MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 11 Naubatakhane Mei Ibadat क्षितिज पाठ 11 यातींद्र मिश्र (नौबतखाने में इबादत)
NCERT Solutin for Class 10 Hindi क्षितिज पाठ 11 यातींद्र मिश्र (नौबतखाने में इबादत)
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रश्न 1:
काशी में हनुमान की उपासना किस रूप में होती है?
(A) कलाओं के स्वामी के रूप में
(B) नृत्य के जनक के रूप में
(C) शिव के अवतार के रूप में
(D) एक अच्छे कलाकार के रूप में
उत्तर:
(D) एक अच्छे कलाकार के रूप में
प्रश्न 2:
काशी को ‘संस्कृति की पाठशाला’ क्यों कहा गया है?
(A) यहाँ के शिक्षण संस्थान शास्त्रीय गायन को बहुत प्रोत्साहित करते हैं।
(B) यहाँ के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में ‘संस्कृति’, विषय के रूप में पढ़ाया जाता है।
(C) यहाँ के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में ‘संस्कृति’ अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाता है।
(D) यहाँ संपूर्ण भारतीय संस्कृति की छाप देखी जा सकती है।
उत्तर:
(D) यहाँ संपूर्ण भारतीय संस्कृति की छाप देखी जा सकती है।
प्रश्न 3:
काशी के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? उचित विकल्प छाँटकर लिखिए।
I. इसे शास्त्रों में आनंदकानन कहा गया है।
II. यहाँ संगीत और भक्ति एक-दूसरे में रचे-बसे हैं।
III. यहाँ पर संस्कृत शिक्षण के लिए एक पाठशाला का निर्माण हुआ है।
विकल्प :
(A) केवल I और II सही हैं।
(B) केवल I और III सही हैं।
(C) केवल III सही है।
(D) केवल II और III सही हैं।
उत्तर:
(D) केवल II और III सही हैं।
प्रश्न 4:
‘बिस्मिल्ला ख़ाँ का मतलब उनकी शहनाई है,’ ऐसा क्यों?
(A) बिस्मिल्ला ख़ाँ का वजूद शहनाई के बिना कुछ भी नहीं।
(B) बिस्मिल्ला ख़ाँ की शहनाई ने उनको पूरी दुनिया में पहचान दिलाई।
(C) बिस्मिल्ला ख़ाँ की शहनाई सबसे अलग और अनोखी है।
(D) बिस्मिल्ला ख़ाँ और शहनाई एक-दूसरे के पर्याय हैं।
उत्तर:
(D) बिस्मिल्ला ख़ाँ और शहनाई एक-दूसरे के पर्याय हैं।
MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 11 Naubatakhane Mei Ibadat क्षितिज पाठ 11 यातींद्र मिश्र (नौबतखाने में इबादत)
प्रश्न 5:
काशी को ‘संस्कृति की पाठशाला’ क्यों कहा गया है?
(A) अत्यंत प्राचीन होने के कारण
(B) संस्कृत पढ़न-पाठन की सुविधा के कारण
(C) सांप्रदायिक सद्भाव की विशेषता के कारण
(D) कला, साहित्य और अध्यात्म का सम्मिलित रूप होने के कारण
उत्तर:
(D) कला, साहित्य और अध्यात्म का सम्मिलित रूप होने के कारण
MCQ Questions for Class 10 Hindi Ch 11 Naubatakhane Mei Ibadat क्षितिज पाठ 11 यातींद्र मिश्र (नौबतखाने में इबादत)

