Important Questions for Class 9 History Chapter 3 Nazism and the Rise of Hitler नात्सीवाद और हिटलर का उदय
MCQ
Question 1:
Which event allowed Hitler to consolidate power and eliminate his political rivals, leading to the establishment of a dictatorship in Germany?
(a) The Great Depression
(b) Establishment of concentration camps
(c) The Treaty of Versailles
(d) Fire that broke out in the German Parliament building
किस घटना ने हिटलर को सत्ता को मजबूत करने और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने का अवसर प्रदान किया, जिससे जर्मनी में तानाशाही की स्थापना हुई?
(a) महामंदी
(b) कंसन्ट्रेशन कैंप की स्थापना
(c) वर्साय की संधि
(d) जर्मन संसद भवन में लगी आग
Question 2:
Identify the main supporting group of the Weimar Republic the and choose correct option –
I. Radicals
II. Socialists
III. Catholics
IV. Democrats
Options:
(a) Only I is correct (b) Only I and II are correct. (c) Only I, II and III are correct. (d) Only II, III and Iv are correct.
वाइमर गणराज्य के मुख्य समर्थक समूहों की पहचान करके सही विकल्प का चयन कीजिए –
I. रेडिकल
II. समाजवादी
III. कैथोलिक
IV. डेमोक्रेट्स
(a) केवल I सही है (b) केवल I और II सही हैं (c) केवल I, II और III सही हैं (d)केवल II, III और IV सही हैं
4 Marks
Question 1:
If you were a youth in Hitler’s Germany, what kind of role would you have to play? Explain with examples.
यदि आप हिटलर शासित जर्मनी में एक युवा होते तो आपको किस प्रकार की भूमिका का निर्वहन करना पड़ता? उदाहरणों सहित समझाइए।
Question 2:
Hitler gained massive public support on the strength of his propaganda.” Analyze the statement.
अपनी प्रचार कला के बल पर हिटलर ने बड़े पैमाने पर जनसमर्थन हासिल किया।” – कथन का विश्लेषण कीजिए।