NCERT Solutions for Class 11 History Chapter 4 The Three Orders तीन वर्ग
Important Questions for Class 11 History Chapter 4
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Question 1:
Describe two features of early feudal society in France.
फ्रांस के प्रारंभिक सामंती सामाज के दो लक्षणों का वर्णन कीजिए ।
Answer
फ्रांस के प्रारंभिक सामंती समाज के दो लक्षण निम्नलिखित हैं- फ्रांसीसी समाज मुख्य रूप से तीन वर्गों में विभाजित था:
(1) पादरी
(2) अभिजात वर्ग
(3) कृषक वर्ग
पश्चिमी चर्च के अध्यक्ष पोप होते थे और कैथोलिक चर्च से संबंध रखते थे। चर्को तथा पादरियों पर राजा का नियंत्रण नहीं रहता था। अभिजात वर्ग राजा पर निर्भर रहता था, किंतु तृतीय वर्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। संसार में सर्वप्रथम सामंतवाद का उदय फ्रांस में हुआ। किसान अपने खेतों पर काम के रूप में सेवा प्रदान करते थे और जरूरत पड़ने पर वे उन्हें सैनिक सुरक्षा प्रदान करते थे।
NCERT Solutions for Class 11 History Chapter 4 The Three Orders तीन वर्ग
Question 2:
How did long-term changes in population levels affect economy and society in Europe?
जनसंख्या के स्तर में होने वाली लंबी अवधि के परिवर्तनों ने किस प्रकार यूरोप की अर्थव्यवस्था और समाज को प्रभावित किया?
Answer
कृषि में विस्तार के साथ ही उससे संबद्ध तीन क्षेत्रों जनसंख्या , व्यापार और नगरों का विस्तार हुआ। यूरोप की जनसंख्या जो 1000 में लगभग 420 लाख थी बढ़कर 1200 में लगभग 620 लाख और 1300 में 730 लाख हो गई। बेहतर आहार का अर्थ लंबी जीवन अवधि था । तेरहवीं सदी तक एक औसत यूरोपीय आठवीं सदी की तुलना में दस वर्ष अधिक जी सकता था । पुरुषों की तुलना में स्त्रियों और बालिकाओं की जीवन अवधि छोटी होती थी
क्योंकि पुरुष बेहतर भोजन करते थे। ग्यारहवीं सदी में कृषि के विस्तार से जनसंख्या में वृद्धि हुई, जिससे नगरों का भी विकास होने लगा । नगरों में हाट-बाजार और वाणिज्य केंद्र स्थापित हुए, जिससे अर्थव्यवस्था गतिशील बनी । लोग नगरों में बसने लगे, और समय के साथ पश्चिम एशिया के साथ व्यापारिक मार्ग भी विकसित हो गए।
NCERT Solutions for Class 11 History Chapter 4 The Three Orders तीन वर्ग
Question 3:
Why did knights become a distinct group, and when did they decline?
नाइट एक अलग वर्ग क्यों बने और उनका पतन कब हुआ?
Answer
यूरोप में नौवीं सदी के दौरान युद्ध अधिकतर होते रहते थे। शौकिया कृषक सैनिक इस युद्ध के लिए पर्याप्त नहीं थे और कुशल अश्वसेना की आवश्यकता थी। इसने एक नए वर्ग को उत्पन्न किया जिसे नाइट कहा जाता था। वे लार्ड से उस प्रकार संबद्ध थे जैसे लार्ड राजा से संबद्ध था। लार्ड नाइट को जमीन देता था तथा उसकी सुरक्षा का वचन देता था। उसके बदले में नाइट अपने लार्ड को एक निश्चित धनराशि देता था और युद्ध में उसकी तरफ से लड़ने का वचन देता था। बारहवीं सदी के शुरुआती वर्षों में नाइट समूह का पतन हो गया।
NCERT Solutions for Class 11 History Chapter 4 The Three Orders तीन वर्ग
Question 4:
What was the function of medieval monasteries?
मध्यकालीन मठों के प्रमुख कार्य कौन-कौन से थे?
Answer
मठों का मुख्य कार्य विभिन्न स्थानों पर धर्म का प्रचार-प्रसार करना था । वहाँ अध्ययन के साथ-साथ अन्य कलाएँ भी सिखाई जाती थीं ।आबेस हिल्डेगार्ड एक प्रतिभाशाली संगीतज्ञ था , जिसने चर्च की प्रार्थनाओं में सामुदायिक गायन की परंपरा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
NCERT Solutions for Class 11 History Chapter 4 The Three Orders तीन वर्ग
Question 5:
Imagine and describe a day in the life of a craftsman in a medieval French town.
मध्यकालीन फ्रांस के नगर में एक शिल्पकार के एक दिन के जीवन की कल्पना कीजिए और इसका वर्णन कीजिए ।
Answer
मध्यकाल में फ्रांस के कारीगर अपने काम में बहुत कुशल थे। वे अपनी-अपनी श्रेणी के सदस्य थे। वे एक निश्चित मानक के अनुसार वस्तुओं का उत्पादन करते थे, ताकि उनकी गुणवत्ता बनी रहे। वे अपने साथी सदस्यों की सामाजिक एवं आर्थिक आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखते थे।
NCERT Solutions for Class 11 History Chapter 4 The Three Orders तीन वर्ग
Question 6:
Compare the conditions of life for a French serf and a Roman slave.
फ्रांस के सर्फ और रोम के दास के जीवन की दशा की तुलना कीजिए ।
Answer
फ्रांस के सर्फ़ ओर रोम के दास के जीवन में शोषण की प्रमुखता थी, किंतु उन दोनों के जीवन-शैली कुछ अंतर भी मौजूद थे। रोमन समाज के तीन प्रमुख वर्गों में से सबसे निचला दर्जा दास वर्ग का था, जिसे पूर्णरूप से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्वतंत्रता के अधिकारों से अलग रखा गया था। उसे सामाजिक न्याय की प्राप्ति नहीं थी। रोमन दासों के साथ पशुओं जैसा व्यवहार किया जाता था। उन्हें जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित रखा गया था, परंतु कालांतर में उच्च वर्ग द्वारा उनके प्रति कुछ सहानुभूति दिखलाई गई। इसके साथ ही, दास प्रथा का सबसे बुरा प्रभाव वहाँ के समाज पर पड़ा। दास को लेकर रोमन समाज में प्रायः संघर्ष होते रहते थे। कई बार मनोरंजन के लिए उन्हें जंगली पशुओं के सामने डाल दिया जाता था।
दासों की तत्कालीन दशा बद से बदतर थी। फ्रांस में सर्फ़ दास किसान थे और यह किसानों का निम्नतम वर्ग था। इनकी समाज में काफी संख्या थी। उन पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए थे। उदाहरण के लिए, उन्हें अपने मालिकों से खेती के लिए भूमि उपज का एक निश्चित भाग उन्हें देना पड़ता था। सर्कों को अपने भूस्वामियों के खेतों पर बिना पैसे के काम यानी बेगार करना पड़ता था और मज़दूरी दिए बिना ही उनसे मकान बनवाये जाते थे, लकड़ी कटवाई – चिराई की जाती थी, पानी भराने जैसे घरेलू काम भी करवाये जाते थे। यदि वे आजाद या मुक्त होने का प्रयत्न करते थे तो उन्हें पकड़कर कठोर सजा दी जाती थी। इस प्रकार रोमन दासों वे फ्रांस के सफ़ की जीवन शैली में कोई विशेष अंतर नहीं था। हम कह सकते हैं कि दोनों का जीवन पशु जैसा ही था।
NCERT Solutions for Class 11 History Chapter 4 The Three Orders तीन वर्ग

