Important Questions for Class 9 Science Chapter 4 Structure of the Atom परमाणु की संरचना
Question 1:
What do you understand by the term ‘isotopes’? Share any two uses of isotopes in various fields.
‘समस्थानिक’ शब्द से आप क्या समझते हैं? विभिन्न क्षेत्रों में समस्थानिक के कोई दो उपयोग सांझा करिए।
Question 2:
(a) How many electrons can be accommodated in K, L and M shell of an atom?
(a) एक परमाणु के K, L एवं M कक्ष में कितने इलेक्ट्रॉन उपस्थित हो सकते हैं?
(b) Write electron distribution (configuration) of Mg⁺⁺ and Mg (Atomic Number 12).
(b) Mg⁺⁺ और Mg का इलेक्ट्रॉन (विन्यास) वितरण लिखिए। (परमाणु संख्या = 12)
Question 3:
(a) Why do He, Ne and Ar have zero valency?
(a) He, Ne तथा Ar की संयोजकता शून्य होती है, क्यों?
(b) Write the symbols of the following elements:
(i) Silicon
(ii) Silver
(iii) Sulphur
(iv) Sodium
(b) निम्नलिखित तत्वों के प्रतीक लिखिए :
(i) सिलिकॉन
(ii) चाँदी (सिल्वर)
(iii) सल्फर
(iv) सोडियम