Important Questions for Class 10 Science Ch 5 Life Processes जैव प्रक्रम
MCQ (1 Marks)
Question 1:
The valves in the human heart ensure that :
(i) Oxygen-rich blood flows from left atrium to left ventricle only.
(ii) Deoxygenated blood flows from left atrium to left ventricle only.
(iii) Oxygen-rich blood flows from right atrium to right ventricle only.
(iv) Deoxygenated blood flows from right atrium to right ventricle only.
(A) (i) and (iii)
(B) (ii) and (iv)
(C) (i) and (iv)
(D) (ii) and (iii)
मानव हृदय में वाल्व यह सुनिश्चित करते है कि:
(i) ऑक्सीजन प्रचुर रुधिर केवल बाएँ आलिंद से बाएँ निलय में ही प्रवाहित हो।
(ii) विऑक्सीजनित प्रचुर रुधिर केवल बाएँ आलिंद से बाएँ निलय में ही प्रवाहित हो।।
(iii) ऑक्सीजन प्रचुर रुधिर केवल दाएँ आलिंद से दाएँ निलय में ही प्रवाहित हो।
(iv) विऑक्सीजनित प्रचुर रुधिर केवल दाएँ आलिंद से दाएँ निलय में ही प्रवाहित हो।
(A) (i) और (iii)
(B) (ii) और (iv)
(C) (i) और (iv)
(D) (ii) और (iii)
Question 2:
A stomata closes when :
(i) it needs carbon dioxide for photosynthesis.
(ii) it does not need carbon dioxide for photosynthesis.
(iii) water flows out of the guard cells.
(iv) water flows into the guard cells.
The correct reason(s) in this process is/are :
(a) (i) only
(b) (i) and (iii)
(c) (ii) and (iii)
(d) (ii) and (iv)
रंध्र तब बंद होता है जब :
(i) प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बनडाइऑक्सइड की आवश्यकता होती है।
(ii) प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बनडाइऑक्सइड की आवश्यकता नहीं होती है।
(iii) द्वार कोशिकाओं से पानी बाहर चला जाता है।
(iv) द्वार कोशिकाओं से पानी भीतर चला जाता है।
(a) (i) only
(b) (i) and (iii)
(c) (ii) and (iii)
(d) (ii) and (iv)
Important Questions for Class 10 Science Chapter 5 Life Processes जैव प्रक्रम
Assertion-Statement (1 Marks)
Question 1:
Assertion (A) : Transpirational pull helps in the absorption and upward movement of water and dissolved minerals in plants.
Reason (R) : The effect of root pressure in transport of water is more significant at night.
अनभकथन (A) : वाष्पोत्सर्जन कर्षण पादपों में जल तथा उसमें विलेय खनिज लवणों के अवशेषण और उपरिमुखी गति में सहायक होता है ।
कारण (R) : जल के वहन मूल दाब रात्रि के समय विशेष प्रभावी होता है ।
Question 2:
Assertion (A): The rate of breathing in aquatic organisms is much faster than in terrestrial organisms.
Reason (R): The amount of oxygen dissolved in water is very high as compared to the amount of oxygen in air.
अनभकथन (A) : स्थलीय जीवन की तुलना में जलीय जीवों की श्वसन-दर अधिक तीव्र होती है।
कारण (R) : वायु में ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में पानी में घुली ऑक्सीजन की मात्रा बहुत अधिक होती है।
Important Questions for Class 10 Science Chapter 5 Life Processes जैव प्रक्रम
2 Marks
Question 1:
Give reasons :
(a) During a breathing cycle, the lungs always contain a residual volume of air.
(b) As compared to oxygen, carbon dioxide is mostly transported in dissolved form in our blood.
कारण दीजिए :
(क) श्वास चक्र में, फुफ्फुस सदैव ही वायु का अवशिष्ट आयतन रखते है।
(ख) ऑक्सीजन की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन हमारे रुधिर में विलेय अवस्था में होता है ।
Question 2:
State one role of each of the following in human digestive system:
(i) Hydrochloric acid
(ii) Villi
(iii) Anal Sphincter
(iv) Lipase
मानव पाचन तंत्र में निम्नलिखित में प्रत्येक की एक भूमिका का उल्लेख कीजिए:
(i) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(ii) दीर्घरोम
(iii) गुदा अवरोधिनी
(iv) लाइपेस
Important Questions for Class 10 Science Chapter 5 Life Processes जैव प्रक्रम
3 Marks
Question 1:
Explain the process of translocation of food and other substances in the phloem of plants.
पादपों के फ्लोएम में भोजन तथा दूसरे पदार्थों के स्थानन्तरण की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।
Question 2:
Differentiate between xylem and phloem on the basis of the following :
(i) Direction of transport of the substances
(ii) Major driving forces involved in the transport
(iii) Nature of the substance(s) transported
जाइलम और फ्लोएम के बीच निम्नलिखित आधार पर अंतर कीजिए:
(i) पदार्थों के परिवहन की दिशा
(ii) परिवहन में सम्मिलित मुख्य प्रेरक बल
(iii) वहन किए जाने वाले पदार्थ/ पदार्थों की प्रकृति
Question 3:
(a) Write the end products of the breakdown of pyruvate in yeast cells and in our muscle cells under anaerobic conditions.
(b) In which part of the cell does the above process take place ?
(क) अवायवीय स्तिथियों पायरूवेट के विखण्डन के यीस्ट कोशिकाओं और हमारी पेशी कोशिकाओं में अंतिम उत्पादों का उल्लेख कीजिए।
(ख) कोशिका के किस भाग में उपर्युक्त प्रक्रिया होती है?
Question 3:
Why is respiratory pigment needed in multicellular organisms with large body size?
बड़े साइज के शरीर वाले बहुकोशिक जीवों को श्वसन वर्णक की आवश्यकता क्यों होती है?
Question 4:
Give reasons:
(a) Rings of cartilage are present in the throat.
(b) Lungs always contain a residual volume of air.
(c) The diaphragm flattens and ribs are lifted up when we breathe in.
(d) Walls of alveoli contain extensive network of blood vessels.
निम्नलिखित के लिए कारण दीजिए:
(a) कंठ में उपास्थियों के वलय उपस्थित होते हैं।
(b) फुफ्फुसों में सदैव वायु का अवशिष्ट आयतन रहता है।
(c) जब हम श्वास लेते है तो हमारी पसलियाँ ऊपर उठती है और डायफ्राम चपटा हो जाता है।
(d) कूपिकाओं की भित्ति में रुधिर वाहिकाओं का विस्तीर्ण जाल होता है।
Important Questions for Class 10 Science Chapter 5 Life Processes जैव प्रक्रम