Important Questions for Class 9 Science Chapter 11 Sound ध्वनि
Question 1:
What is Ultrasonic Sound? Name any two animals can produce ultrasonic sound.
पराश्रव्य ध्वनि किसे कहते हैं? किन्हीं दो जन्तुओं के नाम बताइए जो पराश्रव्य ध्वनि को उत्पन्न करते हैं?
Question 2:
What is an Echo? What should be minimum distance required between reflecting surface and audience for echo?
प्रतिध्वनि किसे कहते हैं? किसी प्रतिध्वनि के लिए, परावर्तित सतह तथा श्रोता के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए?
Question 3:
What is the frequency of sound wave whose time period is 0.05 sec?
एक ध्वनि तरंग जिसका आवर्तकाल 0.05 sec है। इस ध्वनि की आवृत्ति क्या होगी?