Important Questions for Class 12 History Chapter 12 Framing the Constitution संविधान का निर्माण
Question 1:
Two statements as Assertion (A) and Reason (R) are given below. Read the following carefully and choose the correct option:
Assertion (A) : The discussions within the Constituent Assembly were also influenced by the opinion expressed by the public.
Reason (R) : Public was also asked to send in their views on what needed to be done.
(a) Both Assertion (A) and Reason (R) are true and Reason (R) is the correct explanation of the Assertion (A).
(b) Both Assertion (A) and Reason (R) are true, but Reason (R) is not the correct explanation of the Assertion (A).
(c) Assertion (A) is true, but Reason (R) is false.
(d) Assertion (A) is false, but Reason (R) is true.
नीचे दो कथन दिए गए हैं, अभिकथन (A) और कारण (R)। निम्नलिखित का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए, सही विकल्प का चयन कीजिए :
अभिकथन (A) : संविधान सभा में हुई चर्चाएँ जनता द्वारा व्यक्त किए गए मतों से भी प्रभावित थीं।
कारण (R) : जनता से संविधान बनाने के लिए सुझाव व सुधार भेजे जाने का आग्रह किया गया था।
(a) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सत्य हैं और कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) अभिकथन (A) सत्य है, परन्तु कारण (R) असत्य है।
(d) अभिकथन (A) असत्य है, परन्तु कारण (R) सत्य है।