यों?
(a) किसान उच्च कोटि के बीज का उपयोग करें, सिंचाई ना करें अथवा उर्वरक का उपयोग ना करें|
(b) किसान सामान्य बीजों का उपयोग करें, सिंचाई करें तथा उर्वरक का उपयोग करें|
(c) किसान अच्छी किस्म के बीज का प्रयोग करें, सिंचाई करें, उर्वरक का उपयोग करें तथा फसल सुरक्षा की विधियाँ अपनाएँ|
Answer
(c) Farmers use quality seeds, adopt irrigation, use fertilizer and use crop protection measures.
Use of any quality seeds is not sufficient until they are properly irrigated, enriched with fertilizers and protected from biotic factors. Hence, option (c) will give the most benefits.
(c) किसानों का अच्छी किस्म के बीज का प्रयोग करने, सिंचाई करने, उर्वरक का उपयोग करने तथा फसल सुरक्षा की विधियाँ अपनाने से सबसे अधिक लाभ होगा|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 146
Question 1:
Why should preventive measures and biological control methods be preferred for protecting crops?
फसल की सुरक्षा के लिए निरोधक विधियाँ तथा जैव नियंत्रण क्यों अच्छा समझा जाता है?
Answer
Preventive measures and biological control methods should be preferred for protecting crops because excessive use of chemicals leads to environmental problems. Biological methods cause harm neither to crop nor to the environment.
फसल की सुरक्षा के लिए निरोधक विधियाँ तथा जैव नियंत्रण अच्छा समझा जाता है क्योंकि रसायनों का अत्यधिक उपयोग पर्यावरणीय समस्याओं को उत्पन्न करता है| जैविक तरीकों से न तो फसलों को और न ही पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 2:
What factors may be responsible for losses of grains during storage? [Imp.]
भंडारण की प्रक्रिया में कौन-से कारक अनाज की हानि के लिए उत्तरदायी हैं?
or
भंडारण के दौरान अनाज के नुकसान के लिए कौन से कारक जिम्मेदार हो सकते है?
Answer
The factors responsible for losses of grains during storage are:
(a) Biotic factors like insects, rodents, birds, mites, bacteria and fungi.
(b) Abiotic factors like moisture (present in food grains), humidity (of air) and temperature.
भंडारण की प्रक्रिया में निम्न कारक अनाज की हानि के लिए उत्तरदायी हैं :
(a) जैविक कारक – कीट, कृंतक, कवक, चिंचड़ी तथा जीवाणु इत्यादि|
(b) अजैविक कारक – उपयुक्त नमी तथा ताप का अभाव|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 147
Question 1:
Which method is commonly used for improving cattle breeds and why?
पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रायः कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है और क्यों?
Answer
Cross Breeding is commonly used for improving cattle breeds.
Cross breeding between two good varieties of cattle will produce a new improved variety.
For example, the cross between foreign breeds such as Jersey Brown, Swiss and Indian breeds such as Red Sindhi, Sahiwal produces a new variety having qualities of both breeds.
पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रायः नस्लों के संकरण विधि का उपयोग किया जाता है|
दो अच्छे नस्लों के पशुओं में संकरण कराकर नई उन्नत किस्म की संतति का उत्पादन कराया जाता है|
उदाहरण के लिए, दो अलग नस्लों विदेशी नस्ल जैसे जर्सी, ब्राउन स्विस तथा देशी नस्ल जैसे रेडसिंधी, साहीवाल में संकरण कराने से ऐसी संतति प्राप्त होगी जिसमें दोनों ऐच्छिक गुण (रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा लंबा दुग्ध स्रवणकाल) होंगे|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 148
Question 1:
Discuss the implications of the following statement:
“It is interesting to note that poultry is India’s most efficient converter of low fibre food stuff (which is unfit for human consumption) into highly nutritious animal protein food.”
निम्नलिखित कथन की विवेचना कीजिए –
“यह रूचिकर है कि भारत में कुक्कुट, अल्प रेशे के खाद्य पदार्थों को उच्च पोषकता वाले पशु प्रोटीन आहार में परिवर्तन करने के लिए सबसे अधिक सक्षम हैं| अल्प रेशे के खाद्य पदार्थ मनुष्यों के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं|
Answer
Poultry in India is the most efficient converter of low fibre food stuff into highly nutritious animal protein food. In poultry farming, domestic fowls are raised to produce eggs and chicken. For this, the fowls are given animal feeds in the form of roughage, which mainly consists of fibres. Thus, by feeding animals a fibre rich diet, the poultry gives highly nutritious food in the form of eggs and chicken.
भारत में कुक्कुट, अल्प रेशे के खाद्य पदार्थों को उच्च पोषकता वाले पशु प्रोटीन आहार में परिवर्तन करने के लिए सबसे अधिक सक्षम हैं| मुर्गीपालन में, अंडे और चिकन का उत्पादन करने के लिए घरेलू मुर्गियों की संख्या को बढ़ाया जाता है| इसके लिए मुर्गियों को पशु आहार के रूप में मोटा चारा (रुसांश) दिया जाता है, जो प्रायः मुख्यतः रेशे होते हैं| इस प्रकार, रेशेदार आहार खिलाने से कुक्कुट से अंडे तथा मांस के रूप में अत्यधिक पौष्टिक भोजन प्राप्त होता है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 148
Question 1:
What management practices are common in dairy and poultry farming?
पशुपालन तथा कुक्कुट पालन के प्रबंधन प्रणाली में क्या समानता है?
Answer
Common management practices in dairy and poultry farming are:
(1) Proper shelter facilities and their regular cleaning.
(2) Some basic hygienic conditions such as clean water, nutritious food, etc.
(3) Animals are kept in spacious, airy, and ventilated place.
(4) Prevention and cure of diseases at the right time is ensured.
पशुपालन तथा कुक्कुट पालन के प्रबंधन प्रणाली में निम्नलिखित समानता है :
(1) उचित आवास सुविधाएँ तथा उनकी नियमित सफाई की जाती है|
(2) कुछ बुनियादी स्वच्छता का निर्धारण जैसे- स्वच्छ पानी, पौष्टिक भोजन आदि|
(3) पशुओं को विस्तृत, हवादार और रोशनदान युक्त स्थान में रखा जाता है|
(4) सही समय पर रोगों की रोकथाम और उनका इलाज सुनिश्चित किया जाता है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 2:
What are the differences between broilers and layers and in their management?
ब्रौलर तथा अंडे देने वाली लेयर में क्या अंतर है? इनके प्रबंधन के अंतर को भी स्पष्ट करें|
Answer
Broilers are farmed for obtaining meat whereas layers are farmed for eggs.
The housing, nutritional and environmental requirements of broilers and layers are different. The daily food requirement for broilers is rich in protein with adequate fat.
The level of vitamins A and K is kept high in the poultry feeds. On the other hand, layers require enough space and lightning.
लेयर अंडे के उत्पादन के लिए होते हैं, जबकि ब्रौलर कुक्कुट मांस के लिए होते हैं|
ब्रौलर की आवास, पोषण तथा पर्यावरणीय आवश्यकताएँ अंडे देने वाली लेयर से कुछ भिन्न होती हैं|
ब्रौलर के आहार में प्रोटीन तथा वसा प्रचुर मात्रा में होता है तथा विटामिन A तथा विटामिन K की मात्रा भी अधिक रखी जाती है| अंडे देने वाली लेयर की तुलना में उन्हें जीवित रहने के लिए अतिरिक्त देखरेख की आवश्यकता होती है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 150
Question 1:
How are fish obtained?
मछलियाँ कैसे प्राप्त करते हैं?
Answer
There are two ways of obtaining fish.
(1) One is from natural resources, which is called capture fishing.
(2) The other way is by fish farming, which is called culture fishery.
मछलियों प्राप्त करने की दो विधियाँ हैं :
(1) मछली पकड़ना- यह प्राकृतिक स्रोतों से मछली प्राप्त करने की प्रक्रिया है|
(2) मछली संवर्धन– यह मछली पालन की प्रणाली है| मछली संवर्धन समुद्र तथा ताजे जल के पारिस्थितिक तंत्रों में किया जाता है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 2:
What are the advantages of composite fish culture?
मिश्रित मछली संवर्धन के क्या लाभ हैं?
Answer
The advantages of composite fish culture are:
(1) Fish can be grown in crop fields especially paddy.
(2) Intensive Fish farming is possible because plenty of water is available during crop seasons.
(3) In this system both local and imported fish species can be cultivated.
मिश्रित मछली संवर्धन के निम्नलिखित लाभ हैं :
(1) मछली संवर्धन विशेष रूप से धान की फसल के साथ किया जा सकता है|
(2) अधिक मछली संवर्धन संभव है क्योंकि फसल के मौसम में प्रचुर मात्रा में पानी की उपलब्धता होती है|
(3) इस प्रक्रिया में देशी तथा आयातित प्रकार की मछलियों का संवर्धन किया जा सकता है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 150
Question 1:
What are the desirable characters of bee varieties suitable for honey production?
मधु उत्पादन के लिए प्रयुक्त मधुमक्खी में कौन-से ऐच्छिक गुण होने चाहिए?
Answer
Bee varieties having the following desirable characters are suitable for honey production:
(1)They should yield high quantity of honey.
(2) They should not sting much.
(3) They should stay in the beehive for long durations.
(4) They should breed very well.
मधु उत्पादन के लिए प्रयुक्त मधुमक्खी में निम्नलिखित ऐच्छिक गुण होने चाहिए :
(1) अधिक मात्रा में मधु का उत्पादन करती हों|
(2) डंक कम मारती हों|
(3) निर्धारित छत्ते में अधिक समय तक रहती हों|
(4) तीव्रता से प्रजनन करती हों|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 2:
What is pasturage and how is it related to honey production?
चारागाह क्या है और ये मधु उत्पादन से कैसे संबंधित है?
Answer
Pasturage is the availability of flowers from which bees collect nectar and pollen.
It is related to the production of honey as it determines the taste and quantity of honey.
चारागाह फूलों की उपलब्धता को कहते हैं, जिससे मधुमक्खियाँ मकरंद तथा पराग एकत्र करती हैं|
ये मधु उत्पादन से संबंधित हैं क्योंकि इससे मधु की कीमत तथा गुणवत्ता को निर्धारित होती है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Page No. 151
Exercise
Question 1:
Explain any one method of crop production which ensures high yield.
फसल उत्पादन की एक विधि का वर्णन करो जिससे अधिक पैदावार प्राप्त हो सके|
Answer
One technique used for high-yield plant breeding is plant breeding, which is done to enhance crop types through plant breeding. Plants with desired traits are selected from a variety of locations, and then hybridization or cross-breeding is carried out among these diversities to produce a crop or plant with the desired qualities.
अंतराफसलीकरण फसल उत्पादन की एक विधि है, जिससे अधिक पैदावार प्राप्त किया जा सकता है| इस विधि में दो अथवा दो से अधिक फसलों को एक साथ एक ही खेत में निर्दिष्ट पैटर्न पर उगाते हैं| कुछ पंक्तियों में एक प्रकार की फसल तथा उनके एकांतर में स्थित दूसरी पंक्तियों में दूसरी प्रकार की फसल उगाते हैं|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 2:
Why are manure and fertilizers used in fields?
खेतों में खाद तथा उर्वरक का उपयोग क्यों करते हैं?
Answer
Manures and fertilizers are used in fields to enrich the soil with the required nutrients. Manure helps in enriching the soil with organic matter and nutrients. This improves the fertility and structure of the soil. On the other hand, fertilizers ensure a healthy growth and development in plants. They are a good source of nitrogen, phosphorus, and potassium.
खाद तथा उर्वरक का उपयोग खेतों में मिट्टी को आवश्यक तत्वों से परिपूर्ण करने के लिए किया जाता है| खाद मिट्टी को पोषकों तथा कार्बनिक पदार्थों से परिपूर्ण करती है और मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है| वहीँ दूसरी ओर, उर्वरक के उपयोग से अच्छी कायिक वृद्धि होती हैं और स्वस्थ पौधों की प्राप्ति होती है| वे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटैशियम के अच्छे स्रोत होते हैं| अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिए मिट्टी में खाद और उर्वरकों के संतुलित सम्मिश्रण का उपयोग करने के निर्देश दिए जाते हैं|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 3:
What are the advantages of inter-cropping and crop rotation?
अंतराफसलीकरण तथा फसल चक्र के क्या लाभ हैं?
Answer
Advantages of using inter-cropping:
(1) It helps to maintain soil fertility.
(2) It increases productivity per unit area.
(3) Save labour and time.
(4) Both crops can be easily harvested and processed separately.
Advantages of using crop rotation:
(1) It prevents change in the chemical nature of the soil.
(2) It improves the soil fertility.
(3) It avoids depletion of a particular nutrient from soil.
(4) It minimise pest infestation and diseases.
(5) It helps in weed control.
(1) अंतराफसलीकरण तथा फसल चक्र दोनों का उपयोग सीमित भूमि पर अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है|
(2) अंतराफसलीकरण द्वारा पीड़क व रोगों को एक प्रकार की फसल के सभी पौधों में फैलने से रोका जा सकता है| यह मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ाती है जबकि फसल चक्र मृदा की कमी को रोकता है, मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है और मिट्टी का अपरदन कम करता है|
(3) इन दोनों विधियों से उर्वरक की आवश्यकता कम हो जाती है| यह खर-पतवार के नियंत्रण में भी मदद करता है और फसलों में रोगाणुओं और कीटों के विकास को नियंत्रित करता है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 4;
What is genetic manipulation? How is it useful in agricultural practices?
अनुवांशिक फेरबदल क्या हैं? कृषि प्रणालियों में ये कैसे उपयोगी हैं?
Answer
Genetic manipulation is a process of introducing a gene that would provide the desired characteristic resulting in genetically modified crops.
Genetic manipulation is useful in agricultural practices by developing varieties having higher yield, better quality, shorter maturity period and wider adaptability to adverse environmental conditions.
अनुवांशिक फेरबदल वह प्रक्रिया है जिसमें ऐच्छिक गुणों वाले जीन को एक कोशिका के गुणसूत्र में डाला जाता है| जब किसी ऐच्छिक गुणों वाले जीन को पादप कोशिका में डाला जाता है, तो अनुवांशिकीय रूपांतरित फसल प्राप्त होती है| इन अनुवांशिकीय रूपांतरित फसलों में प्रवेश कराए गए नए जीन के गुणों का प्रदर्शन होता है|
आनुवंशिक फेरबदल उच्च उत्पादन, उन्नत किस्में, जैविक और अजैविक प्रतिरोधकता, परिपक्वन अवधि में कमी, व्यापक अनुकूलता और ऐच्छिक सस्य विज्ञान संबंधी विशेषताओं के कारण उपयोगी होते हैं|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 5:
How do storage grain losses occur?
भंडार गृहों (गोदामों) में अनाज की हानि कैसे होती है?
Answer
The factors responsible for loss of grains during storage are:
(1) Biotic factors like insects, rodents, birds, mites and bacteria.
(2) Abiotic factors like moisture (present in foodgrains), humidity (of air) and temperature.
ऐसे कई जैविक तथा अजैविक कारक हैं जिसके कारण भंडार गृहों (गोदामों) में अनाज की हानि होती है
(1) जैविक कारक में कीट, कृंतक, कवक, चिंचखड़ी तथा जीवाणु आते है जो बीजों को खाकर प्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुँचाते हैं| वे अनाज को खराब तथा गंदा करते हैं जिससे वे अनुपयोगी हो जाते हैं|
(2) अजैविक कारक भंडारण के स्थान पर उपयुक्त नमी व ताप का अभाव है| प्राकृतिक आपदाएँ जैसे, सूखा तथा बाढ़ जैसी अप्रत्याशित घटनाएँ भी फसलों के विनाश का कारण बनती हैं|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 6:
How do good animal husbandry practices benefit farmers?
किसानों के लिए पशु पालन प्रणालियाँ कैसे लाभदायक हैं?
Answer
Good practice of animal husbandry benefits farmers in the following ways:
(1) Use in agriculture for carting, irrigation and tilling
(2) Yields in good quality cattle
(3) Better quality of milk production
पशु कृषि पशुपालन के विधियों में से एक है जो किसानों के लिए सबसे अधिक लाभकारी होती है| इस विधि के उपयोग से कृषि कार्य के लिए पशुओं की बेहतर नस्लों का उत्पादन किया जा सकता है| कृषि कार्य के लिए पशुओं को कृषि क्षेत्र में हल चलाने, सिंचाई तथा बोझा ढोने में लगाया जाता है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 7:
What are the benefits of cattle farming?
पशु पालन के क्या लाभ हैं?
Answer
Cattle farming is beneficial in the following ways:
(1) Good breed of draught animals can be obtained.
(2) Milk production is increased by high yielding animals.
(3) Good quality of meat, fibre and skin can be obtained.
पशु पालन के निम्नलिखित लाभ हैं :
(1) अच्छी गुणवत्ता तथा मात्रा में दूध का उत्पादन किया जा सकता है|
(2) कृषि कार्य के लिए पशुओं का उत्पादन किया जा सकता है|
(3) वांछित गुणों वाले दो नस्लों का संकरण करके नई नस्ल का उत्पादन किया जा सकता है जिनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक होती है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 8:
For increasing production, what is common in poultry, fisheries and bee-keeping?
उत्पादन बढ़ाने के लिए कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन तथा मधुमक्खी पालन में क्या समानताएँ हैं?
Answer
Through cross breeding, the production of poultry, fisheries and bee-keeping can be increased.
उत्पादन बढ़ाने के लिए कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन तथा मधुमक्खी पालन में समानता उचित प्रबंधन तकनीक का प्रयोग है| फार्मों की नियमित सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण है| उचित तापमान का निर्धारण रोगों का उपचार तथा रोकथाम भी पशुओं की संख्या में वृद्धि करने के लिए आवश्यक है|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Question 9:
How do you differentiate between capture fishing, mariculture and aquaculture?
प्रग्रहण मत्स्यन, मेरीकल्चर तथा जल संवर्धन में क्या अंतर है?
Answer
(1) Capture fishing the method of obtaining fishes from natural resources.
(2) Mariculture is the culture of marine fishes for commercial use.
(3) Aquaculture involves the production of aquatic animals that are of high economic value such as prawns, lobsters, fishes, crabs, etc.
(1) प्राकृतिक स्रोतों से मछली प्राप्त करने की विधि को प्रग्रहण मत्स्यन कहते हैं|
(2) व्यावसायिक उपयोग के लिए समुद्री मछलियों का संवर्धन मेरीकल्चर कहलाता है|
(3) जल संवर्धन में जलीय जीवों का उत्पादन शामिल है जिसके आर्थिक मूल्य अधिक होते हैं, जैसे- झींगा मछली, केंकड़ा, मछली इत्यादि|
NCERT Solutions of Class 9 Science Ch-12 Improvement in Food Resources
Read Also: Class 9 Science Ch-1 Matter in Our Surroundings
Read Also: Class 9 Science Ch-2 Is Matter Around Us Pure?
Read Also: Class 9 Science Ch-3 Atoms and Molecule
Read Also: Class 9 Science Ch-4 Structure of the Atom
Read Also: Class 9 Science Ch-5 The Fundamental Unit of Life
Read Also: Class 9 Science Ch-6 Tissues
Read Also: Class 9 Science Ch-7 Motion
Read Also: Class 9 Science Ch-8 Force and Laws of Motion
Read Also: Class 9 Science Ch-9 Gravitation
Read Also: Class 9 Science Ch-10 Work and Energy
Read Also: Class 9 Science Ch-11 Sound