Important Questions for Class 9 History Chapter 2 Socialism in Europe and the Russian Revolution यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति
Table of Contents
MCQ
Question 1:
Two statements are given below. They are Assertion (A) and Reason (R). Read both the statements and choose the correct option. [Q 1 & 2]
नीचे दो कथन, अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में दिए गये हैं। कथनों को पढिए और सही विकल्प का चयन कीजिए:
Options:
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).
(b) Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A).
(c) (A) is correct but (R) is wrong.
(d) (A) is wrong but (R) is correct.
विकल्प:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।
- Assertion (A): The nobility had monopolised all the higher positions in government.
Reason (R): Stalin declared peace and announced his decision to withdraw from the First World War.
अभिकथन (A): कुलीन वर्ग ने सरकार में सभी उच्च पदों पर एकाधिकार कर लिया था।
कारण (R): स्टालिन ने शांति की घोषणा की और प्रथम विश्व युद्ध से हटने के अपने फैसले की घोषणा की। - Assertion (A) : Socialists were supporters of private property.
Reason (R) : Socialists believed that the system of private ownership of property is the root of all social ills.
अभिकथन (A): समाजवादी निजी संपत्ति के समर्थक थे।
कारण (A): समाजवादी मानते थे कि संपत्ति के निजी स्वामित्व की व्यवस्था ही सारी समस्याओं की जड़ है।
Question 2:
What were the demands made by the workers in St. Petersburg who went on strike?
(i) Reduction of working hours to eight hours
(ii) Increase in wages
(iii) Improvement in working condition
सेंट पीटर्सबर्ग में हड़ताल पर गए श्रमिकों की क्या माँगें थीं?
(i) काम के समय को घटाकर आठ घंटे करना
(ii) मज़दूरी में वृद्धि
(iii) काम करने की स्थिति में सुधार
Options:
(a) (i) and (ii)
(b) (ii) and (iii)
(c) (i), (ii) and (iii)
(d) (i) and (iii)
Important Questions for Class 9 History Chapter 2 Socialism in Europe and the Russian Revolution यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति
3 Marks
Question 1:
Describe the effects of the February Revolution.
फरवरी क्रांति के प्रभावों का वर्णन कीजिए।
Question 2:
‘यूरोप में समाजवाद का आना एक क्रांतिकारी घटना थी।’ कथन के समर्थन में तर्क दीजिए।
‘The coming of socialism to Europe was a revolutionary event.’ Give an argument in support of statement.